MP Ke Dewas : a procession took out while beating a woman half-naked on the middle road, video went viral, case registered against 11 people
MP Ke Dewas : देवास जिले के आदिवासी क्षेत्र उदयनगर के ग्राम बोरपड़ाव में शर्मनाक करतूत, महिला के बाल खींचकर जमकर पीटा, कंधे पर पति को बैठा निकाला जुलूस… महिला और प्रेमी हरिसिंह को पहनाई जूते-चप्पल की माला… MP Ke Dewas
ये भी पढ़े –Zero figure वाली भाभी ने हे चक-चक गाने पर मटकाई कमर, तो मचा बवाल,देखें Video

मप्र के देवास जिले के आदिवासी बहुल उदयनगर के बोरपड़ाव गांव में मानवता को शर्मसार कर देने वाली घटना सामने आई है. रविवार को जब महिला अपने प्रेमी के घर मिली तो गांव में पति को महिला के कंधे पर बैठाकर जुलूस निकाला गया. गांव में जमा भीड़ में से कुछ लोगों ने महिला के साथ मारपीट की खुद पति ने भी जमकर पीटा. पिटाई के दौरान महिला जमीन पर भी गिरी… MP Ke Dewas
लेकिन मदद के बदले लोग हंसते रहे. इस दौरान कई लोग उसके सिर के बाल काटने की बात भी करते रहे. बाल खींचकर महिला को पीटने पर भी किस का दिल नहीं पसीजा…बल्कि गांव के लोग तमाशा देखते रहे. MP Ke Dewas

बोरपड़ाव गांव का यह वीडियो अब सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि महिला 24 जून की रात को घर से चली गई थी।पति ने तलाश भी किया लेकिन वह नहीं मिली।उदयनगर थाने में उसकी गुमशुदगी दर्ज कराई गई।बाद में पता चला कि महिला गांव में ही उसके प्रेमी हरिसिंह के घर रह रही है। जब तलाशी ली तो महिला घर में ही मिली. MP Ke Dewas
बता दे कि देवास जिले के उदयनगर थाना क्षेत्र के बोरपड़ाव गांव में आज भी अमानवीयता पाश्विकता के चलते आदिवासी समुदाय में एक महिला से बर्बरता और दानवीयता का नंगा नाच किया गया ।महिला को अर्धनग्न कर भीड़ में पति सहित अन्य ने जमकर पीटा…

आज देश में जहां आदिवासी समुदाय की महिला को राष्ट्र के सर्वोच्च राष्ट्रपति पद पर आसीन कर सम्मानित की जाने की कवायद चल रही है वहीं मध्यप्रदेश में महिला सशक्तिकरण के साथ महिलाओं को आगे बढ़ाने एवं उनकी सुरक्षा की बाते तो की जाती है लेकिन देवास जिले के आदिवासी बहुल इलाके में एक आदिवासी महिला के साथ आज भी अमानवीय पाश्विक्ता का ये प्रदर्शन सवालिया निशान खड़े कर रहा है………वीडियो में महिला के साथ जमकर मारपीट की गई उसे व उसके प्रेमी हरिसिंह को जुते-चप्पल की माला पहनाकर गांव में जुलूस निकाला.
महिला और उसके प्रेमी को जूते की माला भी पहनाई गई इस दौरान पुलिसकर्मी तमाशबीन बना रहा…एडिशनल एसपी ग्रामीण के मुताबिक उदयनगर पुलिस ने पति मांगीलाल सहित 11 आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज कर अब तक 09 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है… और जो भी दोषी होंगे उनके खिलाफ वैधानिक कार्रवाई की जाएगी.
यह भी पढ़े – Periods का दर्द समझ रही थी छात्रा, टॉयलेट गई तो हो गई डिलीवरी, इस घटना से सब हैरान
