Friday, April 26, 2024
HomeBollyWoodMP : Kamal Nath’s का बड़ा ऐलान, कांग्रेस का मेयर बना तो...

MP : Kamal Nath’s का बड़ा ऐलान, कांग्रेस का मेयर बना तो दैनिक वेतन भोगी होंगे परमानेंट

- Advertisement -

MP: Kamal Nath’s big announcement, if he becomes the mayor of Congress, then daily wage earners will be permanent

MP: Kamal Nath’s big announcement भोपाल/छिंदवाड़ा, 2 जुलाई – मध्य प्रदेश में नगर निकाय चुनाव का प्रचार जोर शोर से चल रहा है. भाजपा कांग्रेस और आप दल मतदाताओं को लुभाने के सभी के प्रयास कर रहे हैं.इस बीच पूर्व सीएम और कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ ने बड़ा तम्प चला है. उन्होंने ऐलान किया कि कांग्रेस के महापौर प्रत्याशी के जीतने पर दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को परमानेंट करने की घोषणा की है. Kamal Nath’s

- Advertisement -

बता दे की कमलनाथ ने शनिवार को छिंदवाड़ा में पत्रकार वार्ता से बात करते हुए कहा कि छिंदवाड़ा में पिछले 40 साल में जो विकास कार्य मैंने किए उसी के बल पर यहां का कोई भी नौजवान छाती ठोककर कह सकता है कि मैं छिंदवाड़ा का रहने वाला हूं.भाजपा सिर्फ घोषणा करती हैं.हमने जो कहा उसे पूरा किया.

पूर्व सीएम ने मतदाताओं को कांग्रेस के पक्ष में रिझाने के लिए खा कहा कि छिंदवाड़ा में नगर निगम चुनाव के बाद कांग्रेस का महापौर बनेगा तो नगर निगम के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियों को परमानेंट किया जाएगा. ऐसे ही घोषणा उन्होंने इंदौर नगर निगम के लिए भी की है. Kamal Nath’s

यह भी देखियें –Urfi Javed 10 मिनट में बोरी से बनी स्टाइलिश ड्रेस पहनी , यूजर्स बोले – प्राइवेट पार्ट दिख रहा

MP : Kamal Nath’s का बड़ा ऐलान, कांग्रेस का मेयर बना तो दैनिक वेतन भोगी होंगे परमानेंट
photo by google

CM Shivraj पर निशाना साधते हुए कमलनाथ ने कहा कि मध्य प्रदेश के क्रिकेट खिलाडिय़ों की टीम ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी जीत कर प्रदेश का नाम रोशन किया है. लेकिन हमारे प्रदेश के मुख्यमंत्री ने तो झूठ बोलने में विश्व कप जीत लिया है। मैं 40 साल से छिंदवाड़ा का विकास कर रहा हूं, इससे शिवराज सिंह जी के पेट में दर्द होता है. उनको झूठ बोलते हुए बिल्कुल शर्म नहीं आता. Kamal Nath’s

पूर्व सीएम ने कहा कि छिंदवाड़ा के साथ उनका 40 साल का नाता है, यह मेरे दिल में बस्ता हैं उन्होंने छिंदवाड़ा में क्या-क्या विकास कार्य किए हैं यह उन्हें जनता को याद दिलाने की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री शिवराज चौहान एक-दो योजनाओं की घोषणा कर जनता को भ्रमित नहीं कर सकते हैं,उन्हें मध्यप्रदेश की जनता समझ चुकी हैं अब सबक सिखाने का वक्त हैं . Kamal Nath’s

यह भी देखियें – Boobs को लेकर हर लड़की के मन में आते हैं ये 5 ख्याल, जान कर यकीन करना होगा मुश्किल       

MP : Kamal Nath’s का बड़ा ऐलान, कांग्रेस का मेयर बना तो दैनिक वेतन भोगी होंगे परमानेंट
photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular