MP in Niwadi : Supporters of BJP candidate caught distributing 500 rupees with sweets box in MP’s Niwadi, police engaged in investigation
MP in Niwadi भाजपा प्रत्याशी ने मतदाताओं को लुभाने के लिए मिठाई के डिब्बे में ₹500 रखकर बांट रहे थे वही जब लोगों ने पुलिस से शिकायत की जहां मौके पर पहुंची पुलिस लोगों को पकड़ तो नहीं पाई हां मौके से मिठाई का डिब्बा और पैसे जरूर जब चुकी हैं इस घटना के बाद पूरे शहर में चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया है. MP in Niwadi
यह भी देखियें –Urfi Javed 10 मिनट में बोरी से बनी स्टाइलिश ड्रेस पहनी , यूजर्स बोले – प्राइवेट पार्ट दिख रहा

टीकमगढ़/निवाड़ी. मध्य प्रदेश में होने जा रहे नगरीय निकाय चुनाव के पहले चरण के मतदान का चुनावी प्रचार अंतिम दौर में है। ऐसे में सभी राजनीतिक दल मतदाताओं को लुभाने की हर संभव कोशिश करते नजर आ रहे हैं प्रत्याशी जीतने के लिए साम-दाम-दंड-भेद सब कुछ अपना रहे है. इसी घमासान के बीच मतदाताओं को लालच देकर वोट डलवाने के भी कई मामले सामने आ रहे हैं. ऐसा ही एक मामला टीकमगढ़ जिले से हालही में अलग हुए निवाड़ी जिले की नगर परिषद के वार्ड क्रमांक 1 में सामने आया. MP in Niwadi
रविवार की रात 9 बजे के लगभग वार्ड 1 का राजनैतिक पारा उस समय हाई हो गया, जब इलाके के लोगों ने कुछ लोगों को मिठाई बंटाते पकड़ लिया. ये लोग एक बोरी में मिठाई के डिब्बे रखे थे और घर-घर जाकर बांट रहे थे. जिले में मिठाई के साथ नोट बांटकर मतदान को प्रभावित करते हुए अपने पक्ष में वोटिंग कराने की कोशिश में लगे हैं इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है विश्वस्त सूत्रों की माने तो निर्दलीय प्रत्याशी की सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर डिब्बों में रखी मिठाई सहित 500- 500 रूपये के नोटों को जप्त कर शुरू की कार्यवाही, दरअसल यह पूरा मामला निवाड़ी नगर पंचायत के वार्ड क्रम्रांक 1 का है. MP in Niwadi
यह भी देखियें – Boobs को लेकर हर लड़की के मन में आते हैं ये 5 ख्याल, जान कर यकीन करना होगा मुश्किल

मिली जानकारी के अनुसार वार्ड क्रमांक 1 की निर्दलीय महिला प्रत्याशी कुंवरबाई व उसके पति मंटू कुशवाहा का कहना है कि भाजपा प्रत्याशी द्वारा मिठाई के डिब्बों में 500-500 रूपये के नोट रखकर मतदाताओं को बांटे जा रहे थे जिसे उन्होंने तीन चार मतदाताओं के घरों से पकडा है और पता नहीं चल पाया कि और कितने घरों में बांटे गये है. MP in Niwadi
वही इस मामले में पुलिस का कहना है कि वायरल वीडियों के संबंध में शिकायतकर्ता द्वारा तथा जिसके उपर आरोप लगाया गया है उसके द्वारा दोनों ने शिकायती आवेदन दिया है जिसकी जांच के बाद कार्यवाही की जायेंगी. MP in Niwadi
