Friday, March 29, 2024
HomeMadhya PradeshMP : इंदौर में अवैध हथियारों की बड़ी खेप बरामद: कार समेत...

MP : इंदौर में अवैध हथियारों की बड़ी खेप बरामद: कार समेत 40 पिस्टल, 36 मैगजीन, 5 जिंदा कारतूस छोड़ भागे आरोपी

- Advertisement -
- Advertisement -

Illegal arms holders caught in Indore, large quantities of weapons recovered: 40 pistols, 36 magazines, 5 live cartridges including car, accused fled

MP : इंदौर। मध्य प्रदेश के इंदौर में अवैध हथियारों के तस्करी मामले में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने अवैध हथियारों की बड़ी खेप पकड़ी है। क्राइम ब्रांच ने 40 पिस्टल, 36 मैगजीन, 05 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं।

हालांकि आरोपी पुलिस को चकमा देकर भागने में कामयाब रहे। पुलिस ने हरियाणा पासिंग की एक कार को भी जब्त किया है। आरोपी बड़वानी से हथियार की खेप लेकर आगरा की तरफ भाग रहे थे.

MP : जानकारी के अनुसार, सभी पिस्टल अत्याधुनिक तरीके से बनी हुई हैं और एक बार में 30 राउंड तक फायर करने वाली हैं। यह सभी अत्याधुनिक हथियार सिगलीगरों ने आर्डर पर तैयार किए थे। आरोपी बड़वानी से हथियारों की खेप लेकर आगरा की तरफ भाग रहे थे। सूचना पर पुलिस ने जब नाकाबंदी की तो आरोपियों ने हथियारों को छोड़कर जंगल की तरफ भाग गए। आरोपी इन हथियारों को डिमांड के मुताबिक अलग-अलग जगहों पर खपाने के प्रयास में थे फिलहाल अब पुलिस पकड़ी गई कार के नंबर के आधार पर आरोपियों तक पहुंचने की कवायत में लगी है.

पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि कुछ तस्कर हथियारों की तस्करी के लिए आगरा जा रहे हैं खबर लगते ही पुलिस ने नाकेबंदी करते हुए तस्करों को पकड़ने के लिए योजना बनाई. MP

जहां पर आरोपियों ने शासकीय वाहन को टक्कर मारकर वापस मानपुर की ओर भागे। पुलिस ने घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन आरोपी मानपुर के जंगलों के रास्ते गाड़ी छोड़कर फरार हो गए। पुलिस ने हरियाणा पासिंग गाड़ी से 40 पिस्टल, 36 मैगजीन 5 जिंदा कारतूस जब्त किए हैं। पुलिस ने कार को भी बरामद कर नम्बर के आधार पर आरोपियों की तलाश में जुट गई है. MP

यह भी पढ़े — Ananya-Shanaya ने पार्टी में पहनी छोटे कपड़े, इज्जत बचाने में छूटा पसीना

यह भी पढ़े — Sherlyn Chopra ने खोली साजिद खान की पोल,रो-रोकर बोलीं- सलमान खान का हैं हाथ !

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular