Thursday, March 28, 2024
HomeMadhya PradeshCM शिवराज का यह टीआई अपने इलाके में करवाता है गांजे की...

CM शिवराज का यह टीआई अपने इलाके में करवाता है गांजे की खेती ?

- Advertisement -

CM: सिंगरौली। सुनने में भले ही अटपटा लगता हो की एक जिम्मेदार(Responsible) अधिकारी क्या ऐसा कर सकता है लेकिन यह सोलह आने सच माना जा रहा है की सीएम शिवराज(CM Shivraj) का एक ऐसा टीआई(ti) है जो अपने थाना क्षेत्र(police station area) में गांजे की खेती(hemp cultivation) करवाता है और खुद हफ्ता वसूली में संलिप्त है। ऐसा ही मामला सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना(Chitrangi Thana) क्षेत्र में सुनने को मिला है।

- Advertisement -

सूत्र बताते हैं कि सिंगरौली जिले के चितरंगी थाना(Chitrangi Thana) क्षेत्र के कोरसर गांव(Korsar Village) में काफी लंबे अरसे से गांजे की खेती(hemp cultivation) की जा रही है। ऐसा भी नहीं है कि इस गांजे की खेती की जानकारी चितरंगी टीआई(ti) को नहीं है इसकी जानकारी उनके कार खास के द्वारा उनकी पदस्थापना के बाद ही दी गई थी। इसके अलावा गांजे(hemp) की खेती करने वाला कारोबारी खुद अपने घर में देसी महुआ शराब(Mahua Liquor) बनाकर लोगों को परोस रहा है. CM

इसकी शिकायत ग्रामीणों ने कई बार चितरंगी थाना प्रभारी को मौखिक रूप से की थी बताया जाता है कि इस गांव लंबे अरसे से गांजे की खेती का गोरखधंधा फल फूल रहा है। इसके अलावा क्षेत्र में गांजा ,शराब के अलावा मादक पदार्थ के कारोबार फल फूल रहे हैं इसके बावजूद टीआई के द्वारा कार्यवाही न किए जाने को लेकर लोगों में काफी आक्रोश दिखाई दे रहा है. CM 

बताया जाता है कि टीआई के द्वारा थाना क्षेत्र में चल रहे गोरखधंधे को लेकर लगाम कसने में हीला हवाली की जा रही है उसकी सबसे बड़ी वजह यह मानी जा रही है कि इन कारोबारियों से प्रतिमाह लाखों की वसूली की जाती है। टीआई के कारखास के द्वारा अवैध धंधा के कारोबारियों से वसूली करता है।

लहलहा रहा है गांजा

बता दें की चितरंगी के कोरसर गांव में लंबे अरसे से गांजा खेती का धंधा किया जा रहा है जहां एक गांजा कारोबारी अपने घर के पीछे तरफ चारों तरफ से झाड़ियों से पैक कर गांजे की खेती कर रहा है बताया जाता है कि यह कारोबारी जहां गांजे की खेती करता है वही घर में ही शराब बनाता है। इसके कारोबार की जानकारी गांव के सभी व्यक्तियों को मालूम है इन गांजा व शराब के चलते गांव के युवा पीढ़ी बर्बाद हो रही है और नशे ने संलिप्त है. CM

टीआई कराते हैं वसूली

स्थानीय सूत्रों की बातों पर गौर करें तो चितरंगी थाना प्रभारी के द्वारा कोरसर गांव मैं हो रही गांजे की खेती व शराब के इस कारोबार को लेकर टीआई चितरंगी के द्वारा प्रतिमाह अपने कार खास को भेजकर वसूली कराते हैं इसके अलावा पौड़ी, बरहट , धरौली और खैरा सहित विभिन्न क्षेत्रों में अवैध शराब का धंधा तेजी से चल रहा है। इसके बावजूद चितरंगी टीआई कुंभकरण निद्रा में सो रहे हैं और कारोबारी अपने कारोबार फैला रहे हैं।

यह भी पढ़े — Madhuri Dixit ने संजय दत्त से फोन पर कहा, मत खोलो मेरे पुराने राज, ये थी बड़ी वजह!

यह भी पढ़े — Aashram 3 Trailer : Esha Gupta ने 6 सीन्स में की सारी हदें पार, ट्रेलर देख फ़ैस अकेले में देखने की कर रहें प्लानिंग,देखें Video

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular