Tuesday, April 16, 2024
HomeMadhya PradeshMP : 'भारत माता की जय' बोलने पर बच्चें को किया बेइज्जत,...

MP : ‘भारत माता की जय’ बोलने पर बच्चें को किया बेइज्जत, बच्चें को सुनें 

- Advertisement -
- Advertisement -

MP Children were insulted for saying ‘Bharat Mata Ki Jai’ matter of christ sr. secondary school guna

MP : मध्य प्रदेश(madhya pradesh) के एक विद्यालय में ‘भारत माता की जय’(bharat mata ki jay) का घोष करने पर कथित तौर पर छात्र को पहले कॉलर पकड़कर लाइन से बाहर किया उसके बाद 4 पीरियड(period) तक उसे क्लास रूम(class room) के बाहर जमीन पर बैठा दिया हालांकि अब बच्चों के समर्थन के बाद स्कूल प्रबंधन(school management) बैकफुट(backfoot) पर है.

MP : गुना जेड मध्य प्रदेश(madhya pradesh) के एक विद्यालय(school) में भारत माता की जय(bharat mata ki jay) का घोष करने पर कथित तौर पर छात्र(student) को पहले कालर पकड़कर लाइन से बाहर किया उसके बाद उसे कई घंटों तक जमीन पर बैठा कर रखा बच्चे को सजा देने के पीछे स्कूल प्रबंधन(school management) का क्या मकसद है.

यह कहना जल्दबाजी होगा लेकिन जिस तरह से भारत माता की जय बोलने पर बच्चे के साथ पहले कालर पकड़ना और उसके बाद कई घंटों तक जमीन पर बैठाना यह समाज और देश के हित में तो कतई नहीं है.

बता दें कि गुना शहर के प्रतिष्ठित क्राइस्ट सीनियर सेकेंडरी स्कूल (Christ SR secondary school Guna) में जहां एक बच्चे ने महज राष्ट्रगान के बाद भारत माता की जय बोल दिया । उसके बाद वहीं पर खड़े एक सर ने उसके कॉलर पकड़ के बच्चे को लाइन से बाहर खींच लिया. MP

MP : 'भारत माता की जय' बोलने पर बच्चें को किया बेइज्जत, बच्चें को सुनें 
photo by google

इसके बाद बच्चे को तकरीबन 4 पीरियड तक जमीन पर बैठाए रखा. स्कूली बच्चा शिक्षकों के इस व्यवहार पर इस कदर आघात पहुंचा कि वह घर पहुंच कर खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. गनीमत यह रही कि बच्चे के हाव भाव को देखकर माता-पिता बिना देर किए उससे बात की और उसे आश्वस्त किया कि हर परिस्थितियों में वह सब उनके साथ हैं इसके बाद बच्चे ने माता-पिता से जो बात बताएं उसे सुनकर वह दंग रह गए. MP

इस पूरी घटना में माता-पिता की समझदारी ने एक बड़ी घटना होने से रोक लिया हालांकि जब बच्चे के साथ हुई घटना की जानकारी शहर में लगी तो कई अभिभावक सहित कई संगठनों ने स्कूल पहुंचकर भारत माता की जय कारे लगाने के साथ हनुमान चालीसा का पाठ भी किया लोगों का कहना था कि हनुमान चालीसा का पाठ करने का सिर्फ यही मकसद है कि देश विरोधी तत्वों को भगवान सद्बुद्धि दें जिस देश में रहते हैं उसी के साथ गद्दारी कर रहे हैं. MP

हालांकि प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने मोर्चा संभाल लिया और इस पूरे मामले को सुलझाने के लिए दोनों पक्षों के बीच मध्यस्थता कराई. MP

स्थानीय लोगों का आक्रोश देख स्कूल प्रबंधन तुरंत अभिभावक संघ से माफी मांगते हुए इस घटना की पुनरावृति नहीं होने का आश्वासन दिया.

सवाल यह उठता है कि जब हम भारत में रहते हैं तो भारत मां की जय क्यों नहीं बोल सकते जबकि भारत के अलावा अन्य देशों में भी भारत मां की जय बोला जाता है ऐसा ही एक घटनाक्रम क्राइस्ट स्कूल के 1 और बच्चे के साथ घटित हुआ था हालांकि उसके माता-पिता ने इस बात की जानकारी किसी को नहीं थी देखने लायक होगा कि इस गंभीर मुद्दे पर जिला प्रशासन स्कूल प्रबंधन पर क्या कार्यवाही करता है. MP

स्कूल प्रबंधन ने मामले में संज्ञान लेते हुए तुरंत एक आदेश जारी किया है जिसमें अब प्रार्थना के बाद भारत माता के नारे लगाए जाएंगे और संबंधित शिक्षक के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. MP

यह भी पढ़े — Janhvi Kapoor के इस हंसी में दिल हार बैठेंगे आप… अतरंगी कपड़ों में देख मुश्किल हो जाएगा नजरें हटाना

यह भी पढ़े — Ira Khan जुए में 25 करोड़ रूपए हारी , जानिए नुपुर और आमिर का रिएक्शन !

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular