Wednesday, April 24, 2024
HomeMadhya PradeshMP के रीवा में बस-ट्रक की टक्कर में 15 लोगों की दर्दनाक...

MP के रीवा में बस-ट्रक की टक्कर में 15 लोगों की दर्दनाक मौत,40 घायल

- Advertisement -
- Advertisement -

MP 15 people killed, 40 injured in bus-truck collision in MP’s Rewa

MP Rewa Road Accident: मध्य प्रदेश के रीवा में आज शनिवार सुबह NH 30 में एक दर्दनाक सडक हादसा हो गया. बस और ट्रक की भिड़ंत में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई.वहीं इस हादसे में 40 लोग घायल बताए जा रहे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है.

राहगीरों की सूचना के बाद सोहागी पुलिस मौके पर पहुंची और बस में फंसे यात्रियों को रेस्क्यू किया. गंभीर घायलों को एम्बुलेंस से त्योंथर सिविल अस्पताल समेत दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया. MP

MP के रीवा में बस-ट्रक की टक्कर में 15 लोगों की दर्दनाक मौत,40 घायल
photo by google

भोपाल: मध्य प्रदेश के रीवा में आज सुबह दर्दनाक हादसा हो गया और दीपावली में घर लौट रहे लोगों की खुशियां अचानक मातम में बदल गईं. रीवा के NH-30 सड़क में आज सुबह भीषण सड़क हादसे में बस और ट्रक समेत तीन वाहन आपस में टकरा गए, जिसमें 15 लोगों की मौत हो गयी. राहगीरों की सूचना के बाद मौके पर सोहागी पुलिस पहुचीं और यात्रियों का रेस्क्यू किया. जहाँ गंभीर घायलों को एम्बुलेंस से त्योंथर सिविल अस्पताल समेत दूसरे अस्पतालों में भर्ती कराया गया. MP

MP के रीवा में बस-ट्रक की टक्कर में 15 लोगों की दर्दनाक मौत,40 घायल
photo by google

बताया जा रहा है कि बस और ट्रक की यह भिड़ंत इतनी जोरदार थी कि बस में सवार 12 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 लोगों ने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया.बस में कुल 100 से ज्यादा यात्री सवार थे और मृतकों में से ज्यादातर यूपी और बिहार के रहने वाले थे. बताया जा रहा हैं कि  जो लोग केबिन और फ्रंट सीट पर बैठे थे, उनकी यात्रियों की मौतें हुई हैं. इस घटना पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दुख जताया है. बताया जा रहा है कि तीन गाड़ियां आपस में टकराई थीं और अब तक 15 लोगों के मरने की पुष्टि हो चुकी है. यह बस हैदराबाद से लखनऊ जा रही थी. MP

प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि बस का ब्रेक न लग पाने की वजह से यह दर्दनाक हादसा हुआ. हादसे के बाद कई लोग बस में फंस गए, मगर सोहागी पुलिस-प्रशासन की मुस्तैदी से उन्हें बाहर निकाला गया. ऐसे कई लोग हैं, जिनके हाथ-पैर इस हादसे में कट गए हैं. हादसा इतना बीभत्स था की देखने बालो की रूह काप गई. तीसरे वाहन के बारे में अब तक जानकारी सामने नहीं आई है. बस-ट्रक मौके पर है, मगर तीसरी गाड़ी फरार है. ये सभी लोग दिवाली का त्योहार मनाने के लिए अपने घर जा रहे थे.बस में छमता से अधिक यात्री बैठे हुए थे. MP

शुरुआती जांच में सामने आया है कि सड़क पर आगे चल रहे किसी और वाहन से ट्रक की टक्कर हुई थी, जिसकी वजह से ड्राइवर अचानक तेज ब्रेक लगा दिए और इसी दौरान  पीछे तेज रफ्तार में आ रही यात्री बस चालक बस की स्पीड को कंट्रोल नहीं कर पाया और बस ट्रक में जा घुसी, क्योंकि टक्कर सीधी थी इसलिए बस के केबिन में बैठे लोगों के साथ-साथ आगे की सीट पर बैठे यात्रियों की मौत हुई हैं. MP

फिलहाल, पुलिस टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगालने में जुट गई है, ताकि उस तीसरे वाहन का पता लगाया जा सके. ये सभी मृतक मजदूर बताए जा रहे हैं. बस में ज्यादातर यूपी के लोग सवार थे. इतना ही नहीं, बिहार और नेपाल के भी कुछ लोग बस में थे. फिलहाल, प्रशासन बस में सवार यात्रियों के परिजनों से संपर्क साधने में जुटा है. यूपी और बिहार के प्रशासनिक अमले को इस हादसे की जानकारी दे दी गई है और जल्द ही मृतकों की पहचान सामने आएगी. MP

यह भी पढ़े — Porn star सनी लियोन को आज भी बॉलीवुड में नहीं मिलती इज्जत , पति पति डेनियल भी कहने से पीछे..

यह भी पढ़े — Salman Khan की बिगड़ी तबीयत, करिश्मा कपूर हुई परेशान क्या हो गया भाई जान से प्यार !

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular