Tuesday, April 23, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyaModi Government का बड़ा फैसला,15 साल पुरानी सभी सरकारी गाड़ियां हो जाएंगी...

Modi Government का बड़ा फैसला,15 साल पुरानी सभी सरकारी गाड़ियां हो जाएंगी कंडम,रजिस्ट्रेशन भी होगा रद्द!

- Advertisement -

Vehicle Registration: लगातार बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए मोदी सरकार ने प्रदूषण नियंत्रण करने और सर्कुलर अर्थव्यवस्था(Circular economy)को बढ़ावा देने के लिए बड़ा फैसला लिया है. अब केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्रालय ने मोटर व्हीकल एक्ट में संशोधन का नोटिफिकेशन (Notification of amendment) जारी किया हैं.सरकार का यह नया आदेश1अप्रैल 2023 देशभर में लागू हो जाएगा.जिसके बाद15साल पुरानी सभी सरकारी गाड़ियां(Government vehicles) कबाड़ हो जाएंगी.

15 साल पुराने वाहन पंजीकरण: केंद्र सरकार ने वाहनों से होने वाले प्रदूषण को नियंत्रित करने के लिए एक महत्वपूर्ण निर्णय(important decision)लिया है.सड़क परिवहन मंत्रालय(Ministry of Transport) ने प्रदूषण को नियंत्रित करने और चक्रीय अर्थव्यवस्था को बढ़ावा देने के लिए मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन किया है.अधिसूचना जारी की गई है.Modi Government

सरकार के इस फैसले से 15 साल पुराने सभी सरकारी वाहन कबाड़ हो जाएंगे.यानी वाहनों का रजिस्ट्रेशन अनिवार्य(Registration is mandatory) रूप से निरस्त माना जाएगा.सरकार का यह नया आदेश 1 अप्रैल 2023 से प्रभावी होगा.Modi Government

सड़क परिवहन मंत्रालय ने केंद्रीय मोटर वाहन अधिनियम में संशोधन के लिए एक अधिसूचना जारी की है,जो अब 15 साल पुराने वाहनों को सड़क पर चलने की अनुमति नहीं देगा.अधिसूचना जारी होने के बाद केंद्र सरकार (Central Govt) के वाहन,Modi Government

राज्य सरकारों के वाहन,केंद्र शासित प्रदेशों(Union Territories) के वाहन,निगमों के वाहन,राज्य परिवहन के वाहन,पीएसयू (Public Sector Undertakings) के वाहन और सभी 15 पुराने वाहन स्क्रैप सेंटर द्वारा एक वर्ष का निपटान किया जाना है.हालांकि, इसमें सेना के वाहन शामिल नहीं हैं.Modi Government

मिली जानकारी के मुताबिक सड़क परिवहन मंत्रालय(Ministry of Road Transport) ने पिछले साल नवंबर में एक मसौदा जारी किया था,जिसमें कहा गया था कि केंद्र और राज्य सरकारों के 15 साल पुराने सभी वाहनों को कबाड़ करना होगा.Modi Government

केंद्र सरकार ने पिछले साल नवंबर में राज्यों से इसे मंजूरी दी थी.राजू से हरी झंडी मिलने के बाद सड़क परिवहन मंत्रालय ने यह आदेश जारी किया है.फिर सरकार ने 30 दिनों में मसौदे पर सुझाव और आपत्तियां मांगी(Objections asked)थीं.अब इस नियम को लागू करने जा रही है.Modi Government

नोटिफिकेशन को लेकर केंद्रीय मंत्री ने बड़ी बात कही

पिछले नवंबर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी(Union Minister Nitin Gadkari) ने कहा था कि 15 साल से पुराने सरकारी वाहनों को स्क्रैप किया जाएगा.उन्होंने कहा,”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने एक फाइल पर हस्ताक्षर किए,Modi Government

जिसके मार्गदर्शन में भारत सरकार(Government of India) के 15 साल से अधिक पुराने सभी वाहनों को कबाड़ में बदल दिया जाएगा.”मैंने यह नीति सभी राज्यों को भी भेजी है,वे भी इसे अपनाएं.इससे पूरे देश को सीधा लाभ होगा(There will be direct benefits) और प्रदूषण से भी मुक्ति मिलेगी.Modi Government

क्या प्राइवेट गाड़ियां भी होगी कबाड़ 

मंत्रालय के आदेश के अनुसार,निजी कारों और मोटर वाहनों के मालिकों के लिए सरकार का निर्णय वर्तमान में अनिवार्य(mandatory)नहीं होगा.यदि आपके पास कोई अन्य मोटर वाहन है,तो सरकार का यह आदेश आप पर लागू नहीं होगा.Modi Government

हालांकि,यदि आप स्क्रैप करते हैं.आपका वाहन 15 वर्ष पुराना है.यदि आप पॉलिसी के तहत निस्तारण करते हैं.तो आपको नियमानुसार अन्य(Other as per rules)लाभ भी मिलेंगे। ऐसे में वाहन मालिकों को भी स्क्रैपेज पॉलिसी(Scrappage Policy) का लाभ उठाना चाहिए.Modi Government

Also Read-Sajid Khan:महाराष्ट्र सरकार ने साजिद खान को महिलाओ की आबरू से खेलने की दी हैं छूट ? आरोप के बाद big-boss में अय्याशी.

Also Read-Rakhi Sawant: सेल्फी लेने आए फैन पर भड़कीं राखी सावंत,बोलीं-थोड़ा दूर से मैं शादीशुदा हूं, पहले की बात अलग थी.

- Advertisement -

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular