Friday, March 29, 2024
HomeMadhya PradeshCM शिवराज को ठेंगा दिखा रहे खनिज अधिकारी, धौंहनी विधायक के संरक्षण...

CM शिवराज को ठेंगा दिखा रहे खनिज अधिकारी, धौंहनी विधायक के संरक्षण में करोड़ों रुपए की रेत चोरी ?

- Advertisement -

CM: मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान का ‘सस्पेंड ऑन द स्पॉट’ ( ‘Suspend on the spot’ ) अभियान जारी है। वो लगातार कह रहे हैं कि जो अच्छा काम करेंगे उनका सम्मान होगा। जो गड़बड़ी करेंगे उन पर कार्रवाई होगी. लेकिन सिंगरौली जिले से खनिज अधिकारी को सीएम शिवराज सिंह ( CM Shivraj Singh ) के निर्देशों को ताक पर रखकर सैनिक फूड लिमिटेड कंपनी ( Sainik Food Limited Company ) को खुली छूट दे रखी है.

नतीजा दिनदहाड़े रोजाना गोतरा, पोड़ी और निधिपुरी से सैकड़ों की संख्या में हाईवा और ट्रैक्टर के जरिए नदी का सीना चीर कर रेत उत्खनन में लगे हुए है. खनिज अधिकारी सीएम शिवराज सिंह चौहान के आदेशों को ठेंगा दिखा रहे हैं और रेत के उत्खनन और परिवहन से मालामाल हो रहे हैं.

- Advertisement -

बता दें कि जिले की जीवन दायनी कही जानी वाली गोपद का सीना इन दिनों रेत माफिया छलनी करने में लगे है. गोपद के साथ-साथ जिले से होकर गुजरने वाली सहायक नदियों में रोजाना रेत का अवैध तरीके से खनन का खेल लगातार जारी है. नदियों में अवैध रूप से चल रहे रेत उत्खनन कार्य से जहां शासन को लाखों रुपए के रॉयल्टी का नुकसान हो रहा है, वहीं दूसरी ओर पर्यावरण को भी नुकसान पहुंच रहा है. इसके साथ ही नदियों के अस्तित्व पर संकट भी गहराता जा रहा है. कई जगह नदियों में रेत की खदान इतने ज्यादा बढ़ गए है कि वहां जनजीवन पर भी इसका असर दिखने लगा है. CM

सीएम शिवराज की हो रही बदनामी

जिले में जिस तरह से रेत का अवैध उत्खनन और परिवहन हो रहा है. उससे सरकार की छवि भी खराब हो रही है. जिले के लोगों को महंगे दामों में रेत मिल रही है. वजह रेत माफिया जिले की रेत का परिवहन कर उत्तर प्रदेश में ऊंचे दामों पर बेच रहे हैं. रेत के अवैध उत्खनन और परिवहन से सीएम शिवराज की भी बदनामी हो रही है.आने वाले विधानसभा चुनावों में इसका खामियाजा भी भाजपा को उठाना पड़ सकता है. CM

दबंगों नेताओं और बाहरी राज्यों के लोग शामिल 

रेत के इस अवैध कारोबार में जिले के दबंगों, नेताओं और बाहरी राज्य के लोगों का खेल चल रहा है, जो दिन और रात रेत का अवैध कारोबार चला रहे है. ग्रामीणों का आरोप है कि अगर रेत खनन का विरोध भी किया जाता है तो उन्हें दबंग और नेताओं द्वारा न केवल धौंस देकर डराया जाता है बल्कि बंदूक का डर और नेतागिरी का पावर दिखाया जाता है. ग्रामीणों का कहना है कि अगर शासन प्रशासन से मदद मांग भी ले तो उन्हें किसी का सहारा नहीं मिलता. इससे ग्रामीण भी काफी डरे हुए महसूस कर रहे है.

रेत का अवैध तरीके से उत्खनन लगातार जारी, लगाम कसने में विभाग नाकाम

जिले के धौंहनी विधानसभा के गोतरा, पोड़ी और निधिपुरी खदान क्षेत्र में लगातार अवैध तरीके से उत्खनन जारी है खनिज विभाग सहित जिला प्रशासन इस पर लगाम कसने में नाकाम साबित हो रहा है तो वही इस अवैध उत्खनन को लेकर अब धौंहनी विधायक पर भी सवाल खड़े हो रहे हैं. सूत्र तो बताते हैं कि इन दिनों जिले में हर महीना 2 करोड रुपए की रेत चोरी हो रही है. पुलिस महकमा राजस्व विभाग प्रशासनिक विभाग ( Lis Department Revenue Department Administrative Department ) समय कई सफेद पोशाक इस अवैध उत्खनन में हाथ है. यही वजह है कि रेत माफिया दिन रात पोकलेन मशीन से उत्खनन कर रहे हैं.

यह भी पढ़े — Uorfi Javed: बिना कपड़ों के ब्रेकफास्ट करने बैठ गईं उर्फी जावेद! Video viral

यह भी पढ़े — Nikki Tamboli Fitness Secret: इस हसीना का कर्वी फिगर देख पिघलने लगता है दिल! एक्ट्रेस रात को करती है यह काम

यह भी पढ़े — Breast Surgery: काजोल की बेटी न्यासा ने कराया बूब्स सर्जरी ? क्रिसमस पार्टी में छुपी तो होने लगी ट्रोल

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular