Saturday, April 13, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyaSingrauli news: खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंगरौली कलेक्टर के साथ की समीक्षा,बोली...

Singrauli news: खनिज मंत्री बृजेंद्र प्रताप सिंगरौली कलेक्टर के साथ की समीक्षा,बोली यह बड़ी बात

- Advertisement -
- Advertisement -

Singrauli news : डीएमएफ फण्ड से स्वीकृत कार्य समय पर करें पूर्ण: बृजेन्द्र,जल निगम,कृषि, ऊर्जा तथा जल संसाधन विभाग के निर्माण कार्यों के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित,द्वय विधायक,ननि अध्यक्ष भी रहे मौजूद

Singrauli news : सिंगरौली 14 दिसम्बर। जिले के भ्रमण पर आये हुये जिले के प्रभारी मंत्री बृजेन्द्र प्रताप सिंह मंत्री मप्र शासन खनिज साधन एवं श्रम के अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में मप्र जल निगम किसान कल्याण तथा कृषि विभाग, उर्जा विभाग, जल संशाधन विभाग के निर्माण कार्यो के प्रगति की समीक्षा बैठक आयोजित हुई।

Singrauli news : बैठक में विभागवार योजनाओं के प्रगति की जानकारी लेने के पश्चात प्रभारी मंत्री ने कहा कि हर घर जल जीवन मिशन प्रदेश सरकार की महत्वाकांक्षी योजना है समूह योजना गोड़ देवसर बैढऩ भाग एक तथा दो के अंतर्गत जो भी निर्माण कार्य चल रहे हैं उन्हे गुणवत्ता के साथ समय सीमा में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। जिसके संबंध में संबंधित विभाग के अधिकारी के द्वारा अवगत कराया गया कि गोड़ देवसर योजना प्रगतिरत है जिसमें 213 ग्रामों में घरेलू कनेक्शन 71632 हैं। जिसका कार्य मार्च 2024 में पूर्ण कर लिया जायेगा। वहीं बैढऩ भाग एक में 295 गांव शामिल हैं जिसमें 86451 कनेक्शन दिया जाना है। वहीं बैढऩ भाग योजना के तहत 191 ग्राम शामिल हैं। जिसमें 39063 कनेक्शन दिया जायेगा। दोनों योजनाओं का कार्य मार्च 2024 तक पूर्ण कर लिया जायेगा।

वहीं जल संशाधन विभाग की समीक्षा करते हुये नल जल योजनाओं के साथ-साथ डीएमएफ फण्ड से स्वीकृत हैन्डपम्प खनन की जानकारी लेने के पश्चात प्रभारी मंत्री ने निर्देश दिये कि क्षेत्र के जन प्रतिनिधियो सें सम्पर्क कर जो भी हैन्डपम्प के खनन के कार्य नही हुये उन्हे पूर्ण किया जाना सुनिश्चित करें। प्रभारी मंत्री ने उर्जा विभाग की समीक्षा करते हुये निर्देश दिये कि डीएमएफ फण्ड से स्वीकृत निर्माण कार्यो को समय पर पूर्ण करें। Singrauli news

बैठक में सिंगरौली विधायक रामलल्लू बैस, देवसर विधायक सुभाष बर्मा, ननि अध्यक्ष देवेश पाण्डेय, भाजपा जिलाध्यक्ष रामसुमिरन गुप्ता, वन मण्डल अधिकारी व्ही मधु कुमार, एडीएम डीपी बर्मन, एएसपी शिव कुमार बर्मा, एसडीएम ऋषि पवार, संयुक्त कलेक्टर राजेश शुक्ला, निगमायुक्त पवन कुमार सिंह सहित संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।Singrauli news

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular