Thursday, April 25, 2024
HomeWorldMichael Schumacher की नीलाम हुई फरारी कार, कीमत सुनकर रह जाएंगे हैरान

Michael Schumacher की नीलाम हुई फरारी कार, कीमत सुनकर रह जाएंगे हैरान

- Advertisement -

Michael Schumacher: मशहूर ड्राइवर(famous driver) और सात बार के फार्मूला वन(formula1) चैंपियन रहे माइकल शूमाकर(Michael Schumacher) कार रेसिंग(racing) की दुनिया के बेताज बादशाह रहे हैं। फॉर्मूला वन पर एक तरफ रेसर(racer) माइकल(michael) का दबदबा रहा है. शूमाकर (Schumacher)को इस मुकाम तक पहुंचाने में उनकी फरारी F2001 कार ने बेहद अहम रोल निभाया है और उन्हें कभी निराश नहीं होने दिया। हाल ही में फरारी F2001 कार को स्वीटजरलैंड(Switzerland) में नीलाम किया गया, जहां ये सबसे ज्यादा कीमत(price) में नीलाम होने वाली फॉर्मूला 1(formula 1) कार बन गई है। 

Michael Schumacher की नीलाम हुई फरारी कार, कीमत सुनकर रह जाएंगे हैरान
photo by google
- Advertisement -

बता दें कि फॉर्मूला वन की बादशाह रेसलर शूमाकर की फेरारी एफ 2003 जीए को न्यूयॉर्क मैं बोली लगाई जा रही है जहां इस बोली में (13 मिलियन स्विस फ्रैक्स 13.2 मिलियन डॉलर लगभग 108.74 करोड़ रुपए) की बोली लगाई गई है. 2003 को सबसे परफेक्ट कारों में से एक माना जाता है इस कार से पांच रेस और 2003 में विश्व चैंपियनशिप जीती थी नीलामी में एक अज्ञात बोली दार ने चेसिंग 229 को टेलीफोन पर गोली लगाकर इस कार को अपने नाम किया है हालांकि नीलामी के आयोजकों को इतनी बड़ी बोली लगने की उम्मीद तो कतई नहीं थी. Michael Schumacher

2003 में पहली बार दौड़ी कार

Michael Schumacher की नीलाम हुई फरारी कार, कीमत सुनकर रह जाएंगे हैरान
photo by google

रेसर के बादशाह माइकल शूमाकर ने 2003 स्पेनिश ग्रांप्री जीत के समय इसे पहली बार रेस में उतारा था जो सत्र की पांचवी रेस थी शूमाकर ने ऑस्ट्रियन, कनाडिया,इटालियन और यूएसए ग्रांप्री जीती थी. यह कार विश्व चैंपियन मैं अपना परिचय लहराया था ferrari ने उस साल 13 खिलाब अपने नाम किया था.

इससे पहले सबसे महंगी नीलाम होने वाली कार का खिताब भी माइकल शूमाकर ही फरारी F2001 के नाम था। उसे साल 2005 में 3.1 मिलियन डॉलर (करीब 20 करोड़ रुपए) में बेचा गया गया था। रेसलर माइकल शूमाकर की इस कार को सबसे सफल कारों में से एक माना जाता है इस कार को 7.5 मिलियन डॉलर (करीब 49 करोड़ रुपए) में बेचा गया। ब्रिटिश मल्टीनेशनल कंपनी सोथेबी ने इसे नीलामी के लिए रखा था। इससे मिले पैसों को एक हिस्सा माइकल शूमाकर के फाउंडेशन को दान किया जाएगा. Michael Schumacher

हादसे के दौरान कोमा में चले गए थे शूमाकर

Michael Schumacher की नीलाम हुई फरारी कार, कीमत सुनकर रह जाएंगे हैरान
photo by google

दिसंबर 2013 में स्कीइंग के दौरान माइकल शूमाकर को गंभीर चोट लगी थी, तब से वह कोमा में चले गए थे। सात बार वर्ल्ड चैंपियन रह चुके शूमाकर का स्की के दौरान एक एक्सिडेंट हुआ था। बैलेंस बिगड़ने के कारण उनका सिर चट्टान से टकरा गया था.

यह भी पढ़े — MP: सांसद रीति पाठक एक नजर nh39 पर भी,कोल वाहन पलटा,जर्जर सड़क को लेकर अब कोल ट्रांसपोर्टर नुकसान की भरपाई के लिए मुख्य मार्ग पर जमे

यह भी पढ़े — Singrauli News: निर्मोही मां की करतूत, नवजात शिशु को कुत्तों के बीच सड़क किनारे छोड़ हुई फरार

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular