Wednesday, April 24, 2024
HomeBusinessMessy Hairstyles: वेडिंग फंक्शन के लिए ट्राई करें ये मेसी लुक वाले...

Messy Hairstyles: वेडिंग फंक्शन के लिए ट्राई करें ये मेसी लुक वाले हेयर स्टाइल,पार्टी में मच जाएगा बवाल

- Advertisement -

Messy Hairstyles: अपने लुक (look) को आकर्षक बनाने के लिए आपको अपने चेहरे के आकार के अनुसार हेयर स्टाइल( hair style)का चुनाव करना चाहिए ताकि आप खूबसूरत दिखें।

- Advertisement -

हर कोई अपने लुक को अप-टू-डेट बनाना चाहता है और इसके लिए हम हर दिन लेटेस्ट फैशन ट्रेंड( latest fashion trend )को फॉलो करते हैं।  वहीं स्टाइलिश दिखने के लिए आउटफिट( outfit) मेकअप और ज्वैलरी चुनने के बाद अब वक्त है परफेक्ट हेयर स्टाइल चुनने का.आपको बता दें कि सही हेयरस्टाइल चुनने के लिए आपको अपने चेहरे के फीचर्स और आउटफिट डिजाइन ( outfit design)को ध्यान में रखना होगा।

वहीं मेसी के लुक को काफी पसंद किया जा रहा है.  यह काफी स्टाइलिश( stylish) और मॉडर्न( लुक (morden look) देने में मदद करता है।  तो आइए देखते हैं कुछ मेसी हेयर स्टाइल जिन्हें आप इस वेडिंग सीजन ट्राई  कर सकती हैं और कमाल दिख सकती हैं. Messy Hairstyles

मेसी ब्रैड हेयर स्टाइल

Messy Hairstyles: वेडिंग फंक्शन के लिए ट्राई करें ये मेसी लुक वाले हेयर स्टाइल,पार्टी में मच जाएगा बवाल
photo by google

हल्दी फंक्शन  (haldi function)के लिए आप इस हेयरस्टाइल को ट्राई कर सकती हैं।  अगर आउटफिट की बात हो तो इस हेयरस्टाइल को आप गाउन या लहंगे के साथ चुन सकती हैं।  वहीं, अगर आप यूनिक दिखना चाहती हैं तो साइड ब्रेड हेयरस्टाइल  (side bred hair style)भी चुन सकती हैं।

टिप : अगर आपके बाल पतले हैं तो आप बड़े साइज के डोनट का इस्तेमाल कर इस हेयरस्टाइल को आसानी से बना सकती हैं।  साथ ही आप चाहें तो इसे बनाने के लिए पहले बालों को कर्ल भी कर सकती हैं।

मेसी बन हेयर स्टाइल

Messy Hairstyles: वेडिंग फंक्शन के लिए ट्राई करें ये मेसी लुक वाले हेयर स्टाइल,पार्टी में मच जाएगा बवाल
photo by google

इस हेयरस्टाइल (hair style) को ज्यादातर साड़ी और लहंगे के साथ कैरी किया जाता है।  इसे सजाने के लिए आप जिक्रोन स्टोन हेयर क्लिप चुन सकते हैं।  इसके अलावा आप इसे मोतियों से भी सजा सकती हैं और इसे एक अलग लुक दे सकती हैं।

मेसी बन की एक खासियत ये है कि जल्दी और आसानी से बन जाता है, लेकिन अगर आप चाहती हैं कि ये थोड़ा ज्यादा मेसी दिखे, तो अपने बन बनाने से पहले बालों में ड्राय शैम्पू या टेक्सचराइजिंग स्प्रे लगा लें। इस बन के लिए आप बालों को किसी भी तरह लपेट सकती हैं और उन्हें रबर बैंड या पिन से सिक्योर कर सकती हैं. Messy Hairstyles

टिप : अगर आपके बाल पतले हैं तो आप बड़े साइज के डोनट का इस्तेमाल कर इस हेयरस्टाइल को आसानी से बना सकती हैं।  साथ ही आप चाहें तो इसे बनाने के लिए पहले बालों को कर्ल भी कर सकती हैं

हाफ मेसी पोनीटेल हेयर स्टाइल

Messy Hairstyles: वेडिंग फंक्शन के लिए ट्राई करें ये मेसी लुक वाले हेयर स्टाइल,पार्टी में मच जाएगा बवाल
photo by google

खासतौर पर प्रिंसेस गाउन या फुल वर्क लहंगे के साथ इस तरह का लुक बेहद खूबसूरत लगता है।  बता दें कि इस तरह के हेयरस्टाइल को बाउंसी लुक देने के लिए फ्रंट में पफ भी किया जा सकता है।  (ब्रेड हेयरस्टाइल का नया लुक)

टिप : कलर्ड बालों पर यह हेयरस्टाइल कमाल का लगता है।  इस लुक को बनाने के लिए आप हेयर एक्सटेंशन का भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

साथ ही अगर आपको हमारा मेसी हेयर स्टाइल पसंद है तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें।  साथ ही अपनी राय हमें नीचे कमेंट बॉक्स में कमेंट करके बताएं।  ऐसे और आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

इस हाफ पोनीटेल हेयरस्टाइल को करना भी काफी आसान है, हालांकि यह आपके बालों को थोड़ा अलग लुक देता है।  इसके लिए आप पहले बालों को अच्छे से कंघी कर लें।  इसके बाद दोनों तरफ से थोड़े बाल लेकर पीछे की तरफ ले जाएं और रबर लगाएं।  (परफेक्ट पार्टी हेयरस्टाइल) इसके बाद आधी पोनीटेल को बालों के नीचे से एक बार बाहर खींच लें।  इससे बालों को ट्विस्टेड लुक मिलेगा. Messy Hairstyles

यह भी पढ़े — Breast Surgery: काजोल की बेटी न्यासा ने कराया बूब्स सर्जरी ? क्रिसमस पार्टी में छुपी तो होने लगी ट्रोल

यह भी पढ़े — Uorfi Javed: बिना कपड़ों के ब्रेकफास्ट करने बैठ गईं उर्फी जावेद! Video viral

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular