Meat liquor ban Chitrakoot-Maihar Dham – सतना जिले के चित्रकूट एवं मैहर धार्मिक स्थल से आठ किलोमीटर दूर तक मांस मदिरा की दुकान हो सकती है प्रतिबंधित. शिवराज सरकार (Shivraj Sarkar) के धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग(Religious Trust and Endowment Department) ने सतना कलेक्टर को एक पत्र लिखा है
Meat liquor ban Chitrakoot-Maihar Dham : जिले के चित्रकूट और मैहर धाम के आसपास 8 किलोमीटर तक मांस मदिरा की दुकान में प्रतिबंध लग सकता है.मंदिर के पास मांस और शराब (meat and wine)पर प्रतिबंध के लिए धार्मिक न्यास एवं बंदोबस्ती विभाग ने सतना कलेक्टर को एक पत्र लिखा था और पत्र में 8 किमी के दायरे में शराब और मांस की बिक्री पर नियमानुसार कार्रवाई करने की बात कही है.
Meat liquor ban Chitrakoot-Maihar Dham – दरअसल सतना जिले के चित्रकूट एवं मैहर देवी धाम से आठ किलोमीटर दूर तक मांस मदिरा की दुकानें इसलिए प्रतिबंधित हो सकती हैं क्योंकि इस मामले को लेकर धार्मिक न्यास और धर्मस्व विभाग ने सतना कलेक्टर को पत्र लिखकर आवश्यक कार्रवाई करने के लिए पत्र लिखा है.
Meat liquor ban Chitrakoot-Maihar Dham – बता दें कि पिछले दिनों सतना जिले की दीन बंधु जन सेवा समिति के नारेंद्र द्विवेदी ने दिनांक 11:9:2022 को पत्र लिखकर पवित्र मैहर और चित्रकूट नगरी में 8 किमी के दायरे में शराब और मांस की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबंध लगाने की मांग की थी.जिस पत्र को धार्मिक न्यास एवं बंदोबस्ती विभाग की उप सचिव पुष्पा कुलेश ने पत्र को वापस सतना कलेक्टर को आवश्यक कार्रवाई के लिए भेज दिया है.
also read – Sidhi District Hospital : सीधी जिला चिकित्सालय में ऑक्सीजन नहीं मिलने से मरीज ने तोड़ा दम , परिजन बोले आईसीयू की बत्ती गुल थी

also read – Bhopal News: आगर छावनी चौक पहुंची भारत जोड़ो यात्रा, सिंगरौली के कांग्रेसियों ने किया शिरकत
