Mandsaur News: मंदसौर जिले में शराब माफिया ( Liquor mafia in Mandsaur district ) की पिटाई की घटना सामने आई है. अधिक पढ़ें..
Mandsaur News : मध्य प्रदेश के मंदसौर जिले ( Mandsaur district of Madhya Pradesh ) में शराब माफियाओं की पिटाई का मामला सामने आया है. जहां ठेकेदार द्वारा अवैध डोर टू डोर शराब की डिलीवरी की जा रही है, वहां दबंगई और गुंडागर्दी हो रही है. आपको बता दें कि मल्हारगढ़ राजस्व ( Malhargarh Revenue ) एवं आबकारी मंत्री जगदीश देवड़ा का विधानसभा क्षेत्र है. यहां शराब माफियाओं के दंगल से आम लोग तंग आ चुके हैं। आइए जानते हैं पूरा मामला…
मल्हारगढ़ कांड
घटना मंदसौर जिले के मल्हारगढ़ की है. जहां ठेकेदार द्वारा अवैध डोर टू डोर शराब की डिलीवरी की जा रही है वहां दबंगई और गुंडागर्दी हो रही है. बता दें कि 30 दिसंबर को लक्ष्मण प्रताप सिंह पिता राजेंद्र सिंह राजपूत निवासी बरखेड़ा देब गांव चंदवासा से बरखेड़ा जा रहे थे. तभी शराब ठेकेदार के कर्मचारियों ने लखन प्रताप सिंह को बोलेरो जीप से कट बताते हुए टक्कर मार दी, जिससे वह गिर गया. Mandsaur News
कोई कुछ नहीं बिगाड़ सकता
लखन प्रताप सिंह ( Lakhan Pratap Singh ) ने गाड़ी धीरे चलाने को कहा तो चालक ने कहा कि गाड़ी ऐसे ही चलेगी,तुझे जो मर्जी हो करो. लखन सिंह ने बताया कि उस कार में 30, 35 पेटी से ज्यादा शराब थी. जब मैंने उसका खंडन किया तो उसने कहा कि जो चाहो करो, कोई हमारा कुछ नहीं बिगाड़ सकता. Mandsaur News
अवैध शराब की बिक्री
लखन प्रताप सिंह ने कहा कि अवैध रूप से एक गांव से दूसरे गांव में शराब का परिवहन किया जा रहा है. थाने में आवेदन देखने के बाद लखन प्रताप सिंह ने शराब ठेकेदार ( Lakhan Pratap Singh Liquor Contractor ) के कर्मचारियों पर कड़ी कार्रवाई की मांग की. उन्होंने कहा, अब से अगर मेरे और मेरे परिवार के साथ किसी तरह की दुर्घटना होती है तो इसकी सारी जिम्मेदारी ठेकेदारों और कर्मचारियों की होगी।
