Madhyapradesh : वन विभाग द्वारा मध्यप्रदेश में 1926 रिक्त पदों पर भर्ती करने को लेकर स्वीकृति दी, जल्द निकलेगा भर्ती का विज्ञापन(advertisement)
Madhyapradesh : बड़ी खबर – पढ़े-लिखे बेरोजगार युवक-युवतियों के लिए रोजगार पाने का सुनहरा अवसर है हम मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार(shivraj government) युवाओं को रोजगार देने के लिए जा जिले सहित ब्लॉकों में रोजगार मेला (rojgar mela) लगा कर रोजगार सुनिश्चित कराने में लगे हैं तो वहीं अब वन विभाग द्वारा रिक्त पदों के लिए स्वीकृति दी है जिसके बाद अब विज्ञापन जारी किया गया है जहां उम्मीदवार आवेदन(application) कर वन विभाग(forest department) में नौकरी पाने का सपना और जरूरत को पूरा कर सकते हैं.
बता दें कि अपर सचिव मध्यप्रदेश शासन वन विभाग अशोक कुमार प्रधान मुख्य वन संरक्षक मध्यप्रदेश भोपाल को पत्र लिखकर 100000 रिक्त पदों पर भर्ती किए जाने कि स्वीकृत मांगी है अब जब मुख्य सचिव से स्वीकृति मिलने के बाद मानचित्र का स्टेनो टाइपिस्ट सहायक ग्रेड 3 एवं वन रक्षकों की भर्ती के रास्ते खुल जाएंगे तो वही बेरोजगारों को नौकरी भी मिलेगी है. Madhyapradesh



