Monday, April 15, 2024
HomeMadhya PradeshMadhya Pradesh News: सिंगरौली, रीवा हवाई पट्टी का संचालन एयरपोर्ट अथारिटी को...

Madhya Pradesh News: सिंगरौली, रीवा हवाई पट्टी का संचालन एयरपोर्ट अथारिटी को देने की तैयारी

- Advertisement -

Madhya Pradesh News: जल्द ही सिंगरौली हवाई सेवा (एयर कनेक्टिविटी) से जुडऩे वाला है। सरकार की रीजनल कनेक्विटी स्कीम (आरसीएस) में सिंगरौली को भी शामिल किया गया था। अब सिंगरौली में पीपीपी मोड पर बनाई जा रही हवाई पट्टी का संचालन जल्दी शुरू होने वाला है इसमें केंद्र का पैसा लगा हुआ है ऐसे में केंद्र सरकार के जिन उपकरणों ने धनराशि लगाई है उनके लिए फ्री लैंडिंग की सुविधा रहेगी। भोपाल, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर एवं खजुराहो एयरपोर्ट ऐसे हैं जो पहले से ही अथारिटी के पास हैं।

- Advertisement -

Madhya Pradesh News: भोपाल – मध्य प्रदेश की बाग डोर चौथी बात संभालने के बाद हम शिवराज सिंह चौहान लगातार करें फैसले ले रहे हैं अब हम शिवराज सरकार सिंगरौली हवाई पट्टी का संचालन एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया को देने की तैयारी शुरू कर दी है बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी भी इस हवाई पट्टी को अपने हाथ में लेने की मंशा जाहिर की है और राज्य सरकार से इस मामले में प्रस्ताव भेजने के लिए आमंत्रित किया है जिसके बाद से अब संभावना जताई जा रही है कि बहुत जल्द सिंगरौली जिले में पीपीपी मॉडल में हवाई पट्टी का संचालन शुरू हो जाएगा.

रीवा की हवाई पट्टी का संचालन एयरपोर्ट अथारिटी को

बता दें कि रीवा संभाग की हवाई पट्टी का संचालन के लिए हाल ही में एयरपोर्ट अथॉरिटी को सौंपने का फैसला लिया गया है इसे मिलाकर अब मध्यप्रदेश में 6 हवाई पट्टी ओं का संचालन अथॉरिटी के पास है सिंगरौली के हिर्रवाह की हवाई पट्टी मध्य प्रदेश की सातवीं हवाई पट्टी होगी जिस का संचालन एयरपोर्ट अथॉरिटी द्वारा किया जाएगा. हालाकि हवाई पट्टी में केंद्र सरकार के जिन उपकरणों ने धनराशि लगाई है उनके लिए फ्री लैंडिंग की सुविधा रहेगी. Madhya Pradesh News

पीपीपी मोड पर बनाई जा रही हवाई पट्टी

औद्योगिक क्षेत्र के मामले में देश में अपनी पहचान बनाई है. सिंगरौली में पीपीपी मोड पर बनाई जा रही हवाई पट्टी में केंद्र सरकार के जिन उपक्रमों ने धन राशि लगाई है उनके लिए लैंडिंग निशुल्क रहेगी। जबकि अन्य विमानों से शुल्क लिया जाएगा। उल्‍लेखनीय है कि अब तक भोपाल, इंदौर, जबलपुर और ग्वालियर के साथ ही खजुराहो एयरपोर्ट ऐसे हैं जो पहले से ही एयरपोर्ट अथारिटी के पास हैं. Madhya Pradesh News

विधायक रामलल्लू भी कर चुके है आग्रह

उल्‍लेखनीय है कि मध्‍य प्रदेश में सिंगरौली से भारतीय जनता पार्टी के विधायक राम लल्लू वैश्य ने भी अपने विधानसभा क्षेत्र के सिंगरौली के हिर्रवाह में निर्माणाधीन हवाई पट्टी के त्वरित संचालन एवं विकास के लिए सीएम शिवराज सिंह से आग्रह किया है। औद्योगिक क्षेत्र होने के कारण हवाई पट्टी की उपयोगिता को देखते हुए विधायक राम लल्लू ने सरकार से इसकी मांग की है। विधायक की इस पहल पर लोगों ने सराहना की है. Madhya Pradesh News

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular