Thursday, April 11, 2024
HomeMadhya PradeshLokayukt Trap: रिश्वतखोर पटवारी को ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा,...

Lokayukt Trap: रिश्वतखोर पटवारी को ₹5000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा, नामांतरण के नाम पर ले रहा था पैसा

- Advertisement -

Lokayukt Trap police Jabalpur : भले ही मध्य प्रदेश(mp) में लोकायुक्त पुलिस (police) रिश्वतखोर अधिकारी कर्मचारियों के खिलाफ कार्यवाही का अभियान छेड़ रखा है बावजूद इसके यहां के अधिकारी (adhikaari) कर्मचारी रिश्वत मांगने से बिल्कुल (bilkul) भी नहीं हिचकिचा रहे हैं.

- Advertisement -

lokayukt police Jabalpur : जबलपुर लोकायुक्त पुलिस ने आज एक रिश्वतखोर पटवारी (patwari) को 5000 की रिश्वत ले रंगे हाथ गिरफ्तार किया है. रिश्वतखोर पटवारी आवेदक की जमीन के नामांतरण को कंप्यूटर पर अपडेट करने के लिए रिश्वत ले रहा है. लोकायुक्त पुलिस की कार्यवाही के बाद हड़कंप मच गया.

मिली जानकारी के अनुसार लोकायुक्त पुलिस से स्टेशन रोड मौलाना वार्ड नंबर 10 बरही जिला कटनी निवासी फरियादी दिल राज किशोर ने लोकायुक्त एसपी कार्यालय जबलपुर में शिकायत आवेदन दिया था जिसमें उन्होंने हल्का नंबर 12 विच पूरा बरही महगवा धनवाही थाना बरही जिला कटनी के पटवारी जयप्रकाश सिंह पर रिश्वत मांगने कि शिकायत दर्ज कराई थी शिकायतकर्ता ने बताया था. कि दिल राजकिशोर ने उसके द्वारा खरीदी गई  विच पूरा स्थित जमीन के नामांतरण का आवेदन 7 नवंबर 2022 को तहसील कार्यालय बरही में किया था. जिसको कंप्यूटर पर अपडेट करवाने की एवज में पटवारी जयप्रकाश सिंह ₹5000 की रिश्वत मांग रहे हैं. Lokayukt Trap

लोकायुक्त पुलिस ने शिकायत की पुष्टि होने के बाद पटवारी को रंगे हाथों पकड़ने का प्लान तैयार किया. वही प्लानिंग के मुताबिक मंगलवार 20 दिसंबर को आवेदक दिल राजकिशोर को पटवारी जयप्रकाश सिंह के पास रिश्वत की राशि ₹5000 लेकर भेजा गया. जहां आवेदक ₹5000 लेकर पटवारी कार्यालय संदीप कॉलोनी बरही पहुंचा और पटवारी जयप्रकाश सिंह को जैसे ही उसने रिश्वत के ₹5000 दिए. जहां पहले से तैयार लोकायुक्त की टीम पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है. लोकायुक्त पुलिस रिश्वतखोर पटवारी को पकड़ने के बाद आगे की कार्यवाही शुरू कर दी है. Lokayukt Trap

यह भी पढ़ें — MP News : दिल्ली,जबलपुर के बाद अब सिंगरौली में आशिकी के चलते युवक की हुई हत्या! जंगल में मिला शव , पुलिस संधियों से…

यह भी पढ़ें — Cancer of corruption :लोकायुक्त पुलिस ने ग्रामीण यांत्रिकी विभाग के क्लर्क को 20 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular