Wednesday, April 24, 2024
HomeMadhya PradeshLokayukt action in umriya : पटवारी, RI और दलाल को 7 हजार...

Lokayukt action in umriya : पटवारी, RI और दलाल को 7 हजार रुपए रिश्वत लेते रंगे हाथों किया गिरफ्तार

- Advertisement -

Lokayukt action in umriya : रीवा – भले ही सीएम शिवराज सिंह चौहान (shivraj singh chauhan) दावा करते हैं कि आप लोगों को जमीन के बंटवारे और सीमांकन(simaankan) के लिए दफ्तरों के चक्कर (chakkar) नहीं काटने पड़ेंगे लेकिन मध्यप्रदेश (mp) के उमरिया (umriya) जिले में ऐसा बिल्कुल नहीं है यहां भले ही अभियान चलाकर राजस्व विभाग (vibhaag) के प्रकरणों को निपटाने का दम भरा जा रहा है लेकिन यहां अभियान के दौरान राजस्व विभाग के अधिकारी और कर्मचारी पैसों की मांग कर रहे हैं जिससे यह साबित होता है कि उमरिया जिले (jila) का प्रशासन पूरी तरह से नियंत्रण हीन है.

- Advertisement -

उमरिया मध्य प्रदेश में भ्रष्टाचार का कैंसर सभी शासकीय विभागों में जड़ जमा लिया है यह भ्रष्ट आरोपी कैंसर अब लोगों से खूब रिश्वत बटोर रहे हैं भले ही लोकायुक्त पुलिस आए दिन इन रिश्वतखोरों की धरपकड़ कर रहा है बावजूद इसके यह अपनी आदतों से बाज नहीं आ रहे हैं अब रीवा लोकायुक्त पुलिस ने राजस्व विभाग के आर आई और पटवारी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है पुलिस की इस कार्यवाही के बाद अब हड़कंप मचा है. Lokayukt action in umriya

मिली जानकारी के अनुसार लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार को उमरिया जिले के मानपुर तहसील अंतर्गत कार्यरत पटवारी अनिल पाठक और आर आई गरीबदास खैयाम समेत एक दलाल राजेश जयसवाल को ₹7000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है पुलिस की इस कार्रवाई के बाद प्रशासनिक महकमे में चर्चाएं तेज हो गई है. Lokayukt action in umriya

बता दें कि फरियादी वेद प्रकाश जायसवाल निवासी ग्राम बचहा जिला उमरिया ने हाल ही में रीवा लोकायुक्त डीएसपी प्रवीण सिंह परिहार शिकायत दर्ज की थी की एक जमीन किस सीमांकन के लिए वह लगातार आर आई और पटवारी के चक्कर काट रहा है लेकिन उसे बार-बार कोई बहाना बनाकर वापस बैरन भेज दिया जाता है एक दिन वह गांव की एक दलाल राजेश जयसवाल की माध्यम से ₹7000 की मांग की गई साथी यह कहा गया कि जैसे ही पैसा मिल जाएगा तुम्हारी जमीन का सीमांकन हो जाएगा. परेशान होकर फरियादी ने इस पूरे मामले की शिकायत लोकायुक्त से की. Lokayukt action in umriya

लोकायुक्त पुलिस ने इस पूरे मामले की पुष्टि करने के बाद योजनाबद्ध तरीके से रिश्वतखोर पटवारी और आर आई को गिरफ्तार करने का जाल बिछाया जहां लोकायुक्त टीम अमरपुर पहुंची और फरियादी को रुपए लिख कर भेजे गए जैसे ही दलाल के माध्यम से रिश्वत लिया गया पहले से तार पर बैठी लोकायुक्त पुलिस ने योजनाबद्ध तरीके से आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. Lokayukt action in umriya

यह भी पढ़े — Indore News: मुस्लिम लड़का हिंदू बनकर बार-बार मिलने के लिए बुलाता था, मना करने पर बोला-36 टुकड़े करूंगा

यह भी पढ़े — Singrauli News : आशा इंस्टीट्यूट आफ कम्प्यूटर टेक्रालॉजी ने आयोजित किया…

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular