Thursday, April 25, 2024
HomeBusinessLatest Net Blouse Designs : नए साल में ट्राई करें यें नेट...

Latest Net Blouse Designs : नए साल में ट्राई करें यें नेट ब्लाउज डिजाइन, देखें लेटेस्ट डिजाइन

- Advertisement -

Latest Net Blouse Designs : लेटेस्ट नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन्स (latest net blouse design): स्टाइलिश दिखने के लिए हम हर दिन अपना लुक बदलती(Change your look) रहती हैं. आजकल आपको इंटरनेट(Nowadays you have internet) पर साड़ियों को स्टाइल करने के कई अलग-अलग तरीके मिल जाएंगे. आपको बता दें कि साड़ी को स्टाइलिश और फैंसी(Stylish and fancy) लुक देने के लिए इन दिनों नेट के ब्लाउज(Net blouse) काफी पसंद किए जा रहे हैं.

- Advertisement -

कई बार आप और हम अपनी साड़ी के हिसाब से सही साड़ी का चुनाव करते समय काफी कंफ्यूज हो जाते हैं, जिससे हमारा लुक भद्दा लगने(Looks ugly) लगता है.  तो आज हम आपको कुछ ऐसे नेट ब्लाउज़ डिज़ाइन दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप लगभग हर तरह की साड़ी के साथ स्टाइल कर सकती हैं।  नवीनतम नेट ब्लाउज डिजाइन

स्क्वायर नेक नेट ब्लाउज

(Square neck net blouse)

Latest Net Blouse Designs : नए साल में ट्राई करें यें नेट ब्लाउज डिजाइन, देखें लेटेस्ट डिजाइन
photo by google

यह ब्लाउज बहुत ही क्लासी लगता है।  आपको बता दें कि इस ब्लाउज को आप हैवी साड़ी से लेकर सिंपल साड़ी के साथ भी स्टाइल कर सकती हैं।

किसी शादी का हिस्सा बनना हो या फिर पार्टी का या कोई त्यौहार ही हो, साड़ी सब की लिस्ट में सबसे ऊपर रहती है। ऐसा इसलिए क्योंकि साड़ी को किसी भी मौके पर पहना जा सकता है और इससे हमेशा क्लासिक और एलिगेंट लुक मिलता है। आपने साड़ी तो ले ली लेकिन आप ब्लाउज के डिजाइन को लेकर थोड़ी परेशान हैं। आप चाहती हैं कि आपकी साड़ी के साथ ब्लाउज कुछ अलग डिजाइन का बनाया जाए ताकि साड़ी की खूबसूरती और निकल जाए. Latest Net Blouse Designs

स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज (स्वीटहार्ट नेक ब्लाउज)

(sweetheart neck blouse) 

Latest Net Blouse Designs : नए साल में ट्राई करें यें नेट ब्लाउज डिजाइन, देखें लेटेस्ट डिजाइन
photo by google

अगर आप सिंपल और सोबर डिजाइन वाले ब्लाउज पहनना पसंद करती हैं तो यह डिजाइन आपके लिए परफेक्ट रहेगा।  इस ब्लाउज के साथ साटन, जॉर्जेट, शिफॉन, नेट कढ़ाई वाली या ऑर्गेना साड़ी जैसी थोड़ी क्लिंगी साड़ी सबसे अच्छी लगेगी।

स्वीटहार्ट नेक वाले ब्लाउज़ के साथ भी चोकर काफी अच्छे लगते हैं। अब ये तो आपको अपने लुक  के साथ डिसाइड करना होगा कि चोकर हैवी होगा का हल्का-फुल्का।

पीला बोट नेक ब्लाउज

Latest Net Blouse Designs : नए साल में ट्राई करें यें नेट ब्लाउज डिजाइन, देखें लेटेस्ट डिजाइन
photo by google
Latest Net Blouse Designs : नए साल में ट्राई करें यें नेट ब्लाउज डिजाइन, देखें लेटेस्ट डिजाइन
photo by google

बोट नेक ब्लाउज़ काफी स्टाइलिश होते हैं। इनके साथ कोई जूलरी ना भी पहनी जाए तो भी ये काफी खूबसूरत लगते हैं। केवल कानों में बड़े ईयररिंग्स पहनें और गले को ऐसे ही रहने दें तो ये बेहद खूबसूरत और स्टाइलिश लुक देता है। लेकिन आप अगर इसके साथ नेकलेस पहनना चाहती हैं तो कोई चेन और पेंडेंट वाला ही पीस चुनें।

चाइनीज कॉलर नेक ब्लाउज

(Chinese Collar neck blouse ) 

Latest Net Blouse Designs : नए साल में ट्राई करें यें नेट ब्लाउज डिजाइन, देखें लेटेस्ट डिजाइन
photo by google

अगर आपके कंधे चौड़े हैं तो आप इस तरह के ब्लाउज़ डिज़ाइन चुन सकती हैं।  साथ ही इसके लिए आप थ्रेड वर्क नेट का इस्तेमाल करें।  खासतौर पर बॉर्डर वर्क वाली साड़ी के साथ यह ब्लाउज़ डिज़ाइन बहुत खूबसूरत लगता है।

चाइनिज कॉलर, कॉलर  नेक ब्लाउज़ का एक बेहद ही खास रूप है। इस तरह के ब्लाउज़ को आप अपनी जरुरत के अनुसार लूक दे सकती हैं। सिम्पल फ़ैब्रिक से बनवाया जाए तो यह आपको फॉर्मल लूक देगा, जो आपके ऑफिस वियर साड़ियों के संग खूब जँचेगा। और अगर कढ़ाई वाले फ़ैब्रिक से बनाया जाए तो ये ब्लाउज़ आपके फ़ेस्टिव और पार्टी लूक में चार चाँद लगा सकते हैं। इसलिए आज के हमारे ब्लाउज़ कलेक्शन में हमने सिर्फ चाइनिज कॉलर नेक ब्लाउज़ को शामिल किया है. Latest Net Blouse Designs

हाई नेक ब्लाउज

(high neck blouse) 

Latest Net Blouse Designs : नए साल में ट्राई करें यें नेट ब्लाउज डिजाइन, देखें लेटेस्ट डिजाइन
photo by google

अगर आप ठंड के मौसम में किसी फंक्शन में शामिल होने जा रही हैं तो इस तरह का हाई नेक ब्लाउज एक बेहतरीन ऑप्शन है।  यह डिजाइन काफी स्टाइलिश और डिफरेंट लगता है।

हाई नेक ब्लाउज देखने में बेहद ही स्टनिंग लगते हैं और इसमें भी आप कई तरह के डिफरेंट स्टाइल्स को कैरी कर सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको हाई नेक ब्लाउज के कुछ डिफरेंट लुक्स के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें आप स्टिच करवा सकती हैं और एक डिफरेंट लुक क्रिएट कर सकती हैं-

प्लीटेड नेक नेट ब्लाउज

Latest Net Blouse Designs : नए साल में ट्राई करें यें नेट ब्लाउज डिजाइन, देखें लेटेस्ट डिजाइन
photo by google

आप हाई नेक ब्लाउज में भी इसी तरह प्लेट स्टाइल में नेट बनवा सकती हैं।

Latest Net Blouse Designs : नए साल में ट्राई करें यें नेट ब्लाउज डिजाइन, देखें लेटेस्ट डिजाइन
photo by google

साड़ी एक ऐसा एथनिक वियर है जो हर महिला के वार्डरोब में होता ही है। केजुअल से लेकर ऑफिस यहां तक कि पार्टीज में भी महिलाएं साड़ी पहनना पसंद करती हैं। हालांकि, साड़ी में आपका लुक काफी हद तक ब्लाउज डिजाइन पर भी निर्भर करता है। शायद यही कारण है कि महिलाएं अपने लुक को खास बनाने के लिए ब्लाउज में अलग-अलग कट्स व डिजाइन आदि के साथ एक्सपेरिमेंट करना पसंद करती हैं. Latest Net Blouse Designs

ऑफ शोल्डर नेट ब्लाउज (Offsholder net blouse) 

Latest Net Blouse Designs : नए साल में ट्राई करें यें नेट ब्लाउज डिजाइन, देखें लेटेस्ट डिजाइन
photo by google
Latest Net Blouse Designs : नए साल में ट्राई करें यें नेट ब्लाउज डिजाइन, देखें लेटेस्ट डिजाइन
photo by google

अगर आप ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहनने में कंफर्टेबल ( comfortable)नहीं हैं तो आप इस पर नेट इस तरह लगा सकती हैं।  इससे आपके ब्लाउज को एक नया और स्टाइलिश लुक ( stylish look) मिलेगा।  इस डिजाइन को आप अपने किसी भी पुराने ब्लाउज में भी बनवा सकती हैं. इससे आपके पुराने ब्लाउज को नया लुक मिलेगा.

हर दिन कुछ अनोखा पहनना हर महिला का सपना होता है! हालांकि, जब ब्लाउज़ डिज़ाइन की बात आती है तो कई महिलाएं सुरक्षित रहने की कोशिश करती हैं और पुराने, उबाऊ डिज़ाइनों को चुनती हैं। हमें विश्वास है कि यह आपके खेल को बढ़ाने का समय है! हमारी फैशन पुलिस इस सीजन में ऑफ-शोल्डर ब्लाउज़ डिज़ाइन आज़माने की अत्यधिक सलाह देती है!

यह भी पढ़े — Neon Colour Outfits : न्यू ईयर में यूनिक और स्टाइलिश दिखने कैरी करें नियॉन कलर के ट्रेडीशनल आउटफिट, देखें डिजाइन

यह भी पढ़े — Best Dressed Actress : विवादित एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण की 9 ग्लैमरस पिक

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular