Saturday, April 13, 2024
HomeNationalKorba : अवैध कोयला भंडारों पर जिला प्रशासन ने मारा छापा, 40...

Korba : अवैध कोयला भंडारों पर जिला प्रशासन ने मारा छापा, 40 टन कोयला जब्त

- Advertisement -

Korba: मनोज यादव, कोरबा। कोयला माफिया अवैध कोयला भंडारण पर जिला प्रशासन(prasasan) की जल्दबाजी में की गई कार्रवाई से आक्रोशित हो गए हैं। यह धंधा लंबे समय से चल रहा है। इसकी शिकायत जिला प्रशासन(prasasan) को मिली थी, जिस पर संयुक्त टीम गठित कर कलेक्टर के निर्देश पर कार्रवाई की गयी. दो स्थानों पर छापेमारी के दौरान(dauraan) करीब 40 टन कोयला, इलेक्ट्रॉनिक फोर्क स्केल(fork scale) और अन्य दस्तावेज (documents) जब्त किए गए.

- Advertisement -

कलेक्टर संजीव झा के आदेश पर जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने देर रात अवैध कोयला भंडार पर छापेमारी की. राजस्व विभाग, खनिज विभाग और पुलिस विभाग के संयुक्त अभियान में दो स्थानों पर करीब 40 टन कोयला जब्त किया गया है. करताल में खान ढाबा के पीछे झाड़ियों के आसपास लगभग 10 टन अवैध कोयले का भंडारण पाया गया और चंपा में बीरेंद्र सिंह के आवासीय परिसर में लगभग 30 टन अवैध कोयले का भंडारण पाया गया। करतला में जांच के दौरान कर्मचारी मौके से फरार हो गए. Korba

करतला से कोयले से लदी एक कार और चार मोटरसाइकिलें जब्त की गईं। इसके अलावा तौल तराजू बांटने, कोयले की खरीद-बिक्री, मजदूरों की मजदूरी और पैसे के लेन-देन से जुड़े रजिस्टर भी जब्त किए गए हैं। दस्तावेजों को सत्यापन के लिए खनिज कार्यालय भेजा गया है। साथ ही करतला थाने में कार व इलेक्ट्रानिक तराजू रखा गया है. Korba

Korba : अवैध कोयला भंडारों पर जिला प्रशासन ने मारा छापा, 40 टन कोयला जब्त,
photo by google

इसी तरह तहसील करताल के चंपा गांव में बीरेंद्र सिंह के आवासीय परिसर में कोयला खनिजों के अवैध जमाखोरी का पता चला है. मौके पर जांच में करीब 30 टन कोयले का भंडार मिला। इसके साथ एक इलेक्ट्रानिक तुलाई कांटा भी मिला है। भू-स्वामी के पास उनके परिसर में रखे कोयले के कोई दस्तावेज नहीं मिले। संयुक्त टीम ने मौके से कोयला व तौल कांटा जब्त किया है. Korba

खनन का कोई वैध प्रमाण नहीं मिला है
एसडीएम कोरबा सीमा पात्रे ने बताया कि करताल में खान ढाबा व चांपा गांव के पीछे अवैध कोयला भंडारण व कोयले की अवैध खरीद-बिक्री की सूचना के आधार पर कार्रवाई की गई. दोनों जगहों पर निरीक्षण के दौरान अवैध कोयले का भंडार पाया गया। साथ ही कोयले की खरीद बिक्री के दस्तावेज भी मिले हैं। किसी भी स्थान पर कोयले के व्यापार और भंडारण का कोई वैध प्रमाण नहीं मिला है. भूस्वामियों द्वारा कोई वैध खनिज साक्ष्य भी प्रस्तुत नहीं किया गया. Korba

आसपास के लोगों से पूछताछ की जा रही है
एसडीएम ने बताया कि दोनों जगहों पर कार्रवाई के दौरान मिले कोयले को जब्त कर विभागीय कार्रवाई की जा रही है. साथ ही आसपास के लोगों की गतिविधियों पर भी पूछताछ की जा रही है। कार्रवाई में राजस्व विभाग तहसीलदार मुकेश देवांगन, नायब तहसीलदार लखेश्वर सिदार, खान निरीक्षक जीत चंद्राकर व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम शामिल रही. Korba

यह भी पढ़े — Indian army eagle :भारत का यह चील, जंग में दुश्मन के छुड़ा देगा छक्के, ताकत जान यकीन करना होगा मुश्किल 

यह भी पढ़े — Cheetah in MP:  साउथ अफ्रीका से जल्द आएंगे 12 चीते, एमओयू को मिली मंजूरी

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular