Thursday, April 25, 2024
HomeAutoJaane फ्लाइंग कार भारत में कब तक होगी लांच? इस देश ने...

Jaane फ्लाइंग कार भारत में कब तक होगी लांच? इस देश ने सबसे पहले की पहल

- Advertisement -
- Advertisement -

Know when will the flying car launch in India? This country has taken the first initiative

Jaane : भारत में उड़ने वाली कारें इलेक्ट्रिक उड़ने वाली कारें बढ़ती यातायात भीड़ और प्रदूषण का समाधान हो सकती हैं. और सरकार लगातार यही प्रयास कर रही हैं की प्रदुषण के स्तर को कैसे कम किया जाए. इस कई बार प्रयास भी किये गए परन्तु सभी प्रयासों में सफलता हासिल नहीं हो सकी हैं. उड़ने वाली कारें छतों, पार्किंग गैरेज या ड्राइववे से भी संचालित हो सकती हैं. क्योंकि उन्हें रनवे की जरुरत नहीं होती है.

Jaane : ऑटो डेस्क, नई दिल्ली। भारत में ऑटोमोबाइल उद्योग फलफूल रहा है. तथा कई कई auto industry आसमान की उचाईयों तक को छू चुकी हैं. तथा अपना क्षेत्र विस्तार कर रही हैं. टेक्नोलॉजी इतनी आगे बढ़ चुकी है. कि गैस, सीएनजी, इलेक्ट्रिक, हाइब्रिड के बाद अब उद्योग उड़ने वाले वाहनों के साथ प्रयोग कर रहा है. देश में कब लॉन्च होगी ये उड़ने वाली कार की क्या खूबियां होंगी.

ये तो वक्त ही बताएगा. लेकिन काम तेजी से आगे बढ़ रहा है. और भारत एशिया की पहली उड़ने वाली कार हो सकती है. आइए जानते हैं कहां पहुंचा काम. इस तरह की कार देखने के लिए हर कोई उतावला हैं तथा ये कार कब तक auto sector में लांच हो पायेगी ये तो आगे आने वाला समय ही बता पायेगा. jaane

क्या देश में उड़ने वाली कारें हैं?

Jaane फ्लाइंग कार भारत में कब तक होगी लांच? इस देश ने सबसे पहले की पहल
photo by google

फिलहाल देश में कोई उड़ने वाली कार नहीं है. लेकिन स्काईड्राइव नाम की कंपनी ऐसी कार बनाने पर काम कर रही है. परन्तु यह कार कार कब लांच होगी यह अभी तय नहीं हो पाया हैं. तथा इसकी ghosana जल्द की जा सकती हैं. स्काईड्राइव के अनुसार, वह इलेक्ट्रिक पावर से लैस दो सीट वाली उड़ने वाली कार विकसित कर रही है. जो की एक अच्छा और बेहतर आप्शन माना जा रहा हैं. jaane

कंपनी ने पिछले साल 2021 में अपनी पहली उड़ने वाली कार का भी लांच किया था. हालांकि, इसे देश में कब लॉन्च किया जाएगा, इस बारे में कंपनी ने कोई आधिकारिक बयान नहीं दिया है. जिसे लेकर अभी भी संशय की स्थिति विराजमान हैं. और इसकी अभी तक पुष्टि नहीं हो पाई हैं. jaane

एशिया की पहली उड़ने वाली कार का निर्माण किसने किया

एशिया की पहली हाइब्रिड फ्लाइंग कार चेन्नई स्थित विनाटा एरोमोबिलिटी द्वारा विकसित की जा रही है. और इसे 2023 तक लॉन्च किया जा सकता है. कंपनी आने वाले समय में इस व्हीकल से जुड़ी और डिटेल्स जारी करेगी. तथा इस बारे में एक विस्तृत जानकारी प्रदान करेगी. जो एक अहम् मुद्दा माना जाता हैं. jaane

गति हो सकती है

अब इसकी स्पीड को लेकर कई लोगों के मन में सवाल आ रहा है. हम यहां जवाब देने जा रहे हैं. और इस बारे में सभी प्रकार की ताज़ा तरीन जानकारी प्रदान की जायेगी. इस समय बनाए गए प्रोटोटाइप में 300 किमी प्रति घंटे की ज़्यादातर गति का दावा किया गया है. लेकिन इनकी सही जानकारी लॉन्च के बाद ही मिल सकेगी. और इस बारे में स्पष्ट भी किया जा सकेगा. इस बारे में जानने की लो०गो के मन में उत्सुकता बनी हुई हैं. और हर तरफ यही चर्चाये भी चल रही हैं. jaane

क्या रनवे की जरूरत होगी?

मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो इलेक्ट्रिक फ्लाइंग कार बढ़ते ट्रैफिक जाम और प्रदूषण का समाधान हो सकती है. क्योंकि उन्हें रनवे की जरुरत नहीं है, उड़ने वाली कारें छतों, पार्किंग गैरेज, या यहां तक ​​कि ड्राइववे से भी संचालित हो सकती हैं. तथा सरकार की यही कोशिस रही हैं. की वह प्रदुषण के स्तर को निम्न स्तर पर लाने में कामयाब हो जाए. jaane

यह भी पढ़े — model made 1 billion bikini : इस मॉडल ने 1470000000 की बिकिनी व 25 करोड़ की पहनी ब्रा , देखकर खुली रह जाएंगी आंखें

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular