Monday, April 15, 2024
HomeMadhya PradeshKatni News: काश राष्ट्रपति को देखने न जाते तो ना होता बस...

Katni News: काश राष्ट्रपति को देखने न जाते तो ना होता बस हादसा! हादसे की यह रही बड़ी वजह

- Advertisement -

Katni News: कटनी, राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू(draupati murmu) का मध्यप्रदेश(mp) की धरती शहडोल में बिरसा मुंडा(birsa munda) के जयंती के अवसर पर आगमन हो रहा था, उनके आगमन को लेकर प्रदेश भर से शहडोल(shahdol) में भीड़ जुटाने थी, इस आयोजन को मध्य प्रदेश (mp) सरकार विशाल रूप देना चाह रही थी, इसी परिपेक्ष में प्रदेशभर से बसों(buso) के माध्यम से जनता को शहडोल(shahdol) पहुंचाया जा रहा था ताकि राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू(draupati murmu) के आयोजन में भीड़ पहुंचाई जा सके, जबलपुर प्रशासन(jabalpur prasasan) के द्वारा शहडोल के लिए एक बस बुक(bus book) की गई थी.

Katni News: जिसमें लोगों को बैठा कर शहडोल भेजा जा रहा था कि जैसे ही बस कटनी के उमरिया पान थाना क्षेत्र के पकरिया गांव में पहुंची तो तेज रफ्तार बस अनियंत्रित होकर पलट जाने से एक व्यक्ति की घटना स्थल पर दर्दनाक मौत हो गई वहीं दो दर्जन के करीब यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए थे,

- Advertisement -

इस हृदय विदारक घटना के बाद शासन-प्रशासन हरकत में आ गया, घटनास्थल पर तत्काल पूर्व स्वास्थ्य मंत्री अजय विश्नोई पहुंची जहां तत्काल घायलों को उपचार के लिए उमरिया पान अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां घायलों का इलाज जारी है इधर घटना के बाद प्रदेश के सीएम शिवराज सिंह चौहान तत्काल मृतक के परिजनों को 4 लाख रुपए की आर्थिक मदद करने की बात कही है, वहीं घायलों को 50 रुपए की आर्थिक मदद देने की घोषणा की है. Katni News

बताया जाता है कि यह घटना कटनी जिले के उमरिया पान थाना क्षेत्र के पकरिया गांव में सुबह तकरीबन 8:00 बजे घटित हुई, घटना की मुख्य वजह बताइए जाती है कि बस मैं पर्याप्त संख्या में यात्री सवार थे जो राष्ट्रपति द्रोपति मुर्मू को देखने जा रहे थे बस काफी तेज रफ्तार में होनी बताई जा रही है, तेज रफ्तार बस होने के चलते अंधा मोड़ जैसे ही आया तो तो बस चालक से अनियंत्रित हो गई, और यह घटना कारित हो गई, घटना घटित होने के बाद एक पल के लिए स्थल पर कोहराम मच गया, वहां उपस्थित घायल यही कह रहे थे कि काश राष्ट्रपति को देखने नहीं आते तो यह हादसा न होता. Katni News

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular