Friday, April 12, 2024
HomeMadhya PradeshKamalnath: विधानसभा चुनाव के पहले कमलनाथ ने खेला दांव, नये साल में...

Kamalnath: विधानसभा चुनाव के पहले कमलनाथ ने खेला दांव, नये साल में नई सरकार का छपवा दिए कैलेंडर!

- Advertisement -

Kamalnath: भोपाल। विधानसभा चुनाव ( Assembly elections ) के पहले ही कमलनाथ ने जनता ( Kamal Nath the public ) को रिझाने के लिए एक दाव खेल दिया है. चुनाव के पहले ही नया साल और नई सरकार के कैलेंडर ( Calendar of new government ) का प्रकाशन करा कर भावी मुख्यमंत्री ( Future Chief Minister ) बनने का सपना देख रहे हैं.

- Advertisement -

बता दें कि मध्यप्रदेश में विधानसभा चुनाव 2023 में होगा. इधर कहा जा रहा है कि तकरीबन 10 माह पूर्व विधानसभा चुनाव होगा. लेकिन मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने अभी से ही नए वर्ष के कलैड़र में नई सरकार का आगाज कर दिया है. क्या अभी से ही कमलनाथ को भविष्यवाणी मिल गई है कि मैं ही मध्य प्रदेश का अगला सीएम बनूंगा. जो भी हो. लेकिन इस कैलेंडर को लेकर मध्यप्रदेश में राजनीतिक सियासत गरमाने लगी है. वहीं भाजपा के कद्दावर नेता भी कमलनाथ के इस पोस्टर को लेकर जमकर चुटकीया ले रहे हैं. Kamalnath

इधर बताया जाता है कि मध्यप्रदेश में भले ही विधानसभा चुनाव को लेकर अभी फिलहाल तारीखों का ऐलान न किया गया. हो लेकिन भविष्य के मुख्यमंत्री बनने को लेकर ( To become the chief minister ) सपने आना शुरू हो गए. बताया जाता है कि भोपाल में कमलनाथ के पोस्टर लगे हुए हैं. जहां नई सरकार का आगाज किया गया है. भले ही कमलनाथ कह रहे हो कि यह पोस्टर और विज्ञापन हमारे द्वारा नहीं लगाए गए हैं. सूत्र तो यह बताते हैं कि कांग्रेस के ही कुछ पदाधिकारियों ने इस तरीके का पोस्टर व विज्ञापन बनाकर भोपाल के कई इलाकों में लगवा दिए गए हैं. Also Read — Vidya Balan के साथ एक शख्स ने की ऐसी हरकत, एक्ट्रेस ने ऐसें बचाई लाज, पति के सामने खींचा साड़ी का पल्लू

इधर बता दें कि भोपाल में पीसीसी के तरफ से मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी के प्रदेश अध्यक्ष कमलनाथ के भावी मुख्यमंत्री होने का दावा कांग्रेस का रही है.यही कारण है कि भोपाल सिटी में होर्डिंग और पोस्टर भी लगाकर कांग्रेश सुर्खियों में बनी हुई है. जहां भाजपा इस पोस्टर व होल्डिंग ( BJP is holding this poster ) को लेकर जमकर प्रक्रिया दे रही है. बताया जाता है कि कांग्रेश दावा कर रही है. कि आगामी 2023 के विधानसभा चुनाव में  149 सीटों पर चुनाव जीतकर आएगी. जो भी हो लेकिन इस पोस्टर व होडिंग्स को लेकर मध्य प्रदेश की राजनीति ( Politics of Madhya Pradesh ) में फिर से भूचाल आता दिखाई दे रहा है. Kamalnath

यह भी पढ़े — Uorfi Javed: बिना कपड़ों के ब्रेकफास्ट करने बैठ गईं उर्फी जावेद! Video viral

यह भी पढ़े — Breast Surgery: काजोल की बेटी न्यासा ने कराया बूब्स सर्जरी ? क्रिसमस पार्टी में छुपी तो होने लगी ट्रोल

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular