Kalicharan Maharaj : bad words, speak about the black poster controversy – Hindu is living life like a cowardly dog
Kalicharan Maharaj : भारत में धर्म के अपमान को सहन करने की प्रवृत्ति के कारण हिन्दू डरपोक कुत्ते के जैसा जीवन बिता रहा है ये भवानी का सिंह… Kalicharan Maharaj
इंदौर – आए दिन विवादित बयान देकर सुर्खियों में रहने वाले कालीचरण महाराज जी एक बार फिर सुर्खियों में है इस बार उनके निशाने पर हिंदू हैं उन्होंने कहा कि भारत में धर्म के अपमान को सहन करने की प्रवृत्ति के कारण हिंदू डरपोक कुत्ते की जैसे जीवन बिता रहे हैं.कभी यह भवानी का सिंह हुआ करता था. Kalicharan Maharaj
ये भी देखिए –MP in Niwadi : में मिठाई के डिब्बे के साथ 500 रुपए बांटते पकड़े गए भाजपा प्रत्याशी के समर्थक, जांच में जुटी पुलिस

बता दें कि डॉक्यूमेंट्री मूवी काली का विरोध देश भर में किया जा रहा है अब इस विरोध में काली के परम भक्त काली महाराज भी उतर चुके हैं जिसको लेकर गुरुवार को उन्होंने पत्रकार वार्ता आयोजित की जिसमें लगातार किए जा रहे हिंदुओं पर आपत्तिजनक टिप्पणी और देवी देवताओं के साथ धार्मिक खिलवाड़ को लेकर काली महाराज ने सख्त लहजे में फिल्म मेकर लीना मेक मलाई पर जमकर बयानबाजी की साथ ही फिल्म मेकर के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करने सभी हिंदू भक्तों और मंदिर के पुजारियों से आह्वान किया है. Kalicharan Maharaj
आपको बता दें लगातार काली फिल्म पोस्टर विवाद देश में गर्म आता जा रहा है ओर गरमाये भी क्यों नही पोस्टर में काली माता को जो सिगरेट पीते हुए दिखाया है,,, जिसको लेकर कई धार्मिक संगठन वह हिंदूवादी संगठन इसके विरोध में उतर चुके हैं इसी कड़ी में कालीचरण महाराज भी अब इस पूरे मामले में शिकायत दर्ज करने की बात कर रहे हैं वही कालीमहाराज ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान कहा कि भारत में धर्म के अपमान को सहन करने की प्रवृत्ति के कारण है हिंदू डरपोक कुत्ते के जैसा जीवन जी रहा है कभी यह भवानी का सिंह हुआ करता था. Kalicharan Maharaj
उन्होंने कहा कि मोदी योगी शाह तीनों ही लोग कट्टरता दिखा रहे हैं लेकिन वहीं अन्य हिंदू लोग धर्म प्रेम दिखा रहे हैं वह हिंदुओं को लेकर काली महाराज ने कुछ आपत्तिजनक टिप्पणी भी की वही कालीचरण महाराज ने कहा कि धर्म की रक्षा के लिए मुसलमानों को मदरसों में तालीम दी जाती है वही हिंदुओं को धर्म शिक्षा मंदिर से ना घर से मिलती है वही हिंदू केवल महंगाई पेट्रोल दाल चावल में ही डायवर्ड हो रहा है. Kalicharan Maharaj
वही साधुओं के अपमान की तीव्र प्रतिक्रिया संवैधानिक तरीके से करनी चाहिए जिसके हाथ पर चलते हैं वह हाथ में चला है जिसका दिमाग चलता है वह दिमाग चलाएं जिसकी पद प्रतिष्ठा चलती है वह अपनी प्रतिष्ठा चला है काली महाराज ने कहा कि देश में धर्म संस्कृति का संहर हो रहा है और लगातार धर्म का अपमान भी अगर ऐसा ही चलता रहेगा तो यह हिंदू धर्म के ठेकेदार 12000 साल के लिए नर्क में पढ़ता रहेगा. Kalicharan Maharaj
ये भी देखिए –Neha Kakkar इससे करती थी पति से ज्यादा प्यार लेकिन सरकार के इस फैसले से बनाना पड़ रहा है दूरी

फिल्म निर्माता लीना को लेकर कालीचरण महाराज ने कहा कि अगर उस महिला को चुड़ैल भी बोला तो चुड़ैल का अपमान होगा. काली महाराज ने कहा कि कई भ्रष्ट साधुओ के लिए बॉलीवुड में फिल्म बनती है वह हम सहन कर लेंगे लेकिन हिंदुओं के देवी देवताओं का अपमान सहन नहीं कर पाएंगे. Kalicharan Maharaj
कुल मिलाकर काली महाराज ने कहा कि हिंदुओं को संवैधानिक आश्रय लेकर कार्य करना चाहिए. हिंदुओं को महत्वपूर्ण बात याद रखना चाहिए कि हिंदुओं की सारी समस्या की जड़ केवल राजनीतिक है वहीं उन्होंने कहा कि राजनीतिक में हिंदुओं की सारी समस्या का समाधान भी है हिंदुओं का वोटरी करण होगा तो ही हिंदू सुरक्षित रह पाएगा. Kalicharan Maharaj
कालीचरण महाराज जी ने आगे कहा कि उत्तर प्रदेश में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को लेकर कहा कि हिंदू राजा को उत्तरप्रदेश में बैठाया है इसलिए राम मंदिर हमारे हाथ में आ गया है वही आने वाले समय में कुछ और मंदिर हाथ में आएंगे साथी काली महाराज ने कहा कि वोटिंग परसेंट को लेकर भी कहा कि देश में मुसलमानों का वोटिंग परसेंट हंड्रेड परसेंट है जबकि हिंदुओं का प्रतिशत 50 से 60 से ज्यादा नहीं होता है. जिसका खामियाजा उठाना पड़ता है वहीं छत्तीसगढ़ में महात्मा गांधी पर दिए बयान पर भी कालीचरण महाराज ने कहा कि आज भी मैं महात्मा गांधी को लेकर दिए बयान पर अटल हूं….Kalicharan Maharaj
भारत पर 4150 विधायक राज्य करते हैं 250 राज्यसभा 545 लोकसभा सांसद राज्य करते हैं कुल मिलाकर 4950 राजा लोग भारत में राज करते हैं मोदी योगी 3 लोग ही कट्टरपंथी दिखा रहे हैं क्या बाकी के लोग गधे के पीछे घुस गे क्या…हिंदू राजा को बिठा रहे हैं इसलिए राम मंदिर हमारे हाथ में आ गया है आने वाले समय में. Kalicharan Maharaj
ये भी देखिए -Bajaj Pulsar : नई प्लसर किलर लुक के साथ दे रहा दमदार ये फीचर्स, 4 रंगों में उपलब्ध, इतना है कीमत
