Friday, April 19, 2024
HomeMadhya PradeshJanmadin पर केक खरीदने चाची एवं बहन के साथ गया अंकित ,...

Janmadin पर केक खरीदने चाची एवं बहन के साथ गया अंकित , काटने से पहले ही हो गई मौत जानिए पूरी खबर

- Advertisement -
- Advertisement -

Janmadin Death before cutting birthday cake Janmadin Ankit went with aunt and sister to buy cake on Janmadin, died before cutting, know full news

Janmadin : सिंगरौली 26 अक्टूबर। सरई थाना समीपस्थ धनौजा मंदिर के आगे मोटर साईकल एवं स्कार्पियो वाहन के बीच बुधवार की शाम हुई आमने सामने की टक्कर में मोटरसाईकल सवार अंकित कुमार साकेत की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई वही मोटर साईकिल में सवार अंकित की चाची एवं चचेरी बहन गंभीर रूप से घायल हो गई है, घायलो को जिला चिकित्साल सह टामा सेंटर बैढऩ में भर्ती कराया गया है।


Janmadin : मृतक अंकित का आज जन्म दिन था अपनी चाची वा बहन  के साथ केक लेने सरई गया हुआ था.

घटना के संबंध में सरई टीआई नेहरू सिंह खंडाते के हवाले से मिली जानकारी अनुसार ग्राम गन्नई निवासी अंकित कुमार साकेत पिता रामशरण साकेत उम्र 16 वर्ष आज बुधवार की शांम मोटर साईकिल वाहन क्रमांक एमपी 66 एमजी 0528 मे सवार होकर अपनी चाची पार्वती साकेत पति राधेश्याम साकेत उम्र 40 वर्ष एवं चचेरी बहन आंचल बर्मा उम्र 13 वर्ष सरई बाजार शापिंग करने आए हुये थे. Janmadin

साथ ही आज बुधवार को  भाईदूज के साथ साथ अंकित का जन्म दिन था बड़े हर्षोउल्लास के साथ जन्म दिन मानने के लिए केक भी लेकर जा रहा थी कि शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच बरका की ओर से सरई आ रही स्कार्पियो वाहन क्रमांक एमपी 66 सी 7537 के चालक ने धनौजा मंदिर के समीप सीधी सरई  मुख्य मार्ग में टक्कर मार दिया जिसमें अंकित कुमार की घटना स्थल पर मौत हो गई और मोटर साईकिल सवार पार्वती वा आंचल गंभीर रूप से घायल हो गई। घायलो को तत्काल उपचार के लिए सरई स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया । वही मामले पर पुलिस ने आरोपी स्कार्पियो चालक के उपर 279, 337 , 304 ए के तहत मामला पंजीबद्ध कर कार्यवाही में जुटी है. Janmadin

जन्म दिन मातम में बदला

धनौजा मंदिर मुख्य मार्ग में स्कार्पियो वाहन की चपेट में आये बाईक सवार मृतक अंकित का आज जन्म दिन था जहां बहन और चाची के साथ भाईदूज वा जन्म दिन का केक लेने बाजार आया हुआ था जहा सामंग्री लेकर वापस घर जा रहा था कि रास्ते में यह दुर्घटना हो गई। घटना के बाद गन्नई गावं में मातम पसर गया है पूरा महौल गमगीन हो चुका है। संयोग आज भाईदूज भी और अंकित का जन्म दिन भी शायद किसी ने यह न सोचा होगा कि जिस तारीख का अंकित जन्म दिन है वह तारीय अंकित के परिवार के लिए मनहूस बन जायेगा आज की तारीख अंकित के परिवार के लिए बज्रपात  की तरह लेकर आया. Janmadin

यह भी पढ़े — IMD Alert : 10 राज्यों में भारी बारिश का अलर्ट, चक्रवात और बर्फ़बारी से बदला मौसम ,गुलाबी ठण्ड की दस्तक, जानें पूर्वानुमान

यह भी पढ़े — Shivpuri के रंगीन मिजाज DEO का ऑडियो वायरल! बोले- मेरी प्यारी चंदा चलो लॉन्ग ड्राइव में, हो गए सस्पेंड

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular