IPS Transfer – मंगलवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल हुआ। आईपीएस अफसरों को नई पोस्टिंग(New posting for IPS officers)दी गई है। जिनकी सूची प्रकाशित(list published) हो चुकी है।.अधिकारियों(officials) को तत्काल नई जिम्मेदारी संभालनी होगी।
IPS Transfer 2022 : प्रदेश में तबादलों (transfers)का दौर जारी है। व्यापक प्रशासनिक फेरबदल (administrative reshuffle)देखने को मिल रहा है। मंगलवार देर रात छह आईपीएस अफसरों(IPS officers) को नई पोस्टिंग(new posting) दी गई। उन्हें तत्काल कार्यभार(immediate assignment) संभालने का आदेश दिया गया है।
जिन आईपीएस अधिकारियों को नवीन पदस्थापना सौंपी गई है। उनमें दो आईजी और चार एसपी स्तर के अधिकारी शामिल है। 2006 के आईपीएस अधिकारी आकाश कुलहरि को नवीन पदस्थापना सोते हुए उन्हें अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट प्रयागराज नियुक्त किया गया है.
उन्हें नई पोस्टिंग मिली है. IPS Transfer
इसके अलावा 2008 के IPS SPS जुगल किशोर को पुलिस उपमहानिरीक्षक, फायर सर्विस मुख्यालय, लखनऊ भेजा गया है। 2009 के आईपीएस दिनेश कुमार पी को नवीन पदस्थापना सौंपते हुए उन्हें पुलिस उपायुक्त अतिरिक्त पुलिस आयुक्त, कमिश्नरेट गाजियाबाद नियुक्त किया गया है.IPS Transfer
2016 बैच के आईपीएस अधिकारी अतुल शर्मा को पीलीभीत का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है, जबकि 2014 बैच की आईपीएस अधिकारी बृंदा शुक्ला को चित्रकूट का पुलिस अधीक्षक बनाया गया है.IPS Transfer

also read – MP Transfer : राज्य शासन ने सहायक ग्रेड – 3 कर्मचारियों के कियें थोकबंद तबादले किये,देखें लिस्ट

also read – MP Nagar Nigam Transfer List 2022: तबादलों का दौर जारी ! एक साथ 42 नगर-निगम अधिकारियों के तबादले, देखें लिस्ट
