Wednesday, March 13, 2024
HomeBusinessiPhone 15 Five Apple: में दमदार फीचर्स के साथ मिलेगा USB Type...

iPhone 15 Five Apple: में दमदार फीचर्स के साथ मिलेगा USB Type C ,Dynamic Island मचा रहा ग़दर !

- Advertisement -

iPhone 15 Five Appleहर साल सितंबर के महीने में ऐपल अपने इवेंट्स आयोजित करता है.और नए डिवाइस लॉन्च (New device launch) करता है.पिछले साल कंपनी ने आईफोन 14 सीरीज और एपल मैकबुक एयर (Apple MacBook Air) को लॉन्च किया था.Apple की अपकमिंग iPhone 15 Series में लाइटनिंग पोर्ट की जगह USB Type C पोर्ट मिलेगा.

एप्पल एनालिस्ट ने बताया कि iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडल USB Type C के साथ नए फीचर्स से लैस iPhone 15 लॉन्च करने जा रही है. Dynamic Island भौकाल मचा रहा हैं.

Apple iPhone 15 Five Features: आईफोन 14 प्रो मॉडल (iPhone 14 Pro) में कंपनी ने स्क्रीन के ऊपर गोली के आकार (Pill-Shaped) का कटआउट जोड़ा है, जिसे कंपनी ने गतिशील द्वीप (Dynamic Island) फीचर का नाम दिया है। बता दें, आईफोन 14 प्रो (iPhone 14 Pro) और आईफोन 14 प्रो मैक्स (iPhone 14 Pro Max)पर आप स्क्रीन के टॉप पर अलर्ट और म्यूजिक,योर टाइम, एयरड्रॉप कनेक्शन और मैप डायरेक्शन जैसी एक्टिविटी देख पायेगें . डायनेमिक आइलैंड होम स्क्रीन और किसी भी ऐप पर काम करता है.साथ ही,यह फीचर आपके फोन के अनलॉक होने पर भी दिखाई देता है.iPhone 15 Five Features

Apple के आगामी अगली पीढ़ी के iPhone 15 में कम रोशनी में बेहतर प्रदर्शन के लिए सोनी के ‘अत्याधुनिक’ इमेज सेंसर की सुविधा होने की संभावना है. MacRumors की रिपोर्ट के अनुसार, Sony का इमेज सेंसर मानक सेंसर की तुलना में प्रत्येक पिक्सेल में संतृप्ति संकेत को दोगुना कर देगा,जिससे यह अंडरएक्सपोज़र और ओवरएक्सपोज़र(Overexposure)को कम करने के लिए अधिक प्रकाश कैप्चर करने में प्रभावशील(effective)होगा.कुओ ने अपने ट्वीट में बताया कि नए हाई एंड iPhone में वायर्ड ट्रांसफर स्पीड इंप्रूव होगी, जिसकी वजह से हाई स्पीड ट्रांसफर IC डिजाइन इंडस्ट्री का बढोत्तरी संभव है.एप्पल के मौजूद सप्लायर्स (Existing suppliers) Parade, Asmedia, Genesys Logic, Renesas आदि को इसका फायदा होगा.iPhone 15 Five Apple

यूरोपीय यूनियन(European Union) के डिजिटल मार्केट एक्ट को मद्देनजर रखते हुए ऐपल इस साल आईफोन 15 सीरीज (iPhone 15) पर यूएसबी टाइप सी कम्पैटिबिलिटी देने की तैयारी में है. इस कानून के अनुसार, सभी इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों में टाइप सी (Type C USB) यूएसबी पोर्ट होना जरुरी हैं. Apple iPhone 15 सीरीज में टाइप सी पोर्ट का इस्तेमाल किया जा सकता है. वास्तव में, भारत सहित यूरोपीय संघ(European Union)के नियमों ने टाइप-सी पोर्ट प्रदान करने का सुझाव दिया है. बता दें की नवीनतम एंड्रॉइड स्मार्टफोन टाइप सी पोर्ट(Latest Android Smartphone Type C Port)के साथ प्रदान किए जाते हैं, जो लगभग सभी स्मार्टफोन के साथ संगत है और ख़राब होने की स्थिति में आसानी से मरम्मत की जा सकती है. iPhone 15 Five Apple

लेटेस्ट जानकारी केअनुसार, Apple iPhone 15 बेसिक में 48MP का कैमरा दिया जा सकता है. इससे यूजर्स को बेहतर फोटोग्राफी(Photography)और कई अच्छी वीडियो कैप्चर करने में मदद मिलेगी जिससे पिक्चर की क्वालिटी को बेहतर(Better picture quality)बनाएगा . साथ ही मोबाइल में बेहतर प्रोसेसर भी शामिल किया जा सकता है जिससे एक साथ कई पेज खुल सकते हैं. यह iPhone 15 देखने में काफी खुबसूरत और स्टायलिश हैं.iPhone 15 Five Apple

आगामी iPhone 15 सीरीज के सभी मॉडलों में क्वॉलकॉम X70 (Qualcomm’s X70 ) की मॉडम चिप देने की तैयारी है.साथ ही इसमें कई ऐसे नए फीचर्स जोड़े जाएंगे, जो 5G एक्सपीरियंस देंगे. आईफोन 14 सीरीज में शामिल X65 चिप की तुलना में आने वाले फोन में X70 चिप का इस्तेमाल होगा,जो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(Artificial Intelligence)का इस्तेमाल करेगा.यह तेज औसत गति, बेहतर कवरेज, बेहतर सिग्नल गुणवत्ता,(signal quality) कम विलंबता और फोन को 60% बेहतर शक्ति प्रदान करेगा.iPhone 15 Five Apple

Also Read-Sajid Khan:बॉलीवुड की एक्ट्रेस चीख-चीख कर कह रही है कि साजिद खान संबंध बनाने को कहता है

Also Rerad-Sajid Khan:महाराष्ट्र सरकार ने साजिद खान को महिलाओ की आबरू से खेलने की दी हैं छूट ? आरोप के बाद big-boss में अय्याशी

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular