Thursday, March 28, 2024
HomeJobIOCL Recruitment: अप्रेंटिस की भर्ती कर रहा है इंडियन ऑयल, सरकारी नौकरी...

IOCL Recruitment: अप्रेंटिस की भर्ती कर रहा है इंडियन ऑयल, सरकारी नौकरी के लिए यहां करें अप्लाई,अधिसूचना जारी

- Advertisement -

IOCL Recruitment: इंडियन ऑयल(indian oil) ने अप्रेंटिस की वैकेंसी(vacancy) निकाली है। अप्रेंटिस अधिनियम, 1961 के तहत अप्रेंटिस की नियुक्ति हेतु अधिसूचना जारी की गई है. इस खबर में जॉब का नोटिफिकेशन (notification) देखें और सरकारी नौकरी के लिए अप्लाई (apply) करें.

- Advertisement -

IOCL Apprentice Bharti 2021: इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL) ने 10वीं और 12वीं पास के लिए भर्तियां निकाली हैं। इंडियन ऑयल (oil) की यह वैकेंसी (Indian Oil Vacancy) अप्रेंटिस के पदों के लिए है। भारत सरकार की यह कंपनी करीब 1769 पदों पर नौकरी देने जा रही है। आईओसीएल अप्रेंटिस जॉब नोटिफिकेशन 2022-2023 जारी किया जा चुका है और आवेदन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है। इस सरकारी नौकरी (Govt Job) की डीटेल आगे पढ़ें और दिये गये लिंक पर क्लिक करके अप्लाई करें.

Indian Oil Jobs: विपणन प्रभाग भारत के राज्यों एवं केन्द्रीय शासित प्रदेश (तमिलनाडु एवं पुदुच्चेरी, कर्नाटक, केरल, आन्ध्र प्रदेश एवं तेलंगाना, महाराष्ट्र, गुजरात, गोवा, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़, दादरा एवं नगर हवेली एवं | दमन एवं दीव केंद्रीय शासित प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, ओडिशा, झारखंड, असम, सिक्किम, दिल्ली, हरियाणा, पंजाब, चंडीगढ़ केन्द्रशासित प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, जेएंडके केन्द्रशासित प्रदेश, लद्दाख केन्द्रशासित प्रदेश, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड) में अपने स्थानों पर 1760 अप्रेंटिस तकनीशियन, ग्रेजुएट एवं ट्रेड अप्रेंटिस (तकनीकी एवं गैर-तकनीकी) की नियुक्ति के लिए आवेदन आमंत्रित करता है. IOCL Recruitment

आयु और योग्यता के मानदंड एवं स्टिपेन्ड छूट, रियायत, आरक्षण आदि के विवरण सहित विज्ञापन की पूर्ण विषय-वस्तु हमारी कॉर्पोरेट, वेबसाइट https://iocl.com/apprenticeships पर प्रकाशित की गई है। आवेदन कैसे करें: निर्धारित योग्यता मानदंडों को पूरा करने वाले इच्छुक

उम्मीदवार 14.12.2022 को 10.00 बजे से उपरोक्त वर्णित वेबसाइट के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं। ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 03.01.2023 को 17.00 बजे तक है. IOCL Recruitment

कोई भी अनुवर्ती अधिसूचना / विषय-वस्तु में संशोधन केवल हमारी कॉर्पोरेट वेबसाइट https://iocl.com/apprenticeships पर अधिसूचित किया जाएगा। नोटः अप्रेंटिस को नियमित रोजगार देने की कॉर्पोरेशन की कोई बाध्यता नहीं होगी. अप्रेंटिस के पास अप्रेंटिसशिप के दौरान तथा कार्यकाल समाप्त होने के पश्चात कभी भी नियमित रोजगार के लिए दावा करने का कोई अधिकार नहीं होगा। इस अप्रेंटिसशिप से इंडियनऑयल पर अप्रेंटिस को नौकरी प्रदान करने की कोई बाध्यता नहीं होगी । विज्ञापन सं. आईओसीएल/विप./एपीपीआर / 2022-23

यह भी पढ़े — Government Job 2022 : यहाँ 3154 पदों पर निकलीनौकरी , जानें आयु-पात्रता-आवेदन की अंतिम तारीख 

यह भी पढ़े — Government Job 2022 : यहाँ 56 पदों पर निकली नौकरी , जानें आयु-पात्रता  और सैलेरी

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular