Saturday, April 13, 2024
HomeMadhya Pradeshindore news: नए साल में फूटा इंदौर में कोरोना बम, एक ही...

indore news: नए साल में फूटा इंदौर में कोरोना बम, एक ही परिवार के 4 लोग संक्रमित, 52 जिलों में अलर्ट

- Advertisement -

indore news: इंदौर। नए साल में इंदौर में ( New year in Indore ) कोरोना बम फूटने से हड़कंप मच गया है. एक ही परिवार के चार लोग कोरोना से संक्रमित मिले हैं. इसके बाद मध्यप्रदेश में हड़कंप की स्थिति ( State of agitation in Madhya Pradesh ) निर्मित हो गई. वही 52 जिले मैं हाई अलर्ट किया गया है.

- Advertisement -

बताया जाता है कि इंदौर में एक ही परिवार के 4 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाए गए हैं. बताया जाता है कि इस परिवार में खांसी और सर्दी की शिकायत मिली थी. जिससे चारों व्यक्तियों के नमूने की जांच लिए गए थे. नमूने का आधार आने के बाद चारों व्यक्ति संक्रमित पाए गए.बताया जाता है कि इंदौर के अग्रवाल नगर कॉलोनी में रहने वाले चार व्यक्ति एक 43 वर्षीय के 40 वर्षीय और एक 13 वर्ष इसके अलावा 8 वर्षीय करोना संक्रमित पाए गए हैं.

इंदौर में एक साथ करोना संक्रमित मिलने के बाद इंदौर शहर सकते में आ गया है. बताया जाता है कि इन चारों के नमूने जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजे गए हैं. इन चारों को लिए टीम संपर्क कर रही है. इंदौर शहर में एक साथ करोना बम फूटने के चलते इंदौर में शासन-प्रशासन पूरी तरीके से अलर्ट हो गया है. जहां भीड़ भाड़ इलाके पर प्रशासन की पैनी नजर पड़ी हुई है. यह कोरोना बम उग्र रूप न ले इसके लिए प्रशासन ने पूरी तरीके से कमर कसते हुए भीड़ भाड़ इलाकों पर निगरानी बनाए हुए हैं. indore news

इधर बताया जाता है कि मध्यप्रदेश के इंदौर शहर में ( In Indore city of Madhya Pradesh ) अग्रवाल कॉलोनी में एक साथ एक ही परिवार के 4 लोग कोरोना से संक्रमित पाए जाने के बाद मध्य प्रदेश के सभी जिलों में सरकार ने हाई अलर्ट कर दिया है. राज्य सरकार ने सभी जिला अधिकारियों को सख्त निर्देश देते हुए कहा है कि कोरोनावायरस से लें सार्वजनिक ( Take the public from the coronavirus ) स्थलों पर भीड़भाड़ ना होने पाए और लोगों को मास्क लगाने के लिए प्रेरित करें. indore news

यह भी पढ़े — Breast Surgery: काजोल की बेटी न्यासा ने कराया बूब्स सर्जरी ? क्रिसमस पार्टी में छुपी तो होने लगी ट्रोल

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular