Indore crime news – 11-year-old girl went to watch Garba, shot in the head, police engaged in investigation
Indore crime news : एंकर- इंदौर में दिल दहला देने वाला मामला सामने आया जहां छोटे भाई और मम्मी के साथ गरबा देखने के दौरान 11 साल की मासूम बच्ची की सर् में गोली लगने के बाद उपचार के दौरान मौत हो गई परिजनों को सिटी स्कैन रिपोर्ट आने के बाद घटना की जानकारी लगी सूचना पर से पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पीएम के लिए भिजवाया और जांच शुरू कर दी है.
Indore crime news : घटना हीरा नगर थाना क्षेत्र के मां शारदा नगर में 11 वर्षीय मासूम माही शिंदे को क्या पता था कि वह अपने परिजन के साथ गरबे देखने जाएगी और दोबारा कभी अपने घर लौट कर नहीं आई हादसा काफी दर्दनाक है जहां 11 वर्ष माही अपने परिवार के साथ गरबा देख रही थी. Indore crime news
अचानक सर में कोई न कोई चीज आकर लग जाने के बाद काफी खून बहने लगा और परिजन बच्ची को निजी अस्पताल लेकर पहुंचे जहां उपचार के दौरान बच्चे की मौत हो गई वहीं डॉक्टर की मेडिकल सिटी स्कैन रिपोर्ट आने के बाद परिजन भी हैरान हो गए जहां बच्चे के सर में गोली लगने की बात सामने आई है. Indore crime news
पुलिस को सूचना के बाद मौके पर पहुंची जहां शव को बरामद कर पीएम के लिए एम वाय अस्पताल भिजवाया है वही पीएम रिपोर्ट और घटनास्थल के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं गोली चलने से बच्चे की मौत हुई होगी तो वैधानिक रूप से कार्यवाही की जाएगी. Indore crime news
मासूम बच्ची के पिता संतोष शिंदे ने बताया कि नवरात्रि त्यौहार के शुरू होने के साथ गरबे का आयोजन पड़ोस में ही किया जा रहा था बच्चे और उसकी मां हर रोज गरबा देखने जा रही थी आज गरबा प्रोग्राम का अंतिम दिन था सो आज भी देखने चले गए इसी बीच बेटी मां के सामने बैठकर गरबा देख ही रही थी कि अचानक एक आवाज निकली और बेटी के सिर से चिंगारी निकलते हुए निकल गई. Indore crime news
घटना के बाद जब लोगों ने फोन किया तो मुझे जानकारी हुई . इलाज करवाने के बाद भी बेटी की जान नहीं बचाई जा सकी मासूम बच्चे के पिता का भी यही कहना है कि उसके बेटी के मौत के पीछे के जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होनी चाहिए. Indore crime news
परिजनों ने दोषियों के खिलाफ उचित कार्यवाही करने की मांग की है वहीं पुलिस ने निष्पक्ष जांच का आश्वासन दिया है फ़िलहाल आसपास गरबा पांडाल पर लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं और जल्द ही इस पूरे मामले का खुलासा करने के बाद पुलिस कह रही है. Indore crime news