Jyotirling Yatra Package: Railway’s special gift, visit 4 Jyotirlingas in just Rs 536, book soon
Jyotirling Yatra Package: रेलवे शिव भक्तों के लिए एक खास पैकेज लेकर आया है, जिसमें 04 ज्योतिर्लिंग यात्राएं पैक की जाएंगी. इसकी जानकारी आईआरसीटीसी ने ट्वीट पर ट्यूट करके कर बताया है।
Jyotirling Yatra Package : अगर आप भी शिव भक्त hai aur ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का प्लान कर रहे हैं, तो आपके लिए अच्छी खुशखबरी है। रेलवे आपके लिए एक खास पैकेज लेकर आया है, जिसके अंतर गत 04 ज्योतिर्लिंग यात्राएं शामिल होंगी। इसकी जानकारी आईआरसीटीसी ने ट्वीट कर दी। खास बात यह है कि इस पैकेज में आप महज 536 रुपये में यात्रा कर सकते हैं। आइए जानते हैं क्या हैं रेलवे के खास फायदे.Jyotirling Yatra Package
आईआरसीटीसी ने ट्वीट किया आईआरसीटीसी ने ट्वीट किया कि रेलवे 04 ज्योतिर्लिंग दर्शन यात्रा की पेशकश कर रहा है। आप 15 अक्टूबर से 22 अक्टूबर तक लॉन्च कर रहे है इसका मूल्य कितना होगा? हम आपको बता दें कि शिव भक्तों के लिए यह यात्रा 7 रात 8 दिन की होगी और इस पैकेज के लिए आपको 15,150 रुपये खर्च करने होंगे। रेलवे की ओर से यात्रियों को ईएमआई की सुविधा दी जा रही है. यानी आपको हर महीने सिर्फ 536 रुपये खर्च करने होंगे। Jyotirling Yatra Package
किस किस ज्योतिर्लिंग दर्शन किया जा सकता है शिव भक्तों के लिए रेल पैकेज में , महाकालेश्वर, सोमनाथ,ओंकारेश्वर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन करने का अवसर शामिल होगा। बेट द्वारका और शिवराजपुर भी जा सकते हैं।Jyotirling Yatra Package
आप कहां से बुक कर सकते हैं? अगर आप इस रेलवे पैकेज में टिकट बुक करना चाहते हैं तो आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट https://www.irctc.co.in/ के जरिए कर सकते हैं। आप आईआरसीटीसी पर्यटक सुविधा केंद्र (IRCTC Tourist Facilitation Centre), क्षेत्रीय कार्यालयों से बुकिंग करा सकते हैं. Jyotirling Yatra Package
कुल लागत क्या होगी? इस पूरे पैकेज की कीमत 15,150 रुपये है, लेकिन अगर आप एक बार में इतना खर्च नहीं कर सकते हैं, तो आप EMI की सुविधा का भी लाभ उठा सकते हैं। अगर आप ईएमआई की सुविधा लेते हैं तो आपको सिर्फ 536 रुपये प्रति माह खर्च करने होंगे। Jyotirling Yatra Package
खाने की सुविधा मिलेगी हम आपको बता दें कि यात्री उत्तर प्रदेश के गोरखपुर के साथ ही लखनऊ और बिरंगाना लक्ष्मीबाई (झांसी) वाराणसी, प्रयागराज संगम, स्टेशनों से भी शुरुआत कर सकते हैं. इसके अलावा ग्राहकों को खाने-पीने की सुविधा भी मिलेगी।Jyotirling Yatra Package
Also Read–Jacqueline Fernandez : छोटे कपड़ो में दिखा अनोखा नजारा, हाथ से की प्राइवेट पार्ट को ढंकने की कोशिश, शख्स ने संभाली थी सिचुएशन Also Read–Bollywood Mastani Deepika Padukone ने खोला अपने सुहागरात के दिन पलंग,टूटने का राज ! इस वजह से हुई थी हालात ख़राब ! ये है पूरी खबर
