Indian Railway facts : आज हम आपको रेलवे(railway)के बारे में कुछ ऐसे रोचक तथ्य (interesting fact)बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में शायद ही आपने सोचा होगा।
Indian Railway facts : आपने भी कभी न कभी भारतीय रेलवे की ट्रेन में यात्रा की होगी। लेकिन हमारे दिमाग (Brain) में कई तरह की बातें आती हैं लेकिन हम उन्हें इग्नोर कर देते हैं। आज हम आपको रेलवे के बारे में कुछ ऐसे रोचक तथ्य(interesting fact) बताने जा रहे हैं, जिनके बारे में आप शायद ही सोच पाएं।
क्या आप जानते हैं कि देश का पहला रेलवे स्टेशन कब और कहां बना था? तो चलिए हम आपको बताते हैं। भारत का पहला रेलवे स्टेशन मुंबई में बोरी बंदर था। जिसने ‘ग्रेट इंडियन पेनिनसुलर रेलवे’ का निर्माण किया। इस स्टेशन को 1888 में “विक्टोरिया टर्मिनस” के रूप में फिर से बनाया गया था.Indian Railway facts
क्या आपने कभी सोचा है कि देश का सबसे लंबा प्लेटफॉर्म कहां है? भारत का सबसे लंबा रेलवे प्लेटफॉर्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर में है। इस प्लेटफॉर्म की लंबाई 1,366 मीटर है। दूसरे नंबर पर पश्चिम बंगाल के खड़गपुर रेलवे स्टेशन का एक प्लेटफॉर्म था। इसकी लंबाई 1,072 मीटर थी.Indian Railway facts
क्या आप जानते हैं कि भारत में सबसे लंबा रूट कौन सी ट्रेन कवर करती है? इस ट्रेन का नाम ‘विवेक एक्सप्रेस’ है। यह ट्रेन डिब्रूगढ़ से कन्याकुमारी तक जाती है। यह लगभग 4,286 किमी की दूरी तय करता है। इसे तय करने में कुल 82 घंटे 30 मिनट का समय लगता है.Indian Railway facts
क्या आप जानते हैं देश में पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन कब चली थी? तो आपको बता दें कि भारत की पहली इलेक्ट्रिक ट्रेन 3 फरवरी 1925 को मुंबई के विक्टोरिया टर्मिनस से कुर्ला हार्बर तक चली थी।
अब बात करते हैं भारत के दो राज्यों में बंटे रेलवे स्टेशनों की। यह रेलवे स्टेशन नवापुर है। यह रेलवे स्टेशन महाराष्ट्र और गुजरात में आता है। यह दोनों राज्यों में आधा-आधा बंटा हुआ है।
also read – Indian Railway : ट्रेन में आपकी सीट पर कोई यात्री कब्जा जमायें बैठा हैं और उठने से मना कर रहा हैं तो बिना झगड़ा ऐसे हटाए ? जानिए विस्तार से

also read – Indian railway: चोरों ने सुरंग बनाकर ट्रेन का इंजन किया पार , रेलवे ने बताई सच्चाई
