Sunday, April 14, 2024
HomeMadhya PradeshIncome Tax Raid: बंसल समूह के 40 ठिकानों पर आयकर विभाग का...

Income Tax Raid: बंसल समूह के 40 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा! रिंग सेरेमनी के स्‍टिकर लगेे वाहनों में दबिश दी टीम

- Advertisement -

Income Tax Raid: आयकर विभाग की टीमों ने बंसल समूह के भोपाल, इंदौर और मंडीदीप में स्‍थित करीब 40 ठिकानों पर शुक्रवार सुबह 6 बजे एक साथ छापा मारा। बंसल ग्रुप शिक्षा, रीयल एस्‍टेट, हास्‍पिटैलिटी समेत अन्‍य सेक्‍टर में सक्रिय है। इस कार्रवाई के बाद पूरे प्रदेश में हड़कंप मच गया.

- Advertisement -

आयकर विभाग ने मध्यप्रदेश में बंसल ग्रुप के 40 से ज्यादा ठिकानों पर एक साथ छापा मारा है। ग्रुप के ऑनर सुनील बंसल और अनिल बंसल के यहां शुक्रवार सुबह 6 बजे आयकर विभाग की टीम पहुंची। सुबह 6 बजे से शुरू हुई यह कार्रवाई भोपाल के साथ ही महू और मंडीदीप में चल रही है। बताया जा रहा है कि बंसल कॉलेज के फर्स्ट फ्लोर को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.

इंडस्ट्रीयल एरिया में टीएमटी सरिया की फैक्ट्री में भी कार्रवाई चल रही है। यहां गेट पर ताला लगा दिया गया है। वहीं आयकर टीम फैक्ट्री के कर्मचारियों से भी पूछताछ कर रही है। मंडीदीप में कुल 4 ठिकानों पर रेड पड़ी है. Income Tax Raid

बंसल ग्रुप एजुकेशन, रियल एस्टेट, हेल्थ सहित अन्य सेक्टर में काम कर रही है। भोपाल के पहले वर्ल्ड क्लास रानी कमलापति रेलवे स्टेशन के डेवलपमेंट का काम भी बंसल ग्रुप कर रहा है। यहां पर यह भी बता दें कि बंसल समूह की रियल एस्टेट सेक्टर से जुड़ी इकाई ने विश्व स्तरीय सुविधाओं से परिपूर्ण रानी कमलापति स्टेशन के पुर्न विकास का काम भी इसी ग्रुप में किया था. Income Tax Raid

जिसे पहले हबीबगंज स्टेशन के नाम से जाना जाता था इसी समूह ने शाहपुरा में स्थित एक प्राइवेट अस्पताल आयुष्मान अस्पताल को भी अपने आधिपत्य में लिया था जिसे अब बंसल अस्पताल के नाम से जाना जाता है.

महू में संचालित एसडी बंसल कॉलेज में भी छापा

Income Tax Raid: बंसल समूह के 40 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, रिंग सेरेमनी के स्‍टिकर लगेे वाहनों में दबिश दी टीम
photo by google

आयकर विभाग ने आय से अधिक संपत्ति मामले में बंसल ग्रुप के एसडी बंसल कॉलेज में सुबह 6:00 बजे टीम ने छापा मारा सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 10 लोगों की टीम दो बड़ी गाड़ियों में एसडी बंसल कॉलेज पहुंची हेलो की छापामार कार्यवाही के दौरान कालेज संचालित रहा और बच्चों की आवाजाही बंद नहीं हुई लेकिन टीम ने जो गाड़ियां हायर की थी उस पर रिंग सेरिमनी के स्टीकर लगाए हुए थे. Income Tax Raid

इनकम टैक्स चोरी की मिली थी शिकायत

Income Tax Raid: बंसल समूह के 40 ठिकानों पर आयकर विभाग का छापा, रिंग सेरेमनी के स्‍टिकर लगेे वाहनों में दबिश दी टीम
photo by google

मिली जानकारी के अनुसार बंसल ग्रुप में कई लंबी सड़कों का भी निर्माण किया है हाल ही में कोलार भोपाल के 15 किलोमीटर नए रोड बनाने का ठेका भी इसी ग्रुप को मिला है यह रोड करीब 222 करोड़ की लागत से बनाई जा रही है. रातापानी ओबैदुल्लागंज इटारसी फोरलेन का 417 करोड़ रुपए का ठेका भी बंसल ग्रुप को मिला है हाल ही में राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू ने इस सड़क का वर्चुअल शिलान्यास आधारशिला रखी थी इस ग्रुप के पास कई टल प्लाजा भी हैं इस लिहाज से आयकर विभाग को खबर लगी थी कि बंसल ग्रुप इनकम टैक्स की चोरी कर रहा है जिसके बाद से यह कार्यवाही की गई है. Income Tax Raid

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular