Thursday, April 25, 2024
HomeMadhya PradeshIn Singrauli में दूसरे चरण में 77 फीसदी से अधिक हुआ मतदान,सुबह...

In Singrauli में दूसरे चरण में 77 फीसदी से अधिक हुआ मतदान,सुबह से ही मतदान केन्द्रों में लगी रही लम्बी कतारें, कलेक्टर, एसपी ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण

- Advertisement -

In Singrauli, more than 77 percent voting took place in the second phase, long queues in the polling stations since morning, Collector, SP inspected the polling stations

कड़ी सुरक्षा के बीच शांतिपूर्ण तरीके से मतदान सम्पन्न

In Singrauli : सिंगरौली 2 जुलाई – त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव का दूसरा चरण आज कड़ी सुरक्षा के बीच सम्पन्न हुआ. दूसरे चरण में देवसर जनपद पंचायत क्षेत्र के 85 ग्राम पंचायतों में तकरीबन देर शाम तक 77 फीसदी मतदान होने का अनुमान लगाया गया है. करीब डेढ़ लाख से अधिक मतदाताओं ने मतों का किया उपयोग किया है. जिसमें पुरुष मतदाताओं की संख्या आधे से अधिक है. सुबह से ही मतदाताओं में भारी उत्साह था. मतदान केन्द्रों में लम्बी-लम्बी कतारें लग गई थी. जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर राजीव रंजन मीणा, पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र कुमार सिंह एवं चुनाव पर्यवेक्षक देनेश कुमार सिंधी ने भी भ्रमण कर जायजा लिया. In Singrauli

यह भी देखियें –Bollywood Mastani Deepika Padukone ने खोला अपने सुहागरात के दिन पलंग,टूटने का राज ! इस वजह से हुई थी हालात ख़राब ! ये है पूरी खबर

In Singrauli में दूसरे चरण में 77 फीसदी से अधिक हुआ मतदान,सुबह से ही मतदान केन्द्रों में लगी रही लम्बी कतारें, कलेक्टर, एसपी ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
photo by google

दरअसल आज जनपद पंचायत देवसर क्षेत्र में पंचायत का द्वितीय चरण चुनाव हुआ. जानकारी के मुताबिक देवसर क्षेत्र में पंच, सरपंच, जनपद सदस्य, जिला पंचायत सदस्य के कुल 2868 प्रत्याशी चुनावी मैदान में रहे. जिनके लिए आज 360 मतदान केन्द्रों में 196506 मतदाताओं में 100206 पुरुष एवं 96292 महिला मतदाताओं सहित 8 अन्य को मतदान करना था. जिसमें जिला पंचायत सदस्य के 4 वार्डों के लिए 24, जनपद पंचायत सदस्य के 25 वार्डों में 183, ग्राम पंचायत सरपंच पद के 84 पंचायतों में 875 प्रत्याशी एवं इतने ही ग्राम पंचायतों में पंच के 773 वार्डों के लिए 1786 प्रत्याशी मैदान में उतरे थे. In Singrauli

- Advertisement -

आलम यह था कि शुक्रवार की सुबह से ही मतदान बूथों पर मतदाताओं की लम्बी-लम्बी कतारें लग गई थी. जैसे जैसे सूर्य देवता ऊपर जा रहे थे, मतदान का प्रतिशत भी बढ़ता जा रहा था. जिला निर्वाचन कार्यालय सिंगरौली से मिले आंकड़ों के मुताबिक दोपहर 3 बजे तक करीब 67 फीसदी मतदान हुआ था, कई मतदान केन्द्रों के आंकड़े नहीं मिल पाये थे. अनुमान लगाया जा रहा है कि देवसर जनपद पंचायत क्षेत्र में दूसरे चरण में तकरीबन 77 फीसदी मतदान हुआ है. In Singrauli

मतदान केन्द्रों में देर रात्रि तक हुई गणना

त्रिस्तरीय पंचायत के द्वितीय चरण मतदान के लिए देवसर तहसील अंतर्गत 85 पंचायतों के 360 मतदान केन्द्रों में 3 बजे के बाद मतदान केन्द्र के अंदर मौजूद रहे मतदाताओं से वोट कराने के उपरांत मतगणना की प्रक्रिया आरम्भ की गई. जहां देर रात तक अधिकारी कर्मचारी मतगणना के कार्यों में लगे रहे. कई अधिकारी, कर्मचारी तो मतपत्रों की गणना करने के उपरांत देर रात पचौर स्थित स्ट्रांग रूम में मतपत्रों को जमा कराया गया. In Singrauli

यह भी देखियें –Urfi Javed 10 मिनट में बोरी से बनी स्टाइलिश ड्रेस पहनी , यूजर्स बोले – प्राइवेट पार्ट दिख रहा

In Singrauli में दूसरे चरण में 77 फीसदी से अधिक हुआ मतदान,सुबह से ही मतदान केन्द्रों में लगी रही लम्बी कतारें, कलेक्टर, एसपी ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
photo by google

पुरैल पंचायत में चले जूतम-पैजार

देवसर जनपद पंचायत क्षेत्र के ग्राम पंचायत पुरैल गांव के बूथ क्रमांक 198 में जमकर जूतम-पैजार एवं पत्थरबाजी चलने की खबर है. घटना की जानकारी मिलते ही एसडीएम सम्पदा सर्राफ पुलिस स्टाफ के साथ पहुंच मोर्चा संभालते हुए लोगों को शांत कराया वहीं करीब आधा घण्टा समय तक मतदान बंद रहा. डिप्टी कलेक्टर सम्पदा सर्राफ ने बताया कि अभिकर्ता जबरन मतदान केन्द्र में प्रवेश कर रहा था. जहां दो पक्षों में हल्का धक्का-मुक्की हुई है. करीब 15 मिनट तक मतदान रूका हुआ था, उसके बाद चालू करा दिया गया. मामला पूरी तरह से शांति एवं नियंत्रण में है. In Singrauli

निर्वाचन प्रेक्षक ने मतदान तथा मतगणना का लिया जायजा

सिंगरौली स्थानीय निकाय के निर्वाचन के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा देनेश चन्द्र सिंधी को सिंगरौली जिले के निर्वाचन प्रेक्षक के रूप में तैनात किया गया है. प्रेक्षक श्री सिंधी ने द्वितीय चरण के मतदान के दौरान कई केन्द्रों का भ्रमण किया. प्रेक्षक ने जनपद पंचायत देवसर की पंचायतो में चल रहे मतदान का मतदान केन्द्रो पर पहुचकर निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान उन्होंने मतदाताओं तथा मतदान कर्मियों से निर्वाचन के संबंध में जानकारियां ली। सभी केन्द्रों में मतदान एवं मतगणना का कार्य सुचारू रूप से संपन्न हुआ. In Singrauli

यह भी देखियें – Esha Gupta समुद्र किनारे टू-पीस पहन बनी जलपरी ,36 की उम्र में बोल्डनेस का लगाया तड़का, देखें

In Singrauli में दूसरे चरण में 77 फीसदी से अधिक हुआ मतदान,सुबह से ही मतदान केन्द्रों में लगी रही लम्बी कतारें, कलेक्टर, एसपी ने मतदान केन्द्रों का किया निरीक्षण
photo by google
- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular