Saturday, April 13, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyaRewa : यहां मेडिकल तो छोड़िए किराना से लेकर घर में बिक...

Rewa : यहां मेडिकल तो छोड़िए किराना से लेकर घर में बिक रहीं ये नशीली दवाएं , मुंशी और आरक्षक का संरक्षण !

- Advertisement -
- Advertisement -

By दीपक पटेल

Rewa : नशीली दवाओं का गढ़ बन रहे रीवा(rewa) में आने वाले समय में उड़ता पंजाब(Udta Punjab) जैसी स्थिति निर्मित हो जाए तो आश्चर्य नहीं होगा। यहां किराना दुकान से लेकर घर में खुलेआम (openly) नशीली दवाएं(drugs) बिक रही हैं ।

जिन्हें इन दवाओं का सेवन नशे के रूप(intoxicated) में करना है, उन्हें तो दुकान और स्थान पता है। यह अलग बात है कि इससे खाद्य एवं औषधि प्रशासन विभाग(drug administration department) अंजान है लेकिन पुलिस(police) को सब पता है.

सिंगरौली — मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार(Shivraj government of Madhya Pradesh) भले ही ड्रग माफियाओं(drug mafia) की खिलाफ मुहिम छेड़ रखी है वह अपने हर सभा में माफियाओं को गाड़ देना,लटका देना, उखाड़ देने का दम फरते करते हैं लेकिन रीवा जिले के मनगवां थाना(Mangawan police station) में घर से खुलेआम कोरेक्स(corex) बेचा जा रहा है यहां नशे के सौदागरों को पुलिस (police) का संरक्षण मिला हुआ है.

बता दें कि मनगवां बस्ती में कोरेक्स की बिक्री धड़ल्ले से किया जा रहा है. यह सब पुलिस की साठगांठ से ही संभव है.दरअसल फेंसीड्रिल, कोरेक्स, रेस्केप सहित ऐसी दवाएं जिनका उपयोग नशे के रूप में हो रहा है। इन दवाओं को लिखने से डॉक्टरों के परहेज करने के बाद बिक्री में कहीं कोई कमीं नहीं आ रही. Rewa

नशे के बढ़ते कारोबार को लेकर चिकित्सकों ने इस दवा को लिखने से तो गुरेज करने लगे हैं, लेकिन मेडिकलों सहित किराना और मनिहारी प्रतिष्ठानों में अब भी नशील दवाओं का कारोबार जिले में फल फूल रहा है। जिस विभाग की जिम्मेदारी अवैध कारोबार को रोकने की है वह निष्क्रिय बना हुआ है। जिले के मेडिकल प्रतिष्ठानों में जांच की दुहाई तो दी जा रही है, लेकिन नशीली दवाओं के कारोबार पर रोक नहीं लगी. Rewa

घर से बेच रहा कोरेक्स,पुलिस ने रखी खुली छूट!

मनगवां के वार्ड नंबर 4 में बस्ती में खुलेआम कोरेक्स की बिक्री की जा रही है. सूत्र बता रहे हैं कि जोगा नामक शख्स अपने लड़के के साथ मिलकर घर से ही कोरेक्स की बिक्री कर रहा है इसके लिए वह थाने से बकायदा परमिशन लिया हुआ है और हर महीने ईमानदारी से सुविधा शुल्क थाने में पहुंच रहा है यही वजह है कि पुलिस ने युवक को नशे का कारोबार करने के लिए खुली छूट दे दी है.सूत्र बताते हैं कि मनगवां थाने में पदस्थ मुंशी विष्णु दत्त पांडे व अमित सिंह नशा के सौदागरों को कोरेक्स बेचने के लिए पूरा संरक्षण दे रहे हैं और बदले में हर महीना इन कोरेक्स माफियाओं से सुविधा शुल्क वसूलते हैं. Rewa

पिछले दिनों रीवा की सिटी कोतवाली पुलिस ने कोरियर से अवैध नशीली कफ सिरप की तस्करी करने वाले मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया तो बड़े नेटवर्क का खुलासा हुआ यहां पुलिस ने कृष्णा कुंज स्थित ट्रांसपोर्ट पर दबिश देकर ताला खुलवाया तो कृष्णा मेडिकल के नाम से एक बुक कोरियर की जांच शुरू की गई जहां पुलिस ने माल की चेकिंग के दौरान दिल्ली से आई एक बुक लगेज की जांच की. पुलिस ने कुरियर कार्टून खुलवाए तो सबके होश उड़ गए छापे मार कार्यवाही में पुलिस को 41 पेटी में करीब 7000 नग कप सिरप मिली थी. Rewa

यह भी पढ़े — Virat से शादी के पहले इन 6 क्रिकेटरों के साथ अनुष्का ने बनाए संबंध!

यह भी पढ़े — Janhvi Kapoor के इस हंसी में दिल हार बैठेंगे आप… अतरंगी कपड़ों में देख मुश्किल हो जाएगा नजरें हटाना

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular