MP ke Panna:In MP’s Panna, the pregnant woman got crossed by sitting in a chair, the government’s arrangements were open pole
MP ke Panna :21वीं सदी के भारत में यह सुनकर आश्चर्य होता है कि अभी भी ऐसे गांव है जहां पर मूलभूत सुख सुविधाएं तो दूर आवागमन के साधन भी उपलब्ध नहीं है जहां किसी के बीमार या प्रसव पीड़ा से पीड़ित होने पर बमुश्किल अस्पताल तक ले जाया जाता है.MP ke Panna
सड़क विहीन ग्राम ददोलपुर की दर्द भरी कहानी
पेट में बच्चा फंसने से मुश्किल में थी गर्भवती महिला की जान
साहसी युवकों ने 1 किमी का दलदल कुर्सी में बैठा कर कराया पार
सड़क और पुल नहीं होने से बारिश में बंद हो जाता है ददोलरपुर का मार्ग MP ke Panna
यह भी देखियें – Esha Gupta समुद्र किनारे टू-पीस पहन बनी जलपरी ,36 की उम्र में बोल्डनेस का लगाया तड़का,देखें

पन्ना जिले के गुनौर विधानसभा अंतर्गत आता है यह गांव
पन्ना – जिले में आजादी के 75 सालों बाद भी कई गांव सड़क, बिजली और पेयजल सुविधा विहीन है. जहां के लोगों को कितनी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है कि सुनकर रोंगटे खड़े हो जाएं, ऐसा ही मामला पन्ना जिले के गुनौर विकासखंड और विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत विक्रमपुर के ग्राम ददोलपुर का सामने आया है. MP ke Panna
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोहद्रा आदिवासी पति प्रताप सिंह आदिवासी को प्रसव पीड़ा की वजह से अस्पताल ले जाना था पर जननी एक्सप्रेस केवल विक्रमपुर तक पहुंच पाई जहां से ददोलपुर 1 किलोमीटर दूर है और वाहन तो दूर पैदल पहुंचना भी मुश्किल होता है. महिला को दर्द बढ़ता ही जा रहा था तभी युवाओं ने साहस और सूझबूझ का परिचय देते हुए महिला को प्लास्टिक की कुर्सी पर बैठा कर पांच युवकों ने 1 कि.मी. का दलदल युक्त मार्ग एवं नाला पार करवाकर विक्रमपुर पहुंचाया जहां से जननी एक्सप्रेस के माध्यम से जिला चिकित्सालय पहुंचाया गया जहां महिला ने नवजात शिशु को जन्म दिया और रास्ते की कठिनाइयों को भूल गई वापस जाते समय भी यही हाल हुआ फिर कुर्सी में बैठा कर विक्रमपुर से ददोलपुर तक पहुंचना पड़ा.MP ke Panna
ग्रामीणों ने बताया कि यहां सड़क और पुल का निर्माण नहीं होने से बारिश के दिनों में आवागमन मुश्किल हो जाता है, नाले का जल बहाव हल्की बारिश में भी काफी तेज हो जाता है. जिसे पार करना खतरे से खाली नहीं होता. MP ke Panna
यह भी देखियें –Urfi Javed 10 मिनट में बोरी से बनी स्टाइलिश ड्रेस पहनी , यूजर्स बोले – प्राइवेट पार्ट दिख रहा
