Wednesday, April 24, 2024
HomeMadhya PradeshIllegal sand mining in Sidhi : भाजपा विधायक के इशारे पर माफिया...

Illegal sand mining in Sidhi : भाजपा विधायक के इशारे पर माफिया ने गोपद नदी में उतारा पोकलेन मशीन ?  खाकी और खादी हो रही मालामाल !

- Advertisement -

Illegal sand mining in Sidhi : सीधी। भाजपा नीति और रीति(BJP policy and custom) की बात करती है लेकिन उन्हीं के चुने हुए जनप्रतिनिधि(public representative) भाजपा(bjp) के साख पर बट्टा लगा रहे है। ऐसा ही मामला सीधी जिले(Sidhi District) के धौहनी विधानसभा क्षेत्र के निधिपुरी, गोतरा, पोड़ी(Nidhipuri, Gotra, Podi) में देखने को मिला है जहां विधायक(MLA) के इशारे पर माफिया ने गोपद नदी में पोकलेन मशीन(poklen machine) लगाकर रेत का अवैध उत्खनन कर रहा है ! सूत्र बताते हैं कि यह पूरा कारोबार विधायक(mla) व विधायक के परिवार वालों के इशारों पर माफिया विधानसभा क्षेत्र(Assembly Area) में सक्रिय दिखाई दे रहे हैं।

- Advertisement -

Illegal sand mining in Sidhi : इधर बता दें कि जब प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान किसी कार्यक्रम में शिरकत करते हैं तो प्रदेश की भोली-भाली जनता के सामने इतने वादे करते हैं कि जनता सीएम शिवराज की वशीभूत हो जाती है। सीएम शिवराज भले ही चाहते हो कि प्रदेश की जनता को हम सारी योजनाओं का लाभ देते हुए उनकी उत्तरोत्तर वृद्धि करें।लेकिन इनके जो चुने हुए विधायक हैं वह अपनी झोली भरने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं। क्योंकि इनके विधायक अपने ही विधानसभा क्षेत्र में भारी मात्रा में रेत का अवैध कारोबार करवा रहे है.

धौहनी विधायक का रेत माफियाओं को संरक्षण !

चर्चा तो यह है धोनी विधायक के चहेते ज्यादा ही इस कारोबार में संलिप्त है उसकी सबसे बड़ी वजह यह बताई जा रही है कि विधायक के चहेते क्षेत्र में उन कारोबारियों से जुड़े हैं जिनके द्वारा हजारों नहीं बल्कि लाखों-करोड़ों में कारोबार होता है। और रेत का कारोबार ऐसा धंधा है जो महीने नहीं बल्कि दो-चार दिन में लाखों रुपए की हेराफेरी होती है। यही कारण है कि विधानसभा क्षेत्र में धौहनी विधायक के छवि पर गहरा प्रभाव पडता हुआ दिखाई दे रहा है। विधायक अपने चहेतों के मोह में इस कदर फस चुके हैं कि न तो कुछ कह पा रहे हैं और ना ही अपनी छवि को धूमिल होने से बचा पा रहे हैं। जबकि मिशन 2023 विधानसभा चुनाव सामने हैं इसके बावजूद रेत के कारोबार को इस तरह खुली छूट दी गई है की नदियों का सीना छलनी करने में माफिया कोई कोर कसर नहीं छोड़ रहे हैं. Illegal sand mining in Sidhi

मीडिया रिपोर्ट की माने तो विधायक व विधायक रिश्तेदार खनिज विभाग के जिम्मेदार अधिकारी व रेत कारोबारी गुरमेल से सांठगांठ करके यह कारोबार करा रहे हैं! यह अलग बात है कि सीधी जिले में रेत के दाम आसमान छू रहे हैं और लोगों में बढ़ते दाम को लेकर असंतोष भी है जबकि रेत कारोबारी दिनदहाड़े गोपद नदी के बीचो-बीच पोकलेन मशीन उतारकर रेत की निकासी में लगे हैं यह सब किसके संरक्षण में चल रहा है इसी बात की चर्चा अब हर आमखास में हो रही है. Illegal sand mining in Sidhi

निधिपुरी गोपद नदी का नजारा

धौंहनी विधानसभा क्षेत्र के निधिपूरी,गोतरा,पोड़ी नदी का नजारा देखने लायक है. यहां 24 घंटे पोकलेन मशीन के माध्यम से रेत का उत्खनन कर वाहनों से परिवहन कराया जा रहा है। एक तरफ शिवराज सिंह चौहान प्रदेश की जनता को यह दुहाई दे रहे हैं कि पीएम आवास के लिए निशुल्क रेत उपलब्ध कराई जाएगी लेकिन रेत की कमी के वजह से कई गरीबों के पीएम आवास आज भी अधूरे पड़े हुए हैं। उसकी सबसे बड़ी वजह यह बताई जाती है कि महगे रेट पर रेत उपलब्ध हो रही है. जबकि सीएम शिवराज सिंगरौली के चितरंगी दौरे पर आए थे तो कहा था कि निशुल्क पीएम आवास के लिए बालू दी जाएगी। उनका यह वायदा यहां पर झूठा साबित हो रहा है. Illegal sand mining in Sidhi

विधायक पुत्र भी संलिप्त रेत मे ?

सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला के पुत्र मालिक भी तकरीबन 5 वर्षों से रेत कारोबारियों से सांठगांठ करके रेत कारोबार में संलिप्त है. बताया जाता है कि विधानसभा चुनाव मध्यप्रदेश में 2023 में होगा। जो 1 वर्ष भी नहीं बचा है जहां अपने छवि को सुधारने की जरूरत है वही सीधी विधायक केदारनाथ शुक्ला अपने चरित्र पर रेत कारोबार को लेकर कहीं न कहीं दाग लगवा रहे हैं। अगर उनके विधानसभा क्षेत्र में रेत का अवैध कारोबार हो रहा है तो कहीं न कहीं विधायक भी जिम्मेदार होंगे क्योंकि जनता के चुने हुए जनप्रतिनिधि हैं. Illegal sand mining in Sidhi

यह भी पढ़े — Madhuri Dixit ने संजय दत्त से फोन पर कहा, मत खोलो मेरे पुराने राज, ये थी बड़ी वजह!

यह भी पढ़े — नशे में टल्ली Poonam Pandey का नाइट क्लब का वीडियो हुआ वायरल,1 पल के लिए दिखा दी अपना प्राइवेट पार्ट

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular