Chief Minister Kejriwal : I will meet Chief Minister Kejriwal and complain about the mayor candidate Rani Bhabhi, brother and sister-in-law looted property: Vikas
Chief Minister Kejriwal : अपने भाई एवं भाभी पर लगाया संपत्ति हड़पने का आरोप, जगह-जगह विकास अपना हक पाने के लिए जगह जगह फरियाद कर रहे. Chief Minister Kejriwal
सिंगरौली 2 जुलाई बरगवां निवासी विकास अग्रवाल पिता स्व. रामनिवास अग्रवाल ने अपने सगे भाई प्रेम अग्रवाल एवं भाभी रानी अग्रवाल पर चल -अचल संपत्ति हड़पने का सनसनीखेज आरोप लगाते हुए कल शनिवार को आप पार्टी के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने आ रहे दिल्ली के मुख्यमंत्री केजरीवाल से मुलाकात कर फरियाद करने की बात कही है. Chief Minister Kejriwal
ये भी देखिए –Priyanka Chopra ने निक के साथ बेडरूम का खोला राज,बोली रात भर मेरे साथ करते हैं गंदा काम !

विकास अग्रवाल ने अपने बड़े भाई प्रेम अग्रवाल एवं भाभी रानी अग्रवाल मेयर प्रत्याशी आम आदमी पार्टी सिंगरौली पर गंभीर आरोप लगाया है. उन्होंने मीडिया कर्मियों के समक्ष अपनी फ रियाद करते हुए सुनाया की भाई एवं भाभी ने मिलकर मेरी चल अचल संपत्ति को लूट लिया है. बरगवां में स्थित आरा मशीन सहित अन्य संपत्तियों को अपने कब्जे में कर लिया है. जब उनसे संपत्ति वापस लौटाने की मांग की जाती है. तो उनके द्वारा मारने पीटने तक की धमकी दी जा रही है. जिसकी लिखित सूचना 21 जून एवं 6 जून 2022 को थाना बरगवां में दिया जा चुका है. Chief Minister Kejriwal
रानी अग्रवाल का देवर विकास ने आगे कहा कि मेरे बड़े भाई के पुत्र संस्कार अग्रवाल , स्वागत अग्रवाल 1 जनवरी 2022 को दोपहर करीब 2 बजे मारने पीटने के इरादे से मेरे घर आकर मेरे घर का दरवाजा तोड़ दिया था और मेरी पत्नी के साथ मारपीट करने का प्रयास करने लगे उस दौरान मेरी पत्नी घर में अपने कपड़े बदल रही थी. शोर-शराबा के बाद अन्य लोगों ने आ कर मामले को शांत कराया. उन्होंने यह भी कहा कि रानी अग्रवाल व उनके पति कितने ईमानदार हैं इसकी जांच करा दी जाए तो सब कुछ दूध का दूध पानी का पानी हो जाएगा. Chief Minister Kejriwal
ये भी देखिए –Salman Khan ने फिल्म शूटिंग के बीच में ही ऐश्वर्या राय से करने लगे Pyar! शाहरुख खान ऐसे किया था बीज बचाव

सीएम केजरीवाल से करूंगा फरियाद
विकास ने यह भी कहा कि कल शनिवार को दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का सिंगरौली दौरा कार्यक्रम है. आम आदमी पार्टी की मेयर प्रत्याशी व वार्ड पार्षदों के पक्ष में प्रचार करने आ रहे हैं . जहां उनसे मुलाकात कर मैं अपनी फरियाद करूंगा. कोशिश रहेगी कि दिल्ली के मुख्यमंत्री से मुलाकात जरूर हो. उन्होंने कहा कि मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के समक्ष अपनी बात रखूंगा. जिसमें दस्तावेज भी उन्हें उपलब्ध कराया जाएगा. यदि वे वास्तव में भ्रष्टाचार के खिलाफ है तो मुझे भी अपने मेयर प्रत्याशी से न्याय जरूर दिलायेंगेे और ऐसे प्रत्याशियों को जिन पर कई संगीन तरह-तरह के आरोप लग रहे हैं कि क्या ऐसी स्थिति में प्रत्याशी को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाएंगे?उन्होने आगे कहा कि सपंत्ति की लड़ाई पिछले साल नवम्बर महिने से जारी है. ननि का चुनाव पिछले महिने शुरू हुआ और क्षेत्र के लोग इसे चुनाव से न जोड़कर न देंखें। क्षेत्र के प्रबुद्ध जन मुझे न्याय दिलाने के लिए आगे आयें.Chief Minister Kejriwal
ये भी देखिए –Boobs को लेकर हर लड़की के मन में आते हैं ये 5 ख्याल, जान कर यकीन करना होगा मुश्किल
