I am not the leader but the son of all of you – Chandra Pratap
I am not the leader but – भारतीय जनता पार्टी के महापौर प्रत्याशी चन्द्रप्रताप विश्वकर्मा ने नगर निगम सिंगरौली के वार्ड क्रमांक 16,17,18,19,20 में सघन जन संपर्क कर जनता का आशीर्वाद लिया. इस दौरान उनसे मिलने के लिए लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी युवा से लेकर माताएं बहने बुजुर्ग जान उन्हें आशीर्वाद देने के लिए आतुर दिखे. आयोजित नुक्कड़ सभा में जनता जनार्दन से भारतीय जनता पार्टी के लिए आशीर्वाद मांगते हुए महापौर प्रत्याशी चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा ने कहा “नर सेवा ही नारायण सेवा है. I am
ये भी देखिए – Salman Khan ने फिल्म शूटिंग के बीच में ही ऐश्वर्या राय से करने लगे Pyar! शाहरुख खान ऐसे किया था बीज बचाव

स्वामी विवेकानंद के इस बोध वाक्य को साकार साकार करना मेरा पहला धर्म है. मैं आपके बीच में नेता नहीं आप
सभी का बेटा बनकर आपके नगर वार्ड के विकास के लिए आपका आशीर्वाद ले आया हूं. आपके हर सुख दुख में आपके साथ कंधे से कंधा मिलाकर चलने के लिए हमेशा तैयार हूं. नगर निगम के हर वार्ड को सुंदर, स्वच्छ, समृद्धि एवं शिक्षा चिकित्सा से परिपूर्ण बनाना मेरी पहली प्राथमिकता है शासन के प्रत्येक योजनाएं जमीन पर पहुंचे इसके लिए निरंतर प्रयास करता रहूंगा।
नगर सरकार में किसी को भी परेशान होने की जरूरत नहीं है मैं स्वयं आपके आशीर्वाद से हर वार्ड में प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारियों को लाकर आपकी समस्याओं का निराकरण करुंगा. I am
विपक्षी दलों पर हमला बोलते हुए पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिला अध्यक्ष कमलेश वैस ने कहा जब संकट की घड़ी आती है भाजपा
को छोड़कर सारे दलों के नेता दिलों में घुस जाते हैं जब कोरोना वायरस का कहर चल रहा था तब जनता को पैसे का लोग दिखाने वाले हैं जनता के हितैषी बनने वाले हैं किसी दल का कोई नेता दिखाई नहीं दिया उसमें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आम जनमानस को बचाने के लिए सड़क पर उतर कर आए लोगों के घरों तक राशन पहुंचाने का काम किया.
श्री वैस ने कहा कि हमारे महापौर के प्रत्याशी चन्द्र प्रताप विश्वकर्मा जी ने गरीबों को आर्थिक सहयोग राशन के पैकेट तथा उचित इलाज की व्यवस्था की विपक्षी दलों के नेता हमेशा से ही जब दुख की घड़ी आती है तो जनता के बीच से गायब हो जाते हैं. I am
ये भी देखिए – Priyanka Chopra ने निक के साथ बेडरूम का खोला राज,बोली रात भर मेरे साथ करते हैं गंदा काम !

इसलिए आप सबको सतर्क रहने की आवश्यकता है. आपका एक-एक वोट आपके वार्ड की दयनीय हालत को सुधारने का काम
करेगा. आपके बच्चों का भविष्य तय करेगा. आपके वार्ड को उत्कृष्ट वार्ड बनाने में अपना अहम योगदान निभाएगा. इसलिए आने वाले 6 जुलाई को भारतीय जनता पार्टी के चुनाव चिन्ह कमल के फूल के सामने वाले बटन को दबाएं और हमारे महापौर प्रत्याशी तथा पार्षद प्रत्याशी को अपने आशीर्वाद के साथ प्रचंड मतों से विजयी बनाएं. I am
महापौर प्रत्याशी के साथ जनसंपर्क में पार्षद प्रत्याशी वार्ड क्रमांक 16 की रीता सोनी, वार्ड क्रमांक 17 के प्रत्याशी देवेश पाण्डेय, वार्ड क्रमांक 18 के प्रत्याशी राजेंद्र सिंह परमार, वार्ड क्रमांक 19 के प्रत्याशी आशीष कुमार बैस, वार्ड क्रमांक 20 के भाजपा समर्थित प्रत्याशी कांतिराम साहू तथा इनके अतिरिक्त वरिष्ठ नेता सूरज प्रताप पाण्डेय, भाजपा जिला उपाध्यक्ष सरोज शाह, पिछड़ा वर्ग मोर्चा के जिलाध्यक्ष कमलेश बैस, जिला उपाध्यक्ष दिनेश शर्मा, जिला मंत्री उमेश विश्वकर्मा, विकास अग्रवाल, पवन बैंस, रमाकांत यादव, अलख राम बैस, रीना शर्मा, अनीता पाठक एवं राम लखन बैस सहित सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित रहे. I am
ये भी देखिए – Boobs को लेकर हर लड़की के मन में आते हैं ये 5 ख्याल, जान कर यकीन करना होगा मुश्किल
