How can the police get red while getting a massage in the spa? Is it illegal to go to a spa by law?
Spa by law: इस पर शब्द लेटिन लैंग्वेज से आया है जिसका मतलब है मिनरल्स से भरपूर पानी में स्नान इस पर थेरेपी यूरोपीय देशों से शुरू हुई और धीरे-धीरे पूरी दुनिया में फैल गई बॉडी मसाज, बॉडी रैप, सोना बाथ, स्टीम बाथ आदि को मिलाकर इसका कहते हैं मोटे तौर पर 3R यानी Relax, Rejuvinate और Regain Health स्पा से जुड़े हैं.
Spa by law:अगर रिलैक्स कराने के लिए स्पा लेना चाहते हैं तो खुद चुन सकते हैं. इसमें आपकी सेहत और खूबसूरती दोनों को बेहतर और आरामदायक के लिए दी जाने वाली थेरेपी शामिल होती है लेकिन यदि आप किसी बीमारी के इलाज के तौर पर स्पा कराना चाहते हैं तो आयुर्वेदिक डॉक्टर से सुझाव लेकर कराएं.
भारत मे जितने भी स्पा होते है वो सारे बैध होते है तो आपको डरने की कोई ज़रूरत नहीं है. आप किसी भी स्पा मे जा सकते है और मसाज करा सकते है लेकिन आप जिस स्पा मे गए हो अगर वहां कुछ और ही चल रहा हो जैसे कुछ स्पा ऐसे देखें गए हैँ जहाँ स्पा के अलाबा लड़कियों के साथ शारीरिक सम्बन्ध का ऑफर भी दिया जाता था। बस आपको उन्हें कुछ एक्स्ट्रा पैसे देने होते थे फिर स्पा के बाद आप उनके साथ सम्बन्ध भी बना सकते हो. तो आप जब भी स्पा करने जाएं तो एक बार स्पा के बारे मे जानकारी निकालने के बाद ही जाए.
इस भागदौड़ भरी लाइफ स्टाइल मैं लोग तनाव में रहते हैं लोगों को नींद ना आना मोटापा जोड़ों में दर्द बाल झड़ना तनाव में रहना मुंहासे आदि की समस्याओं से दो-चार होते दिखाई देते हैं ऐसे में यदि स्पा थेरेपी ली जाए काफी हद तक आराम महसूस होता है और तनाव को कम कर मन को रिलैक्स कर सकते हैं.

देश में इन दिनों मसाज और इस पर्सेंट के नाम पर जिस्मफरोशी का धंधा कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है इस बीच आयुर्वेदिक शल्य चिकित्सा लेने के लिए या यूं कहें कि पंचकर्म थेरेपी के लिए स्पा सेंटर खोलने का लाइसेंस ले लेते हैं और फिर इसी कारण पर वह जिस्मफरोशी का धंधा शुरू कर देते हैं ऐसे में पंचकर्म थेरेपी लेने वालों के मन में यह सवाल खड़े होते हैं कि यदि वह हैं पंचकर्म थेरेपी लेने जाते हैं और उसी दौरान पुलिस की रेड पड़ जाती है तो वह खुद को कैसे बचाएंगे.

क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारियों की मानें तो विभाग केवल आयुर्वेदिक थेरेपी के लिए ही लाइसेंस देता है यह लाइसेंस आयुर्वेद में डिप्लोमा धारक युवकों के सर्टिफिकेट के आधार पर दिया जाता है जहां सरकार लाइसेंस का कोई शुल्क नहीं लेती केवल ब्यूटी पार्लर खोलने के लिए यह लाइसेंस लेना जरूरी नहीं है आयुर्वेद विभाग के मुताबिक शहर में केवल 10 से 12 सेंटरों को ही लाइसेंस जारी किए जाते हैं.