Home Minister Narottam Mishra: MP Home Minister Narottam Mishra became an example of simplicity and respect, picked up the shoe and started walking
Home Minister : मध्य प्रदेश के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा हर छोटे बड़े मामलों पर अपनी प्रतिक्रिया देकर जहां मीडिया की सुर्खियां बटोरते हैं.
Home Minister : वही अपने एक्शन के लिए भी जाने जाते हैं लेकिन इस बार वह अपनी सादगी और सम्मान की मिसाल पेश करते हुए अपना जूता खोला और हाथ में उठाकर चल दिए. उनके इस सादगी और सम्मान की भावना को देखकर अब हर कोई तारीफ कर रहा है.
बैतूल मध्य प्रदेश के बैतूल में राज्य के गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की सादगी देखने को मिली. जो भी इस वाक्ये को सुनता हैं. उसे इस पर विश्वास ही नहीं होता हैं. दोनों मंत्रियों ने छात्रावास परिसर में स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर और बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. Home Minister
इस मौके पर काफी भारी संख्या में भीड़ उपस्थित थी. गृह मंत्री और राज्य के लोक निर्माण मंत्री ने पुष्पांजलि अर्पित करने से पहले अपने जूते उतार दिए. जब वे लौटे तो गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा जूते को कार में ले गए और कार में बैठे-बैठे ही पहन लिया. इस वाक्ये को बकायदे कैमरे से शूट किया गया हैं. Home Minister
कुछ लोगों ने उनके जूते उतारने की कोशिश की लेकिन उन्होंने मना कर दिया. वे अपने जूते खुद हाथ में लेकर कार में चले गए. दरअसल बैतूल में रहने पहुंचे गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा और निर्माण राज्य मंत्री सुरेश धाकर ने जिला अस्पताल व आदिवासी विकास विभाग के छात्रावासों का दौरा किया. Home Minister
दोनों मंत्रियों ने पुलिसकर्मियों को रक्तदान करने के लिए प्रोत्साहित किया। प्रसूति वार्ड में पहुंचकर गर्भवती महिलाओं से बात की और पूछा कि इलाज के लिए पैसे मांगे या नहीं। इसके अलावा, उन्हें भोजन कैसे मिल रहा है? साथ ही शौचालय साफ है या नहीं. Narottam Mishra took shoes in his hand, Home Minister inspected hostel, Narottam Mishra Betul visit
यह भी पढ़े — Bikini girl disha patani ने बताया खूबसूरती और परफेक्ट फिगर का राज, ऐश्वर्या और कैटरीना भी करते हैं फॉलो ? जानिए एक्ट्रेस से जुड़े…

यह भी पढ़े — Actress Turns Bold: पटौदी खानदान की लाडली पर चढ़ा बोल्डनेस का बुखार, डायमंड से जड़ी ब्रा दिखाने खोली शर्ट के बटन

यह भी पढ़े — Priyanka Chopra बिना ब्रा के अवॉर्ड फंक्शन में पहुंचीं, खुली जैकेट में बार-बार दिख रहा था प्राइवेट पार्ट, हाथों से छुपाया फिर भी नहीं…
