Thursday, April 25, 2024
HomeAutoHero Vida V1: हीरो मोटोकॉर्प की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक-स्कूटर लॉन्च, कीमत 1.44...

Hero Vida V1: हीरो मोटोकॉर्प की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक-स्कूटर लॉन्च, कीमत 1.44 लाख से शुरू, देख खरीदने का करेगा मन

- Advertisement -
- Advertisement -

Hero Vida V1 Hero MotoCorp’s cheapest electric-scooter launch, price starts from 1.44 lakhs

Hero Vida V1 : इलेक्ट्रिक वाहन क्षेत्र में प्रवेश करने वाली देश की सबसे बड़ी दोपहिया कंपनी हीरो मोटोकॉर्प ने आखिरकार शुक्रवार को अपना पहला इलेक्ट्रिक स्कूटर हीरो वीडा वी1 लॉन्च कर दिया. इस स्कूटर की शुरुआती कीमत 1.44 लाख रुपये है.


Hero Vida V1 : कंपनी ने एक बयान में कहा कि स्कूटर के दो मॉडल ‘VIDA V1 PLUS’ और ‘VIDA V1 PRO’ हैं. इन मॉडलों की एक्स-शोरूम मूल्य क्रमश 1.44 लाख रुपये और 1.59 लाख रुपये है.


हीरो मोटोकॉर्प का दावा है. कि वीडा वी1 प्लस एक बार चार्ज करने पर 143 किमी तक चल सकता है, जबकि वीडा वी1 प्रो मॉडल 165 किमी की दूरी तय कर सकता है. Hero Vida V1 को सबसे पहले दिल्ली, जयपुर और बैंगलोर में लॉन्च किया जाएगा. इसके अन्य सहरो में भी इसका क्षेत्र विस्तार किया जायेगा. आशा ये की जा रही हैं की यह कंपनी मार्किट में धमाल मचा के रख देगी. Hero Vida V1

Hero Vida V1: हीरो मोटोकॉर्प की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक-स्कूटर लॉन्च, कीमत 1.44  लाख से शुरू, देख खरीदने का करेगा मन
photo by google

कंपनी ने एक बयान में कहा कि इलेक्ट्रिक स्कूटर की बिक्री देश के अन्य शहरों में पहुंचने से पहले बेंगलुरु, दिल्ली और जयपुर में शुरू होगी बुकिंग 10 अक्टूबर से शुरू होगी और डिलीवरी दिसंबर के दूसरे सप्ताह से शुरू होगी तथा धीरे धीरे इसका क्षेत्र विस्तार बढ़ाया जायेगा आशा ये भी लगायी जा रही है की आगे आने वाले समय में यह कंपनी बाजार में काफी बिग धमाल मचने वाली हैं. जिस पर सभी लोगो की निगाहें तिकी हुई हैं. Hero Vida V1

Hero Vida V1: हीरो मोटोकॉर्प की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक-स्कूटर लॉन्च, कीमत 1.44  लाख से शुरू, देख खरीदने का करेगा मन
photo by google


कंपनी ने कहा कि इस ई-स्कूटर की टॉप स्पीड 80 किमी प्रति घंटे होगी इसके साथ इसमें और भी कई प्रकार के बेहतरीन फीचर प्रदान किये गए हैं. घरेलू बाजार में कंपनी का Vida V1 स्कूटर बजाज चेतक, TVS iQube, Ather Energy, Hero Electric और Ola Electric से सीधा मुकाबला करेगा. Hero Vida V1

Hero Vida V1: हीरो मोटोकॉर्प की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक-स्कूटर लॉन्च, कीमत 1.44  लाख से शुरू, देख खरीदने का करेगा मन
photo by google


कंपनी ने Vida प्लेटफॉर्म भी लॉन्च किया, जो ग्राहकों को Vida सेवाएं प्रदान करेगा और उन्हें Vida चार्जिंग नेटवर्क खोजने में मदद करेगा। Vida के दोनों वेरिएंट में 7-इंच की टच स्क्रीन, बिना चाबी के नियंत्रण, टू-वे थ्रॉटल, SOS अलर्ट और कई अन्य सुविधाएँ मिलती हैं. साथ ही साथ इसका लुक और फीचर काफी अच्छा और देखने लायक होगा जिसे देख लोगो की आंखे खुली की खुली रह गयी थी. Hero Vida V1

Hero Vida V1: हीरो मोटोकॉर्प की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक-स्कूटर लॉन्च, कीमत 1.44  लाख से शुरू, देख खरीदने का करेगा मन
photo by google

कंपनी ने दोनों वेरिएंट पर फास्ट चार्जिंग की पेशकश की है, जो 1.2 किमी प्रति मिनट की रफ्तार से आती है. संभावित ग्राहक Hero Vida V1 की 3 दिन की टेस्ट ड्राइव भी ले सकते हैं. और वे इस दौरान यह जान सकते हैं की गाडी की रफ़्तार और इसकी फीचर किस प्रकार का हैं. इस प्रकार के सभी सवालों के जवाब आसानी से मिल जायेगा. Hero Vida V1

Hero Vida V1: हीरो मोटोकॉर्प की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक-स्कूटर लॉन्च, कीमत 1.44  लाख से शुरू, देख खरीदने का करेगा मन
photo by google


ग्राहकों को दोनों वेरिएंट में पोर्टेबल बैटरी मिलेगी। जिसे आसानी से बदला जा सकता हैं. इसका अर्थ यह है कि वे अपनी बैटरी निकाल सकते हैं. और स्कूटर को घर पर ही चार्ज कर सकते है. जिसे ग्राहकों को Vida V1 इलेक्ट्रिक स्कूटर पर तीन राइड मोड मिलेंगे। इनमें ईको, राइड और स्पोर्ट्स मोड शामिल हैं. Hero Vida V1

Hero Vida V1: हीरो मोटोकॉर्प की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक-स्कूटर लॉन्च, कीमत 1.44  लाख से शुरू, देख खरीदने का करेगा मन
photo by google


साथ ही ग्राहक को उसकी सुविधा के अनुसार कस्टम मोड का विकल्प भी मिलेगा.

Hero Vida V1: हीरो मोटोकॉर्प की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक-स्कूटर लॉन्च, कीमत 1.44  लाख से शुरू, देख खरीदने का करेगा मन
photo by google

जो की एक अच्छा ऑप्शन की श्रेणी में आता हैं. हीरो मोटोकॉर्प के एमडी और सीईओ डॉ पवन मुंजाल ने कहा कि उत्पाद के लॉन्च में देरी हुई. क्योंकि वे “एक सही उत्पाद प्राप्त करना चाहते थे”. और लोगो को इस बारे में बेहतर जानकारी देना चाहते हैं. Hero Vida V1

यह भी पढ़े — Gautam Adani, Mukesh Ambani और Elon Musk को बड़ा नुक्सान, 24 घंटे में गवां दिए 2 लाख करोड़ रुपये!

यह भी पढ़े — model made 1 billion bikini : इस मॉडल ने 1470000000 की बिकिनी व 25 करोड़ की पहनी ब्रा , देखकर खुली रह जाएंगी आंखें

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular