Thursday, April 25, 2024
HomeWorldIndia Jodo Yatra में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे का वीडियो शेयर करना...

India Jodo Yatra में पाकिस्तान ज़िंदाबाद के नारे का वीडियो शेयर करना पड़ा भारी: एमपी बीजेपी मिडिया प्रभारी पर FIR

- Advertisement -

India Jodo Yatra : आरोप लगाया गया है कि मध्य प्रदेश भाजपा(bhajapa) के मीडिया प्रभारी ने संपादित वीडियो अपलोड कर कांग्रेस को बदनाम किया है. प्राथमिकी छत्तीसगढ़ के रायपुर जिला कांग्रेस कमेटी (congress comitte) के कानूनी प्रकोष्ठ अध्यक्ष द्वारा दर्ज की गई थी. आरोप है कि लोकेंद्र पाराशर ने भारत जोरो यात्रा का एडिटेड वीडियो शेयर (video share) किया, जिसमें उन्होंने पाकिस्तान जिंदाबाद का ऑडियो(audio) जोड़कर कांग्रेस की मानहानि की. विधानसभा अध्यक्ष भूमिपूजन उल्लेखनीय है कि राहुल गांधी (rahul gandhi) की भारत जोड़ो यात्रा मध्य प्रदेश पहुंच चुकी है.

- Advertisement -

लोकेंद्र पाराशर ने भारत जोड़ यात्रा का वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा- भारत जोड़ यात्रा के दौरान खुलेआम ‘पाकिस्तान जिंदाबाद’ का नारा लगाया गया, जो कांग्रेस के दिल में है. और पढ़ें- MP: 35 जिले के सरकारी बैंकों में कंप्यूटर ऑपरेटर और मैनेजर के 2000 से ज्यादा पदों पर भर्ती, जानिए आपके जिले में कितने पद हैं खाली? शामिल होने का आया फोन इस ट्वीट के बाद एमपी के सीएम शिवराज सिंह चौहान ने कार्रवाई करने की बात कही. भारत जोड़ यात्रा में पाकिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाने का नया मोड आ गया है. India Jodo Yatra

कांग्रेस अब बीजेपी पर हमलावर हो गई है. और उस वीडियो को मॉर्फ्ड यानी संपादित बताया जा रहा है। यह भी पढ़ें- मप्र में एक दिन के लिए कलेक्टर है कक्षा नौ का छात्र, कलेक्टर ने खुद दर्ज कराई प्राथमिकी भाजपा के मीडिया प्रभारी छत्तीसगढ़ कांग्रेस ने कांग्रेस की भारत जोरो यात्रा को बदनाम करने और दंगा भड़काने के आरोप में रायपुर सिविल लाइन थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया जा रहा है कि यह ट्वीट 25 नवंबर को एमपी बीजेपी मीडिया विंग के अध्यक्ष लोकेंद्र पाराशर के ट्विटर हैंडल से मिला है. India Jodo Yatra

आज दोपहर 12 बजकर 11 मिनट पर पराशर ने आरोपों से जुड़ा कोई सबूत दिए बिना वीडियो ट्वीट कर दिया. वहीं, भारत जोरो यात्रा की लाइव स्ट्रीमिंग हो रही है। प्रेस प्रसारण। ऐसे आरोप किसी और ने नहीं लगाए हैं.’ भाजपा नेता के खिलाफ धारा 153(ए), 504, 505(1), 505(2), 120बी आदि के तहत मामला दर्ज किया गया है. India Jodo Yatra

यह भी पढ़े — Viral Video: नदी के बीच शिकार करने गया शेर , तभी मगरमच्छों ने लिया घेर, देखिए क्या जिंदा बच पाएगा जंगल का राजा ?

यह भी पढ़े — Indian railway action :रेलवे ने 38 निकम्मे अधिकारियों को किया बर्खास्त , 139 को दिया स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular