Tuesday, April 16, 2024
HomeNationalGujarat - मोरबी हादसे का मुख्य आरोपी ओरेवा कंपनी का मैनेजर दीपक...

Gujarat – मोरबी हादसे का मुख्य आरोपी ओरेवा कंपनी का मैनेजर दीपक भाई सहित 9 गिरफ्तार

- Advertisement -
- Advertisement -

Gujarat The main accused in the Morbi accident including the manager of Oreva Company total death toll news and update 9 arrested

Gujarat : गुजरात के मोरबी में मच्छु नदी में बना केबल ब्रिज  अचानक टूट जाने से 400 से ज्यादा लोग नदी में गिर गई.रविवार को बड़ा हादसा होने से 134 लोगों की मौत जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं. हादसे का मुख्य आरोपी दीपक भाई को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

Gujarat : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुजरात में सोमवार मोरबी हादसे पर उच्च स्तरीय बैठक की हैं. इस दौरान प्रधानमंत्री बचाव और राहत कार्यों के साथ इस घटना के लिए जिम्मेदार अधिकारियों पर भी कार्यवाही तेज करने की बात कहीं हैं.

Gujarat - मोरबी हादसे का मुख्य आरोपी ओरेवा कंपनी का मैनेजर दीपक भाई सहित 9 गिरफ्तार
photo by google

हालांकि उन्होंने प्रभावित लोगों को हर संभव मदद करने के निर्देश भी दिए हैं संभावना जताई जा रही है कि पीएम मोदी घटनास्थल पर जा सकते हैं. इस बैठक में गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी मुख्य सचिव और डीजीपी सहित राज्य के गृह विभाग और गुजरात राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण सहित मुख्य अधिकारी शामिल रहे.

मोरबी हादसे में 9 लोग हुए गिरफ्तार

मोरबी हादसे में ओरेवा कंपनी का मैनेजर दीपक भाई नवीन चंद भाई पारेख उम्र 44 वर्ष दूसरा मैनेजर नवीन भाई मनसुख भाई, टिकट क्लर्क मनसुखभई बालाजी बाल टोपियां, मदन भाई लाखा भाई सोलंकी, ब्रिज रिपेयरिंग कांट्रैक्टर प्रकाश भाई लालजी भाई परमार, देवांग भाई लालजी भाई परमार को पुलिस ने गिरफ्तार किया है इसके अलावा तीन सिक्योरिटी गार्ड को गिरफ्तार किया गया है पुलिस इन सभी से पूछताछ कर रही है. Gujarat

Gujarat - मोरबी हादसे का मुख्य आरोपी ओरेवा कंपनी का मैनेजर दीपक भाई सहित 9 गिरफ्तार
photo by google

स्थानीय लोगों ने मदद की पेश की मिसाल

मोरबी में भीषण हादसे में रिस्क अभियान में लगी टीमों को रेस्क्यू करने में कोई परेशानी ना हो कोई भूखा प्यासा ना रहे इसका ख्याल स्थानीय लोगों ने बखूबी रखा. अलग-अलग समाज के लोगों ने मदद के लिए बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया मोरबी के लोगों ने प्रशासन और इसको अभियान से जुड़े लोगों के लिए खाने-पीने और नाश्ते की पूरी व्यवस्था कि और लोगों से अन्य मदद के बारे में भी चर्चा की. Gujarat

Gujarat - मोरबी हादसे का मुख्य आरोपी ओरेवा कंपनी का मैनेजर दीपक भाई सहित 9 गिरफ्तार
photo by google

मोरबी हादसे के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत गुजरात के मोरबी में हुए हादसे वाली जगह पर पहुंचे हैं उन्होंने घटना की जांच हाईकोर्ट के न्यायाधीश की अध्यक्षता में कराने की मांग की है सीएम गहलोत ने कहा कि दोषियों को जल्द से जल्द सजा मिलनी चाहिए ताकि यह कार्यवाही एक नजीर बन सके और आगे से कोई भी कांट्रेक्टर और कर्मचारी लापरवाही करने के पहले सजा का ख्याल आ जाए. Gujarat

यह भी पढ़े — Sherlyn Chopra ने खोली साजिद खान की पोल,रो-रोकर बोलीं- सलमान खान का हैं हाथ !

यह भी पढ़े — Navya Naveli : अफेयर्स-पीरियड्स-रिप्ड जींस व CM को ज़बाब देकर लाइमलाइट में रहीं Navya Naveli Nanda

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular