Thursday, April 25, 2024
HomeMadhya PradeshGovernment tax on auto vehicles : ऑटो वाहनों पर सरकार ने कसी...

Government tax on auto vehicles : ऑटो वाहनों पर सरकार ने कसी नकेल,जुर्माने के साथ लाइसेंस होगा निरस्त!

- Advertisement -

Government tax on auto vehicles : भोपाल, सरकार ने अब ऑटो वाहनों पर नकेल कसने के लिए बड़ा फैसला लिया है, अब प्रदेश में एक रंग के नहीं बल्कि दो रंग के ऑटो चलेंगे इसके साथ ही ऑटो में तीन सवारी से अधिक बैठाने पर जुर्माना के साथ-साथ लाइसेंस निरस्त हो सकते हैं, ऐसा फैसला मध्य प्रदेश सरकार ने लिया है,

Government tax on auto vehicles : इधर बता दें कि हाईकोर्ट के फटकार के बाद मध्य प्रदेश सरकार की नींद खुली और मध्यप्रदेश हाईकोर्ट ने नियम विरुद्ध ऑटो रिक्शा संचालन के मामले में मध्य प्रदेश सरकार को फटकार लगाई थी, ऑटो संचालन को लेकर नियम विरुद्ध चलने पर हाईकोर्ट में याचिका तकरीबन एक दशक से लगी हुई थी, जो वर्षों से लंबित थी.

- Advertisement -

बता दें की हाईकोर्ट ने मध्य प्रदेश सरकार को निर्देश दिया है कि नियम विरुद्ध ऑटो पर अंकुश लगाने के लिए ठोस कार योजना तैयार की जाए ताकि नियम विरुद्ध ऑटो बाहर ना चले और घटना कार्य होने से बचाया जा सके.cm शिवराज के इस फैसले से लोंगो में ख़ुशी के साथ राहत होने की बात भी कही है.

यातायात व्यवस्था को दूर करने के लिए सरकार ने जो नियम बनाया है, उसमें अब शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के ऑटो भी अलग-अलग रंग के होंगे और इन आंटो में तीन सवारी से अधिक बैठने की इजाजत नहीं होगी, इसके साथ ही शहरी क्षेत्र के लिए इलेक्ट्रॉनिक सीएनजी या फिर बायो ईधन से संचालित ऑटो रिक्शा के लिए पीला हुड और ग्रीन बॉडी होगी, इसके अलावा शहरी क्षेत्र से विभिन्न क्षेत्रों के लिए पीला हुड और लाल बाड़ी तैयार की जाएगी, अगर नियम का पालन नहीं किया जाएगा तो 1 हजार का जुर्माना लगाया जाएगा, इसके साथ ही परमिट भी निरस्त की जा सकती है.

India Jodo Yatra: भारत जोड़ो नहीं कांग्रेस जोड़ो यात्रा कर रहे राहुल गांधी, कृषि मंत्री ने किया कटाक्ष

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular