Thursday, April 25, 2024
HomeNationalGoogle ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, 1338 करोड़ रुपए जुर्माना केस,...

Google ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, 1338 करोड़ रुपए जुर्माना केस, पढ़ें पूरी खबर

- Advertisement -

Google: विश्व प्रसिद्ध टेक कंपनी Google ने अब भारत के सर्वोच्च न्यायालय ( Supreme Court of India ) में Android के अविश्वास के फैसले को चुनौती दी है। हालांकि, कोर्ट ने अभी सुनवाई की तारीख नहीं दी है।

- Advertisement -

Google Challenges CCI In Supreme Court: विश्व प्रसिद्ध बहुराष्ट्रीय कंपनी Google ( Google is a world famous multinational company ) ने भारत के सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है। दिग्गज टेक कंपनी ने नेशनल लॉ अपीलेट ट्रिब्यूनल (NCLAT) के फैसले को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गूगल इस तरीके को लेकर कॉम्पिटिशन अथॉरिटी ऑफ इंडिया ( Competition Authority of India ) के आदेश को भी चुनौती दे रही है। कंपनी पर 1,338 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया था। इसके साथ ही गूगल का यह भी तर्क है कि एंड्रॉइड का ओपन सिस्टम किसी भी मोबाइल फोन को अधिक किफायती बनाता है। जो विभिन्न कंपनियों के 15,000 से अधिक मॉडलों को सक्षम बनाता है।

CCI को चुनौती
दरअसल, अक्टूबर 2022 में, भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) ने अल्फाबेट इंक यूनिट पर एंड्रॉइड मार्केट ( Android Market on Alphabet Inc unit ) में अपनी स्थिति का फायदा उठाने का आरोप लगाते हुए 161 मिलियन डॉलर या लगभग 1338 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया। आपको बता दें कि भारत में करीब 97 फीसदी फोन में गूगल का एंड्रॉइड सिस्टम है। जिसके लिए गूगल ने पहले ट्रिब्यूनल में अपील की थी, लेकिन कुछ दिनों पहले एंटीट्रस्ट रूलिंग को रोकते हुए अपील खारिज कर दी गई थी। हालांकि, ट्रिब्यूनल ने उन्हें कुल जुर्माना राशि का केवल 10 प्रतिशत भुगतान करने के लिए कहा. Google

सुप्रीम कोर्ट है गूगल की आखिर उम्मीद

ट्रिब्यूनल के फैसले से असंतुष्ट गूगल ने सुप्रीम कोर्ट ( Supreme Court ) का दरवाजा खटखटाया। और CCI के फैसले पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अपील की। बता दें कि सीसीआई के निर्देश के मुताबिक कंपनी को अपना बिजनेस मॉडल बदलने के लिए 19 जनवरी तक का समय दिया गया है। जिसने टेक कंपनियों की भी चिंता बढ़ा दी है। हालांकि, सुप्रीम कोर्ट ने अब तक सुनवाई के लिए कोई तारीख तय नहीं की है. Google

Google ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा, 1338 करोड़ रुपए जुर्माना केस, पढ़ें पूरी खबर
photo by me

यह भी पढ़े — Breast Surgery: काजोल की बेटी न्यासा ने कराया बूब्स सर्जरी ? क्रिसमस पार्टी में छुपी तो होने लगी ट्रोल

यह भी पढ़े — Actresses Copies Urfi Javed Style: ऊर्फी की सक्सेस देख टॉप की हीरोइनें कर रही साजिश,

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular