Thursday, April 11, 2024
HomeNationalGautam Adani: उद्योगपति गौतम अडानी ने बताया कमाई का असली फार्मूला, जानिए...

Gautam Adani: उद्योगपति गौतम अडानी ने बताया कमाई का असली फार्मूला, जानिए पूरा सफर

- Advertisement -

Gautam Adani Interview: सफलता का सूत्र गणित, रसायन विज्ञान या भौतिकी का सूत्र ( Formulas of science or physics ) नहीं है।  बिजनेस का एक ही फॉर्मूला ( The same formula of business ) है और वह है- मेहनत ही मेहनत 

- Advertisement -

दुनिया के टॉप-10 अरबपतियों की लिस्ट में भारतीय उद्योगपति गौतम अडानी (Gautam Adani) लगातार आगे बढ़ रहे हैं. उनकी रफ्तार नए साल 2023 (New Year 2023) में भी जारी है और अब वह नंबर-2 की कुर्सी के करीब पहुंच रहे हैं.  अगर अडानी की नेटवर्थ में यह तेजी कुछ समय तक जारी रही तो गौतम अडानी एक बार फिर एलोन मस्क ( So Gautam Adani is Elon Musk once again ) को पीछे छोड़कर दुनिया के दूसरे सबसे अमीर शख्स बन जाएंगे. Gautam Adani

सफलता का कोई शॉर्टकट नहीं होता है. इरादे और मेहनत पर भरोसा करो और सब कुछ ऊपर वालों पर छोड़ दो, यही सूत्र है. मुझ पर मेरे परिवार, सीनियर्स और भगवान की कृपा है. ये बातें एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन गौतम अडानी ने इंडिया टीवी के शो ‘आप की अदालत’ में रजत शर्मा को एक इंटरव्यू ( An interview with Rajat Sharma ) देते हुए कहीं. उन्होंने कहा कि यह संयोग ही है कि उन्होंने बिना ग्रेजुएशन के अपना बिजनेस सफर शुरू किया और फिर कड़ी मेहनत से आगे बढ़े।  एक सवाल के जवाब में अदाणी ( An answer to a question is ignorant ) ने कहा कि मैं आंकड़ों के चक्कर में नहीं पड़ता. मैं चाहता हूं कि देश आगे बढ़े. मेरा मानना ​​है कि अगले 20 साल में देश की तरक्की को कोई नहीं रोक सकता, वह दिन दुगनी रात चौगुनी मेहनत किए थे जिसकी नतीजा मिला है  दुनिया के सबसे टॉप अमीरों में से एक हैं. Gautam Adani

 तीसरे सबसे अमीर अरबपति

गौतम अडानी दुनिया के तीसरे सबसे अमीर अरबपति हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स ( Bloomberg Billionaires Index ) के मुताबिक, गौतम अडानी की कुल संपत्ति 117 अरब डॉलर है. अडानी की संपत्ति एक दिन पहले से 1.55 अरब डॉलर घट गई. वहीं, अडानी की संपत्ति में साल दर साल आधार पर 3.25 अरब डॉलर की कमी आई है.

अडानी से 2 अरबपति आगे

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स ( Bloomberg Billionaires Index ) में अमेरिका के एलोन मस्क और फ्रांसीसी अरबपति बर्नार्ड अरनॉल्ट ( French billionaire Bernard Arnault ) गौतम अडानी से ऊपर हैं. एलोन मस्क की कीमत 126 बिलियन डॉलर है और अरनॉल्ट की कीमत 175 बिलियन डॉलर ( Arnault is worth $175 billion ) है.

Gautam Adani: उद्योगपति गौतम अडानी ने बताया कमाई का असली फार्मूला, जानिए पूरा सफर
photo by me

यह भी पढ़े — urfi javed: बेशर्म रंग पर उर्फी ने बेशर्मी की सारी हदें की पार, दिखाया सब कुछ

यह भी पढ़े — shanaya kapoor: शनाया करण कोठारी को छोड़ इस हैंडसम हंक के साथ बना ली हैं सम्बन्ध ऐसे उठा राज से पर्दा!

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular