Monday, April 15, 2024
HomeMadhya Pradeshfraud: बिटकॉइन में पैसा लगाने का दिया झांसा, कमाई का लालच देकर...

fraud: बिटकॉइन में पैसा लगाने का दिया झांसा, कमाई का लालच देकर दो बिल्डरों से 1करोड़ 63 लाख ठगे

- Advertisement -

fraud – बिटकॉइन(Bitcoin) में पैसा लगाने का झांसा देकर ग्वालियर के एक शख्स से 1 करोड़ 60 लाख रुपए की धोखाधड़ी(Fraud) का मामला सामने आया है।

धोखाधड़ी(Fraud) करने वाले मुम्बई के रहने वाले हैं। इन लोगों ने शख्स को 50 हजार रुपए रोज कमाई का लालच(Greed of earning) देकर फंसाया था। यूनिवर्सिटी(University) पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है।

- Advertisement -

fraud – मध्यप्रदेश के ग्वालियर में बिटकॉइन करेंसी (Bitcoin currency)में निवेश का झांसा देकर मुम्बई एक कंपनी ने 1 करोड़ , 63 लाख 30 हजार 750 रुपए की चपत लगा दी। घटना ग्वालियर के विश्वविद्यालय(University) थाना क्षेत्र के सिटी सेंटर का है। ठगी का पता उस समय चला जब पीड़ित युवक ने अपने पैसे विड्राल करना चाहे तो नहीं हुए। कई बार कस्टमर केयर (Customer care) व डायरेक्टर से बात करने के बाद भी रुपए नहीं मिले तो पीड़ित ने मामले की शिकायत एसएसपी अमित सांघी से की। 

fraud – बता दें कि शिकायत मिलने पर वरिष्ठ कप्तान ने मामले की जांच व कार्रवाई के लिए क्राइम ब्रांच को निर्देशित किया। जांच के बाद क्राइम ब्रांच ने मामला दर्ज कर लिया है। क्राइम ब्रांच के एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि बिटकॉइन में निवेश के नाम पर युवक अजय टंडन निवासी सिटी सेंटर से मुंबई की एक कंपनी के डायरेक्टर ने एक करोड़ 63 लाख रुपये से ज्यादा की धोखाधड़ी की है।

जिस कंपनी के डायरेक्टर ने युवक से ठगी की है वह पूर्व में भी एक ठगी के मामले में पकड़ा जा चुका है। इसके बाद उसने एक नई आईडी बनाकर युवक को झांसा देकर ठगा है। पीड़ित की शिकायत पर धोखाधड़ी करने वाले कंपनी के डायरेक्टर के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है जांच की जा रही है।

also read – Jabalpur lokayukt raid: SDOP का रिश्वतखोर रीडर 30000 की रिश्वत लेते गिरफ्तार,पकड़ाया तो पसीना पसीना हो गया

fraud: बिटकॉइन में पैसा लगाने का दिया झांसा, कमाई का लालच देकर दो बिल्डरों से 1करोड़ 63 लाख ठगे
photo by google

also read – bribe taker punished : तत्कालीन SDOP को 3 साल का कारावास, 5 हजार घूस लेते पकड़ा था लोकायुक्त 

fraud: बिटकॉइन में पैसा लगाने का दिया झांसा, कमाई का लालच देकर दो बिल्डरों से 1करोड़ 63 लाख ठगे
photo by google

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular