Friday, March 29, 2024
HomeMadhya PradeshVindhyaSingrauli news: रेत का अवैध परिवहन करते रैला गांव से चार ट्रैक्टर...

Singrauli news: रेत का अवैध परिवहन करते रैला गांव से चार ट्रैक्टर जप्त,खनिज एवं बंधौरा चौकी पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

- Advertisement -
- Advertisement -

Singrauli news: सिंगरौली 27 दिसम्बर।जिले में अवैध खनिजों के उत्खनन व परिवहन के खिलाफ कलेक्टर अरूण कुमार परमार एवं पुलिस अधीक्षक वीरेन्द्र सिंह के निर्देश पर चलाये गये विशेष अभियान के तहत खनिज अधिकारी एके राय के मार्गर्शन में आज मंगलवार को खनिज अमला एवं बंधौरा चौकी पुलिस की संयुक्त टीम ने रैला में दबिश देते हुए रेत का अवैध परिवहन कर रहे चार टै्रक्टरों को जप्त कर कार्रवाई किया है।


मिली जानकारी के अनुसार कलेक्टर अरुण कुमार परमार एवं पुलिस अधीक्षक के निर्देशन एवं खनिज अधिकारी एके राय के मार्गदर्शन मे खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन, भण्डारण की मिल रही सूचना को संज्ञान में लेते हुए खनिज विभाग ने आज ग्राम पंचायत रैला में भ्रमण करते हुए अवैध रेत खनिज का परिवहन करते चार ट्रैक्टर को जप्त किया। जिसमें दो स्वराज कंपनी के ट्रैक्टर और दो महिंद्रा कंपनी के ट्रैक्टर संलिप्त थे। जप्त किये हुए ट्रैक्टर बिना नंबर के अवैध कारोबार को अंजाम दे रहे थे। Singrauli news

खनिज रेत के सम्बंध में किसी प्रकार के वैध अभिवहन पास नही थें। चारो ट्रैक्टर ट्रॉली एवं ट्रैक्टर मालिकों के विरुद्ध मध्यप्रदेश खनिज अवैध खनन, परिवहन तथा भंडारण के निवारण नियम 2022 के तहत प्रकरण तैयार किया जाकर प्रभावी दंडात्मक कार्रवाई के लिए कलेक्टर के समक्ष प्रस्तुत किया जायेगा। उपरोक्त कार्रवाई में जिला खनिज अधिकारी एके राय के नेतृत्व में निरीक्षक कपिलमुनि शुक्ला, सर्वेयर मुनेन्द्र सिंह एवं खनिज स्टाफ की भूमिका सराहनीय रही।Singrauli news

अस्सी मीटर हाइट सीएचपी कन्वेयर बेल्ट से गिरा श्रमिक,हुई दर्दनाक मौत

Singrauli news: गुस्साये श्रमिकों ने काम बंद कर किया प्रदर्शन, स्टार ओएण्डएम कंपनी के खिलाफ जमकर की नारेबाजी,एनसीएल परियोजना खडिय़ा का मामला


सिंगरौली 27 दिसम्बर। शक्तिनगर थाना क्षेत्र के एनसीएल परियोजना खडिय़ा खदान में सीएचपी कन्वेयर बेल्ट से गिरने पर मजदूर जितेंद्र नारंग उम्र 45 वर्ष की दर्दनाक मौत हो गयी। जिसको लेकर आज श्रमिकों ने धरना देते हुए काम बंद किया। इस दौरान स्टोर ओएण्डएम कंपनी के प्रबंधन पर मामले में लीपापोती करने का भी आरोप लगाया गया है.Singrauli news


प्राप्त जानकारी अनुसार कल देर रात लगभग 1रू00 बजे कन्वेयर पॉइंट ऑपरेटर की 80 मीटर की ऊंचाई से गिरने से मौके पर मौत हो गई। मृतक जितेंद्र नारंग उम्र 45 वर्ष निवासी जयंत सिंगरौली का निवासी बताया जा रहा है। मृतक जितेंद्र नारंग को घटना के बाद आनन-फानन में नेहरू चिकित्सालय ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। साथ ही मजदूर की मौत के बाद आक्रोशित मजदूर उचित मुआवजे की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं। बताया जा रहा है कि मृतक मजदूर को छुट्टी के बावजूद भी दबाव देकर कार्य कराए जा रहा था। Singrauli news

सूत्रों की माने तो स्टार ओएंडएम कंपनी अधिकारी राहुल सिंह की दबंगई की चर्चा खदान क्षेत्र में जोरों पर रहती है। घटना सोनभद्र जिले के शक्तिनगर थाना क्षेत्र के एनसीएल खडिय़ा खदान क्षेत्र की है। खदान सुरक्षा नियमों को ताक पर रखकर कब तक संविदा मजदूरों की जान से होगा खिलवाड़, जिम्मेदार मौन, ठेकेदार मस्त, श्रमिक त्रस्त, एनसीएल खडिय़ा प्रबंधन पस्त होने का आरोप लगाया गया है। सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार धरना दे रहे मृतक मजदूर के साथी मजदूरों ने बताया कि जितेंद्र नारंग अपनी ड्यूटी पूरी करने के बाद रेस्ट होने के कारण घर पर था, लेकिन अधिकारियों ने रेस्ट के दिन भी दबाव देकर बुलाकर कन्वेयर बेल्ट पॉइंट पर ड्यूटी करने को कहा। जिसके बाद बीती रात को लगभग 12.55 पर ड्यूटी की जगह उचित लाइट व्यवस्था ना होने के कारण मजदूर लगभग 80 मीटर ऊंचे कन्वेयर बेल्ट से नीचे गिर पड़ा और उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आनन-फानन में मजदूर को नेहरू चिकित्सालय ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने देखते ही बताया कि मजदूर की काफी पहले ही मौत हो चुकी है.Singrauli news

गुस्साये श्रमिकों ने किया प्रदर्शन
मजदूर की मौत से गुस्साए मजदूरों ने खडिय़ा खदान क्षेत्र में सीएचपीके बाहर धरना प्रदर्शन करते हुए उचित मुआवजे के साथ लापरवाही करने वाले अधिकारियों पर जांच की मांग की। सूत्रों की माने तो स्टार ओएंडएम कंपनी के अधिकारी के तौर पर खडिय़ा खदान क्षेत्र सीएसपी का कार्य देख रहे राहुल सिंह नामक व्यक्ति का व्यवहार संविदा मजदूरों के साथ दबंगई भरा होता था। कोई मजदूर जब कभी प्रबंधन से कार्यस्थल पर सुरक्षा मानकों की अनदेखी का सवाल उठाने की हिमाकत करता था तो उक्त अधिकारी द्वारा नौकरी से बाहर निकालने की धमकी देते हुए सब कुछ मैनेज करने की बात कही जाती थी.Singrauli news

- Advertisement -
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular