Former legislator The murder of the brother-in-law of the former MLA, the eyes of such a bullet came out
Former legislator : झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले से बड़ी खबर आ रही है यहां अज्ञात लोगों ने पूर्व विधायक अरविंद सिंह के साले कन्हैया प्रसाद सिंह को गोली मारकर हत्या कर दी अपराधियों ने इतनी ताबड़तोड़ गोलियां बरसाई की मृतक की आंख बाहर निकल आई. Former legislator
यह भी देखियें –Urfi Javed 10 मिनट में बोरी से बनी स्टाइलिश ड्रेस पहनी , यूजर्स बोले – प्राइवेट पार्ट दिख रहा

रांची – झारखंड के सरायकेला खरसावां जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है यहां आदित्यपुर में इचागढ़ के पूर्व विधायक आर्यन सिंह के साले कन्हैया प्रसाद सिंह की बुधवार की देर रात 3 लोगों ने गोली मारकर हत्या कर दी अपराधियों ने उन पर चापड़ से भी हमला किया. घटना के बाद उन्हें जमशेदपुर के टाटा मैन हॉस्पिटल इलाज के लिए ले जाया गया लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. Former legislator
मिली जानकारी के अनुसार कन्हैया सिंह आदित्यपुर के हरिओम नगर के गली नंबर 5 मैं निवासरत थे वे ट्रांसपोर्टर के अलावा कई कंपनियों में मजदूरों की सप्लाई करते थे अपराधियों ने कन्हैया सिंह के सिर में ऐसी गोली मारी कि उनकी एक आंख बाहर आ गई उनके शरीर के कई हिस्सों पर चौपड़ से हमला किया गया घटना को अंजाम देने के बाद अपराधी पैदल ही मौके से फरार हो गए घटना की जानकारी पुलिस को लगी तो मौके पर एसपी आनंद प्रकाश पहुंचे और अपराधियों को जल्द पकड़ने का दावा किया है. Former legislator
यह भी पढ़े – Periods का दर्द समझ रही थी छात्रा, टॉयलेट गई तो हो गई डिलीवरी, इस घटना से सब हैरान

मिली जानकारी के अनुसार कन्हैया सिंह रात करीब 10:00 बजे जमशेदपुर बार एसोसिएशन के महासचिव अनिल तिवारी के श्राद्ध कर्म कांड में शामिल होकर लौटे थे कन्हैया सिंह का निजी सुरक्षा गार्ड मृत्युंजय सिंह ने बताया कि वह साथ में था लेकिन घर पहुंचने के बाद वह अपने फ्लैट की तरफ चला गया लेकिन कुछ देर बाद ही गोली चलने की आवाज सुन वह कन्हैया लाल सिंह के फ्लाइट की तरफ भागा तब उसे तीन बदमाश भागते दिखे इस दौरान वह जब फ्लैट के पास पहुंचा तो कन्हैया सिंह लहूलुहान इस स्थिति में मिले. Former legislator
पहले से इंतजार में बैठे थे अपराधी
सुरक्षा गार्ड ने बताया कि तीनों अपराधी पहले से ही छत पर घात लगाए बैठे हुए थे ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पूरी प्लानिंग अपराधियों ने पहले कर ली थी और जैसे ही कन्हैया सिंह अपने फ्लैट का डोर बेल बजाया वैसे ही नकाबपोश अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया इस बीच एक अपराधी ने उन पर गोली चला दी जबकि दो अपराधियों ने उन पर चौपड़ से कई हमले किए. Former legislator
इधर पुलिस अपराधियों की धरपकड़ के लिए घटना स्थल पर के नजदीक लगे सीसीटीवी फुटेज के जरिए अपराधियों तक पहुंचने का प्रयास कर रही है पुलिस का दावा है. कि आपसी रंजिश और बिजनेस में कंपटीशन को लेकर कन्हैया सिंह की हत्या की संभावना लग रही है हालांकि खबर लिखे जाने तक पुलिस अपराधियों तक नहीं पहुंच पाई थी. Former legislator
यह भी पढ़े –Boobs को लेकर हर लड़की के मन में आते हैं ये 5 ख्याल, जान कर यकीन करना होगा मुश्किल
